- Home
- छत्तीसगढ़
-
सुकमा. नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पांच महिला नक्सली समेत 20 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। सुकमा जिले के पुलिस ने बताया कि पांच महिला नक्सली समेत 20 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने समर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि समर्पण करने वाले ज्यादातर नक्सली मिलिशिया सदस्य हैं तथा जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ जिले में कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।
- -सभी बुजुर्गों को वस्त्र वितरित करने के साथ ही उनका आशीर्वाद लियारायपुर। रायपुर के माना कैम्प स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में आज डॉ. विराट दुबे ने अपना 24 वां जन्मदिन मनाया।डॉ. दुबे ने वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों को वस्त्र वितरित करने के साथ ही स्वल्पाहार कराया और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने वृद्धाश्रम में चावल , गेंहू , तेल , शक्कर , चायपत्ती , मसाले और अन्य अनाज भी प्रदान किया। कुलदीप निगम वृद्धाश्रम परिवार ने डॉ. विराट दुबे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाकी। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष, समाजसेवी और पत्रकार राजेन्द्र निगम , प्रीति निगम , पारूल चक्रवर्ती , लीला यादव एवं वृद्धाश्रम के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
- दुर्ग / कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा में प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उद्बोधन का जीवंत प्रसारण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा थे। अध्यक्ष डॉ. संजय शाक्य, निदेशक विस्तार शिक्षा, दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग एवं विशिष्ट अतिथि श्री सोलंकी, उपसंचालक कृषि खैरागढ़ थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य कृषिगत कार्याें में आत्मनिर्भरता एवं कृषकों में समृद्धि लाना है। इसके लिए केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन देश के विभिन्न राज्यों के कोने-कोने में चलाए जा रहे है। विकसित भारत का रोड मैप तैयार करने के लिए यह मोदी की गारंटी गाड़ी है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अनेकों को फायदा पहुंच रहा है। उन्होंने एक लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने एवं नमो ड्रोन दीदीयों को ड्रोन के माध्यम से उर्वरक एवं दवाई छिड़कने, देखरेख के साथ खेती की आधुनिक तकनीकी से जोड़कर कृषि कार्याें को संचालित कराने का लक्ष्य दिया। उन्होेंने सभी नागरिकों को नमो एप में विकसित भारत एम्बेसेडर के रूप में स्वयं को पंजीकृत कर साथ ही अन्य लोगों को जोड़कर स्वस्थ भारत (फिट इंडिया) अभियान चलाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम के प्रांरभ में भारतीय कृषि बीमा एवं एच.डी.एफ.सी. एग्रो कंपनी के अधिकारियों द्वारा फसल बीमा योजना संबंधी जानकारी किसानों को दी गई। इस कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी, के.वी.के के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विकास खुणे, विशेषज्ञ डॉ. उमेश कुमार पटेल, डॉ. रोशन लाल साहू साथ ही दुर्ग एवं धमधा ब्लाक से आये 86 कृषक सम्मलित हुए। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस.के. थापक विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा किया गया।
- दुर्ग / जिला आबकारी विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 8 दिसम्बर 2023 को जांच के दौरान जिले के मुख्य मार्गों एवं जिले से लगे हुए जिलों/राज्यों से लगी सड़कों एवं मार्गों के आस-पास अव्यवस्थित होटल-ढाबों में शराब के अवैध संग्रहण एवं अवैध विक्रय की जांच की कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार जांच में गब्बर ढाबा, अल लजीज ढाबा, अमन ढाबा, अपना ढाबा, अर्जुन दा ढाबा, क्रॉस रोड होटल, मिश्रा ढाबा, छत्तीसगढ़ ढाबा एवं अन्य होटल ढाबों की सघन जांच की कार्यवाही की गई। सभी होटल ढाबा मालिकों को होटल ढाबा परिसर में मदिरा पान नहीं करवाये जाने तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्तता ना होने संबंधी सख्त निर्देश दिए गए। विशेष चेकिंग अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक अग्रवाल, श्री पंकज कुजुर, आबकारी उप निरीक्षक श्री हरिश पटेल, मुख्य आरक्ष श्री संतोष दुबे, श्री भोजराम रत्नाकर, श्री फागू राम टण्डन, आरक्षक लोकनाथ इंदौरिया, अशोक वर्मा एवं वाहन चालक दीपक राजू, प्रकाश राव का सहयोग रहा।
- बिलासपुर | रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है –1, गाड़ी संख्या 22894/22893 हावड़ा-साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा हावड़ा से 14 दिसम्बर 2023 को तथा साईनगर शिर्डी से 16 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी ।2, गाड़ी संख्या 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा हावड़ा से 14 दिसम्बर 2023 को तथा पुणे से 16 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी ।3, गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा हावड़ा से 12 व 15 दिसम्बर 2023 को तथा सीएसएमटी से 14 व 17 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी ।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के संरक्षक न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा और अकादमी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री संजय के. अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी में आज एक प्रभावशाली कार्यशाला का आयोजन किया।इस कार्यशाला में न्यायिक अधिकारियों के बीच तनाव की चुनौतियों का समाधान करने और स्वयं के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए मूल्यवान उपायो के संबध में चर्चा की गई। तनाव प्रबंधन की इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को उनके मानसिक व भावनात्मक कल्याण के प्रति सजग करना था।छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी में आयोजित इस कार्यशाला में मुम्बई के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक श्री हरीश शेट्टी मुख्य वक्ता थे। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्य के व्यापक अनुभव के आधार पर तनाव से छुटकारा पाने एवं दिन प्रतिदिन जीवन में आने वाली कठिनाईयों से निपटने हेतु व्यावहारिक रणनीतियाँ बताई ।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायिक सेवा के सदस्यों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई। श्री शेट्टी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियो को स्वतंत्र रूप से उनके विचार व्यक्त करने की सुविधा प्रदान की, जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने अनुभव तो साझा किये ही, दिन प्रतिदिन के कार्य से उत्पन्न होने वाले तनाव के संबध में श्री शेट्टी से खुल कर चर्चा की, प्रत्येक समस्या का समाधान मनोचिकित्सक श्री शेट्टी द्वारा किया गया ।इस कार्यशाला में श्री हरीश शेट्टी द्वारा साझा की गई जानकारी न केवल ज्ञान वर्धक थी बल्कि कानूनी पेशे से जुडे लोगों के सामने आने वाली अनोखी चुनौतियों के अनुरूप भी थी।
- - प्रधानमंत्री ने जनता से सीधे किया संवाद- सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना- कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जनप्रतिनिधि एवं किसान हुए शामिलराजनांदगांव ।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान अंतर्गत जनता से सीधे संवाद कर उनसे केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रतिक्रिया ली। इस दौरान सांसद श्री संतोष पाण्डेय, श्री भरत वर्मा, कलेक्टर श्री डोमन सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी राजनांदगांव से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में हजारों लोग सहभागी बन रहे हैं और व्यापक पैमाने पर मोदी सरकार की गारंटी की गाड़ी पहुंच चुकी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के माध्यम से जनसामान्य को लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के शत-प्रतिशत पहुंच के लिए वाहन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों तक शासन के योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सरकार गरीब एवं वंचित लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए लगातार कार्य कर रही है। विशेषकर गरीब एवं जरूरतमंद, युवा, महिला एवं किसान को सशक्त करना है और उनके सपनों को पूरा करना है। देश के किसानों की आय बढ़ाना है और उन्हें आधुनिक कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ गरीब एवं वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। गांव-गांव के स्वसहायता समूह की महिलाएं सशक्त बन रही हैं। हमें विकसित भारत का सपना पूरा करना है।सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान प्रगतिशील कृषक, व्यावसायी एवं जनसामान्य के लिए है, जिसमें वाहन के माध्यम से शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वाहन में प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड, स्वाईल हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे और उन्हें जानकारी दी जाएगी। एक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें रक्त जांच, ब्लड प्रेशर जांच एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अच्छा रहने से समृद्धि एवं खुशहाली आती है। उन्होंने सभी के सुख-शांति की कामना करते हुए देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए आव्हान किया। कार्यक्रम के अंत में कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्रीमती गुंजन झा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैण्डअप इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना, अटल मिशन (अमृत योजना), उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना, खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन योजना तथा अन्य महत्वपूर्ण योजना के जनसामान्य तक शत-प्रतिशत पहुंच के लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता लाने एवं हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कार्य किया जा रहा है।
- -अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में हुआ विमोचन, पुरोहित की इस उपलब्धि के लिए सतत बधाइयाँ मिलने का सिलसिला जारीबागबाहरा। नगर के युवा लेखक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व महासमुंद जिला संयोजक ऐश्वर्य पुरोहित द्वारा लिखित पुस्तक 'स्वाधीनता के स्वर' का विमोचन 8 दिसंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। छात्र कल्याण न्यस द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के विमोचन से नगर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। पुस्तक का विमोचन केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने शुक्रवार को अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्गाटन सत्र में किया।प्रदेश के सुविख्यात पत्रकार स्व. देवकृष्ण पुरोहित के सुपौत्र ऐश्वर्य पुरोहित (आत्मज : अनिल पुरोहित-ऊर्मिला पुरोहित) बचपन से ही मेधावी और अध्ययनशील प्रवृत्ति के हैं। इससे पहले उनकी एक पुस्तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रकाशित हो चुकी है। पुस्तक के विमोचन के बाद श्री ऐश्वर्य पुरोहित ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के 'विद्यार्थी सदन' में शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं विद्यार्थी हितों को दृष्टिगत रखते हुए छात्र कल्याण न्यास संचालित किया जा रहा है। यह न्यास विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उत्थान की दिशा में सतत कार्यशील रहने वाला एवं विद्यार्थियों को रचनात्मक रूप से राष्ट्रीय कार्यों में प्रवृत्त कराने वाला एक प्रदेशव्यापी संगठन है। विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चरित्र का विकास करना एवं उनकी ऊर्जा को रचनात्मक गतिविधियों में लगाने वाले प्रत्येक प्रयास को प्रोत्साहित करना न्यास के प्रधान उद्देश्य हैं। न्यास प्रदेश में शिक्षा, सामाजिक सद्भाव, अर्थव्यवस्था, प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन जैसे राष्ट्रीय महत्व के प्रत्येक क्षेत्र में वैचारिक आन्दोलनों के माध्यम से सतत विकास हेतु सकारात्मक वातावरण के निर्माण के उद्देश्य से वर्षभर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय रहता है। इनके अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए न्यास द्वारा पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के प्रयासों के अन्तर्गत उन्हें आर्थिक और शैक्षणिक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।श्री पुरोहित ने बताया कि साहित्य-साधकों ने भी भारतीय राष्ट्र का महान स्वाधीनता संग्राम उसी तरह लड़ा था, जिस तरह देश के लिए प्राणों का दान करने वालों के हौतात्म्य ने लड़ा था। क्रान्ति के साथ-साथ अहिंसा और सत्याग्रह के नूतन प्रयोगों को आमजन तक पहुँचाकर स्वाधीनता के स्वर को लोकस्वर बनाने वाली ऐसी ही कुछ प्रमुख साहित्यिक कृतियों से पाठक, विशेषकर इस देश का यौवन, परिचित हो सकें और उनमें साहित्य के इन मानबिन्दुओं को पढ़ने की अभिलाषा जाग सके, यही इस पुस्तक का प्रयोजन है। पुस्तक 'स्वाधीनता के स्वर' में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, भारतेंदु, सुब्रमण्यम भारती, वीर सावरकर, मैथिलीशरण गुप्त, माखनलाल चतुर्वेदी, रामधारी सिंह 'दिनकर', रवीन्द्रनाथ टैगोर और प्रेमचंद की साहित्यिक कृतियों पर प्रकाश डाला गया है, जिनसे स्वीधनता संग्राम में आम जनमानस स्वस्फूर्त जुड़ने के लिए प्रेरित हुआ था। श्री पुरोहित की इस उपलब्धि के लिए सतत बधाइयाँ मिलने का सिलसिला जारी है।
-
भिलाईनगर।कोहका के न्यू आर्य नगर,शुभम,शिव, छत्तीसगढ़ कालोनी क्षेत्र के 12 स्थानो पर किये गये अवैध प्लाटिंग के बाऊंड्रीवाल को ध्वस्त करते हुए भूमि को समतल कर पूर्व स्वरूप प्रदान किया गया।
जिला प्रशासन के मौजूदगी मे आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम के तोडफोड दस्ता ने शनिवार सुबह 8 बजे सिरसा रोड मोड पर कोहका मे एस.डी.एम.मुकेश रावटे, तहसीलदार गुरूदत्त पंचभाई आर.आई.पटवारी तथा पुलिस बल के साथ पहुंच कर एम.जे.स्कुल के पीछे प्रिकास्ट से धेर कर किये गये अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर अस्थायी मार्ग के मुरूम को जप्त किया गया । टीम शुभम कालोनी, शिव कालोनी तथा छत्तीसगढ़ कालोनी के नाम से विकसित क्षेत्र के कुल 12 खसरो पर किये गये अवैध प्लाटिंग के बाऊंड्रीवाल को जसीबी से ढहा कर भूमि मे बनाए रोड रास्ते को हटा कर भूमि को समतल किया गया। छः घंटे लगातार चली कार्रवाई के दौरान
कोई भी भूमि स्वामी मौके पर नही पहुँचे। कोहका हल्का के पटवारी के.डी.साहू ने बताया कि खसरा नम्बर 12,22,28,29,66,716,724,730 सहित कुल 12 खसरो पर किये गये अवैध कब्जे को बेदखल किया गया है।
कार्रवाई के दौरान निगम के सहायक राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी, बालकृष्ण नायडू,अनिल मिश्रा, सुनील नेमाडे, जगमोहन वर्मा,अर्पित बंजारे,तोडफोड दस्ता के कर्मचारी उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर । भिलाई निगम क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा आएगी जिसमें सरकार की सभी तरह की योजनाओं को जानकारी दी जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए यात्रा भिलाई में दिसंबर माह में पहुंचेगी जो लगभग 13 दिनों तक क्रमशः अलग अलग वार्डों में पहुंचेगी। यात्रा को लेकर तैयारी के संबंध में निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए।अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लगभग 13 दिनों के लिए भिलाई पहुंचेगी जिसकी तैयारी को लेकर बैठक में जोन आयुक्त, अभियंता व अधिकारियों को कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी सौंपी गई। केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही यात्रा में सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा इस दौरान निगम तथा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का स्टाॅफ उपस्थित रहेंगे जो योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को आवेदन भी लेंगे। निगम क्षेत्र में कुल 26 केम्प लगाकर यात्रा को पहुंचाई जाएगी, केम्प 2 पालियों में आयोजित होगा। केम्प का स्थल, समय अधिकारियों कर्मचारियों की डयूटी का रोस्टर भी शीघ्र ही जारी किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो और योजना का लाभ ले सके इसके लिए निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में मुनादी भी कराई जाएगी।बैठक में जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियंता, उप अभियंता, पीआईयू, मिशन मैनेजर उपस्थित रहे।
- -विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से किया संवाद-बालोद जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र में वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजनबालोद । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम सभी के समवेत प्रयास से ही भारत विकसित बनेगा। हम सभी को पूरी निष्ठा और बेहतर प्रयासों से ही भारत को विकसित बनाना है। मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं का पूर्ण लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जिससे लोगों को कम समय में ही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, मुद्रा योजना ने लोगों के जीवन में बदलाव लाया है, इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है। स्वसहायता समूह से जुड़कर महिलाएॅ नये रोजगार सृजित कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रहीं हैं। युवा वर्ग कौशल उन्नयन कर स्वरोजगार के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने नमो ड्रोन दीदी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना आगामी समय में कृषि व महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। ड्रोन के माध्यम से उन्नत कृषि व आधुनिकीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा तथा ड्रोन के संचालन से महिलाएं स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त करेंगी। इस दौरान उन्होंने फिट इंडिया मुवमेंट के संबंध में भी चर्चा की और सभी वर्ग के लोगो को फिट रहने प्रोत्साहित किया।उक्त वर्चुअल कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से देशभर से लोग जुड़े रहे। बालोद जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र अरौद में उक्त वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास, जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू, गणमान्य नागरिक श्री कृष्णकांत पवार, श्री राकेश यादव, श्री पवन साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र अरौद के वैज्ञानिकों द्वारा उपस्थित किसानों को उन्नत कृषि व जैविक खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जाॅच कर दवाईयां प्रदान की गई।
- रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देषानुसार ठंड को देखते हुए नगर निगम के सभी जोनो के जोन कमिष्नरों को आमजनों को ठंड से राहत दिलवाने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में शीतलहर काल के दौरान व्यवस्थित रूप से अलाव प्रतिदिन नियमित जलाने के निर्देष दिये गये है।आयुक्त के निर्देषानुसार विभिन्न जोनों की टीमों ने राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ठंड को देखते हुए आमजनों की सुविधा हेतु अलाव जलाने की व्यवस्था दी है। जोन 1 क्षेत्र के खमतराई,जोन 8 के गोगांव सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। निर्देषानुसार सभी जोनो के विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर आमजनों की सुविधा हेतु ठंड को देखते हुए निरन्तर अलाव जलाने की व्यवस्था दी जा रही है।
- -5 कंडम वाहन और ठेला जप्त कर 14 हजार का अर्थदण्ड भी वसूलेभिलाईनगर । जीई रोड से लगे सर्विस रोड के किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध बेदखली अभियान चलाया जा रहा है ताकि सर्विस रोड पर वाहनों के आवागमन में कोई बाधा न हो। सर्विस रोड किनारे बेदखली अभियान में आज निगम की टीम ने 5 कंडम वाहन, 6 नग ठेला को जप्त करते हुए सड़क पर सामान फैलाकर व्यवसाय करने वालों से 14 हजार का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही किए। निगम की टीम को आते देख पुराने गाड़ियों का विक्रय करने वाले व्यवसायियों ने पुरोन गाड़ियों को भीतर कर दुकान ही बंद कर दिए। अभियान के प्रथम चरण में 58200 रूपए अर्थदंड की वसूली की गई थी।निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम द्वारा जीई रोड से लगे सर्विस रोड पर अवैध कब्जे करने वालों को बेदखल किया जा रहा है, जहां कहीं भी अव्यस्थित तरीके से लगे होर्डिंग्स, साईनबोर्ड, ठेले खोमचे को हटाया जा रहा है ताकि सर्विस रोड पर चलने वाले वाहनों को परेशानी न हो वाहनों का सुगमता से आवागमन हो सके। दूसरे चरण की बेदखली अभियान चंद्रा मौर्या से शुरू होकर पाॅवर हाउस चौक तक चलाया गया। सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू ने बताया कि मोटर मैकेनिक का व्यवसाय करने वाले कंडम वाहन को रख देते है ऐसे 5 कंडम वाहन को जप्त किया गया, वहीं चैहान प्लाजा के पास पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले 6 नग ठेला को भी जप्त किया गया। सर्विस रोड के किनारे पुरानी गाड़ियों के विक्रेताओं को कार्यवाही के पूर्व ही प्रदर्शन के लिए रखने वाले वाहन को व्यस्थित करने कहा गया था, लेकिन उन्होंने निगम की टीम पहुंचने के पूर्व ही सभी गाड़ियों को भीतर दुकान ही बंद कर दिए थे।कार्यवाही के दौरान पावर हाउस चौक पर भी ठेले पर व्यवसाय करने वाले सभी विक्रेता भाग गए थाना के सामने सर्विस किनारे फिर से ठेला लगाकर वाहनों के आवागमन को प्रभावित न करे इसलिए सड़क किनारे जेसीबी से गडढा खोदा गया है। कार्यवाही में जगदीश तिवारी, अनिल मिश्रा, अंजनी सिंह, मदन तिवारी, अरूण सिंह, सुनील निमाड़े, वीरेन्द्र बंजारे, केशव सोनारे, राहुल सिंह, दिनेश, हरि ताम्रकार, कृष्ण कुमार, मोहनलाल, रोहित यादव, मनहरण साहू तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे।
- -आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ किया मार्केट का भ्रमणभिलाईनगर। निगम भिलाई क्षेत्र के सर्कुलर मार्केट, सब्जी मण्डी, पावर हाउस में सड़क एवं नाली का संधारण, ट्राॅफिक नियंत्रित करने पार्किंग एवं शौचालय का निर्माण किया जाएगा। भिलाई शहर के इस बड़े मार्केट में मूलभूत सुविधा की व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा वाहन आवागमन को दुरूस्त करने आयुक्त ने सम्पूर्ण मार्केट क्षेत्र का भ्रमण कर मार्केट की समस्या से अवगत हुए।आयुक्त रोहित व्यास सुबह पावर हाउस के सर्कुलर मार्केट पहुॅचे और व्यापारी संघ के पदाधिकारी तथा अधिकारियों के साथ सीएसपी कार्यालय नंदनी रोड से सब्जी मण्डी को जाने वाले सड़क की चैड़ाई बढ़ाने, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने की व्यवस्था को देखा। आयुक्त सर्कुलर मार्केट का भ्रमण करते हुए मार्केट के बीच में बने प्रसाधन को देखने पहुॅचे व्यापारी संघ के पदाधिकारियो ने आयुक्त श्री व्यास को जानकारी देते हुए बताया की यह मार्केट भिलाई का पुराना एवं बड़ा मार्केट है, इसलिए पुराने शौचालय का संधारण आवश्यक है। जिस पर आयुक्त ने साथ चल रहे जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा को मार्केट के पुराने शौचालय को नवीन स्वरूप देने तत्काल प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि जर्जर प्रसाधन के स्थान पर नया प्रसाधन शौचालय का निर्माण किया जा सके। पावर हाउस जवाहर मार्केट मुख्य मार्ग तथा अनाज मण्डी से सब्जी मण्डी को जोड़ने वाले सड़क का संधारण तथा सी.सी.रोड बनाये जाने के निर्देश अभियंता को दिये। मार्केट के व्यापारियो ने मार्केट में नाली की सफाई तथा पेयजल हेतु नल कनेक्शन की मांग रखे जिस पर आयुक्त ने कहा की आप व्यापारीगण निगम का सहयोग करे, नाली के उपर स्लेब डालकर सभी दुकानदार नाली बंद कर दिये है, उसे आप खोल दिजिये निगम का सफाई अमला नियमित रूप से नाली की सफाई करेगा तथा बरसाती पानी सड़क पर नहीं आयेगा,उन्होने कहा कि पेयजल के लिए व्यापारी सार्वजनिक नल कनेक्शन हेतु स्थल चिन्हित कर दे जहां पर निगम द्वारा शीघ्र ही नल कनेक्शन दे दिया जाएगा। इसके अलावा मार्केट से लगे हुए वार्ड 36 श्याम नगर के स्कूल के पास खाली स्थान पर व्यापारियों एवं ग्राहकों के लिए पार्किंग सुविधा बनाए जाने की मांग पर आयुक्त ने ड्र्राइंग डिजाइन बनाने जोन 03 के अभियंता को निर्देशित किए। भ्रमण में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, वेशराम सिन्हा, उप अभियंता शंकरसुमन मेश्राम, एक्का, अर्पित बंजारे, पार्षद विनोद चेलक, अजय भसीन, विशाल छाबड़ा, सुनील मिश्रा, शंकर सचदेव, सौरभ सिंह, शिवराज शर्मा, चिन्ना राव, राजीव गुप्ता, प्रेम उपस्थित रहे।
- -महापौर परिषद की बैठक में मिली स्वीकृतिभिलाईनगर । निगम क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन किफायती आवास योजना तक पानी पहॅुचाने, पाईप लाईन बिछाने, नेहरू नगर के एक भीतरी सड़क का नाम महाराणा प्रताप मार्ग रखने तथा निगम क्षेत्र के उद्यानों के रखरखाव हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान किया गया।नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में आहुत किया गया। बैठक में 15वे वित्त आयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन किफायती आवास योजना (एएचपी) में पाईप लाईन कार्य हेतु न्यूनतम दरदाता से संविदा निष्पादन कर कार्यादेश किये जाने की अनुमति महापौर परिषद द्वारा प्रदान किया गया, ताकि शासकीय योजना में भवन आबंटित हितग्राहियों को शुद्व पेयजल प्राप्त हो सके। नेहरू नगर पश्चिम ब्लाक 45बी एवं 47ए वाली सड़क का नामकरण महाराणा प्रताप मार्ग किये जाने की अनुमति उसी प्रकार 15वे वित्त आयोग मद से लगभग 2.76 लाख रूपये की लागत से सी.एण्ड डी वेस्ट ट्रिटमेंट प्लांट लगाये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव में मेसर्स गुरू रामदास कन्सट्रक्शन नांदेड द्वारा दिये गये दर निविदा में प्राप्त दर अधिक होने के कारण दर नेगोशियेशन किये जाने की स्वीकृति प्रदान किया गया है साथ ही निगम क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं में रिक्त आवासीय, आवास सह व्यवसायिक तथा व्यवसायिक भूखण्डो का आनलाईन निविदा के 33 उच्चतम बोलीदाता को लोकहित में यह नियम केवल एक बार वर्तमान समय के लिए लागू किए जाने की शर्त पर अचल संपत्ति अंतरण नियम 1994 के निविदा के नियम/शर्तो की कंडिका 25 में आंशिक शिथीलीकरण करते हुए एन.आर.डी.ए. के लीज डीड के नियम शर्तो के आधार पर प्रब्याजी की शेष राशि पर 8.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लेकर 1 माह का समय दिये जाने की अनुशंसा कर प्रकरण सामान्य सभा में विचारार्थ रखे जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई है।बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, केशव चैबे, साकेत चंद्राकर, लालचंद वर्मा, मालती ठाकुर, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, रीता सिंह गेरा, मीरा बंजारे, चंद्रशेखर गंवई, मन्नान गफ्फार खान, नेहा साहू निगम सचिव शरद दुबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- -केवीके में 150 से ज्यादा किसानों और अन्य लोगों ने ऑनलाइन जुड़कर लिया हिस्साबिलासपुर /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू हुए। कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर से 150 से ज्यादा किसानों और अन्य लोगों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है। हमने जो योजनाएं बनाई हैं उसके मुताबिक हम लाभार्थियों को ढूंढते हैं और सामने से जाकर उन तक योजना का लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। लोगों को बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिला है, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ता है और जिन्दगी जीने की ताकत आती है। आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव लौट रहे हैं और यहां खेती कर लाखों में फायदा कमा रहे हैं।कृषि महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी मौजूद थे। सीईओ श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विकसित भारत संकल्प रथ के माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायतों के किसानों को दी जायेगी। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के कृषि क्षेत्र के उन्नत ज्ञान का लाभ जिले के किसानों को अनिवार्य रुप से लेना चाहिये । इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. आर. के. एस तिवारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जिले के उन्नत कृषक उपस्थित थे। इस अवसर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड व प्राकृतिक खेती की जानकारी किसानों को दी गयी।
-
रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 9 दिसंबर को कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी, धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिनास मिश्रा सहित कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान भाई बहनें उपस्थित थे।
-
बालोद। बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 197 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 43 हजार 719 किसानों द्वारा कुल 01 लाख 60 हजार 742 मेट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 352 करोड़ 84 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 01 लाख 55 हजार 768 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 77 हजार 547 मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 83 हजार 194 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 3243 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 13 हजार 393 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी।
-
बालोद। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौंडी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों (फ्रेश अभ्यार्थी/सेवा निवृत्त शिक्षकों) की नियुक्ति किया जाना है। जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के पदेन सचिव एवं सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पात्र अभ्यर्थी से 20 दिसम्बर 2023 को वाॅक इन इंटरव्यू हेतु आॅफलाईन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है। विज्ञापन का विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट एकलव्य डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन या जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।
-
बालोद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत रबी वर्ष 2023-24 में रबी फसलों के बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है। जिले के किसान अपने समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदायक भारतीय कृषि बीमा कंपनी, लोक सेवा केन्द्र एवं क्रॉप इंन्शोरेंस मोबाईल एप के माध्यम से भी अपने फसलों का बीमा करा सकते है। उप संचालक कृषि, श्री जी.एस.धुर्वे ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसान मुख्य फसल गेहूँ सिंचित, गेहूँ असिंचित, चना तथा राई-सरसों एवं अलसी फसल का बीमा करा सकते है। किसानों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जल प्लावन, कीटव्याधि, ओलावृष्टि, प्राकृतिक आपदाओं आदि से किसानों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए बीमा में शामिल किये जाने वाले किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत ऋणी एवं अऋणी किसान जो भू-धारक व बटाईदार शामिल हो सकते हैं। जो किसान अधिसूचित ग्राम व राजस्व निरीक्षक मंडल में अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थाओं से अल्पकालीन कृषि ऋण स्वीकृत, नवीनीकृत की गई हो, योजना में ऋणी कृषकों के लिए विकल्प चयन के आधार पर क्रियान्वित होगी। यदि ऋणी कृषक, जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते है उन्हें स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र भरकर बीमा करने की अंतिम तिथि के 07 दिवस पूर्व संबंधित वित्तीय संस्था को जमा करना होगा। विकल्प चयन न करने पर अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जाएगा। इसके अलावा ऐच्छिक आधार पर अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी गैर ऋणी किसान, जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हो वे बुआई प्रमाण पत्र क्षेत्रीय पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सत्यापित कराकर अन्य दस्तावेज खसरा, बी-1, पी-2. आधार कार्ड, नवीनतन बैंक पासबुक की कॉपी एवं किसान का वैध मोबाईल नंबर प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रति हेक्टेयर फसल के अनुसार बीमित राशि व कृषक प्रीमियम राशि निर्धारित की गई है। जिसमें गेहूँ सिंचित 35000 रूपये, गेहूँ असिंचित 23000 रूपये, चना 39000 रूपये, राई सरसों 23000 रूपये, अलसी 16000 रूपये प्रति हेक्टेयर बीमाधन होगा। प्रीमियम राशि गेहूँ सिंचित 525 रूपये, गेहूँ असिंचित 345 रूपये, चना 585 रूपये, राई-सरसों 345 रूपये, अलसी 240 रूपये निर्धारित है। बालोद जिले के लिए एचडीएफसी ईआरजीओ कंपनी अधिकृत है।
व्हाट्सएप के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन प्रेषित किया जा सकता है। 7304524888 इस नंबर को सेव कर एचआई (भ्प्) टाइप किजिये, निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। किसान का एप्लीकेशन नंबर या उसके बैंक एकाउंट नंबर से आवेदन प्रेषित कर सकते है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजन अन्तर्गत 72 घण्टे के भीतर घटित आपदा की सूचना देने हेतु बीमा कंपनी का टोल फ्री नंबर 1800-266-0700 एवं 14447 है।
- -
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर जिले में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के सुगम संचालन एवं समन्वय हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के सफल संचालन हेतु ग्रामीण क्षेत्रांे के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव तथा शहरी क्षेत्र (समस्त नगर पंचायत, नगर पालिका) के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
-
सभी हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के दिए निर्देश
बालोद। भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने तथा इन योजनाओें के प्रति आम लोगों की जागरूकता बढ़ाकर सभी हितग्राहियों को इसका लाभ सुनिश्चित कराने हेतु बालोद जिले में भी ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफल आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने 8 दिसम्बर को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष मंे संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियाँ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने बताया कि ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन के दौरान आम जनता को केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के अलावा सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने को प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास, जिला पंचायत की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय मरकाम सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिले के निर्धारित स्थानों पर प्रचार रथ का आगमन होगा। रथ के आगमन होने पर सर्वप्रथम रथ का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान आम लोगों को प्रधानमंत्री का संदेश भी सुनाया जाएगा। इसके अलावा दो मिनट की ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा जिले का कोई भी हितग्राही शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। आयोजन के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर उसका वितरण भी कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टी.बी. एवं सिकलसेल आदि बीमारियों का जाँच भी कराने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में उज्ज्वला योजना का कंैंप भी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदान करने हेतु फाॅर्म भराने के अलावा चयनित हितग्राहियों को गैस कनेक्शन भी प्रदान किया जाएगा। श्री शर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने अधीनस्थ मैदानी अमले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कराने के निर्देश भी दिए। आयोजन के दौरान उन्होंने संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, स्कूलों के प्रधान पाठकों के अलावा सहकारी समितियों के पूरे अमले की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु दीवाल लेखन कराने के भी निर्देश दिए हैं। -
बिलासपुर/संकल्प पत्र के अनुरूप काम करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दुओं की उन्हें जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अफसरों से संकल्प पत्र का अवलोकन कर इसके पालन के लिए जिला स्तरीय कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित प्रमुख योजनाओं से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि राज्य में नई सरकार जल्द गठित होने वाली है। जिला प्रशासन ने घोषणा के अनुरूप काम करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत प्रारंभिक जानकारी एवं आंकड़ों का संकलन अभी से कर लें। योजनाओं का पालन करने के लिए जरूरी बजट का प्रारंभिक आकलन भी कर लिया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि संकल्प पत्र का अच्छी तरह से अवलोकन कर लें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी दें।
-
बिलासपुर/खनिज अमला बिलासपुर द्वारा विगत 10 दिनों में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। मस्तूरी एवं चकरभाटा क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध मुरूम उत्खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड/समझौता राशि 2 लाख 92 हजार 620 जमा कराया गया है। इसके साथ ही मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर, बिलासपुर क्षेत्रों में सतत निरीक्षण कर अवैध खनिज परिवहन कर रहे कुल 8 वाहनों को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जप्त वाहनों में 02 वाहनों में मिट्टी (ईट), 03 वाहनों में चूनापत्थर (गिट्टी) तथा 03 वाहनों में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उक्त सभी वाहनों को थाना चकरभाटा, थाना हिर्री, थाना कोनी एवं खनिज जांच नाका लावर (मस्तूरी) में सुरक्षार्थ रखा गया है।
जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा। उक्त कार्यवाही के अतिरिक्त 2 दिसम्बर को शिकायत के आधार पर ग्राम मोहतराई क्षेत्र स्थित कोल डिपो में खनिज कोयला का अवैध परिवहन किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जांच की गई जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा मौका जांच के समय पुलिस ने भी कोयला चोरी का मामला दर्ज कराये जाने की जानकारी दी गई तथा पुलिस के द्वारा भी जांच किया जाना बताया गया। जांच स्थल के पास ही खड़े कोयला से भरे वाहन के वाहन चालक से रॉयल्टी पर्ची की मांग किये जाने पर रॉयल्टी पची प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर खनि निरीक्षक के द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर पुलिस थाना रतनपुर की अभिरक्षा में रखा गया है। प्रकरण में पुलिस एवं खनिज विभाग से जांच जारी है, जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।
-
दुर्ग। वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश के ब्यूरो प्रमुख श्री आलोक मिश्र का निधन शुक्रवार को हो गया। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भिलाई में 58 वर्ष के आलोक मिश्र भर्ती थे। वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती सरिता देवी, दो पुत्र आनंद मिश्रा और अनुज मिश्रा सहित भरा- पूरा परिवार छोड़ गये। उनके निधन से परिवार से लेकर पत्रकारिता तक को बड़ी क्षति हुई है। दुर्ग की पत्रकारिता में पिछले तीन दशक से आलोक मिश्र सक्रिय थे। स्वदेश के दुर्ग कार्यालय में लंबे समय से ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने पत्रकारिता में अपनी लेखनी से एक अलग पहचान बनाई थी। दुर्ग प्रेस क्लब के अध्यक्ष के पद पर उनका कार्य उल्लेखनीय रहा है। पत्रकार और पत्रकारिता के लिए अंतिम सांस तक काम करते रहे। आलोक मिश्र के निधन से दुर्ग से लेकर रायपुर तक पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। स्वदेश परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है। निधन पर दुर्ग व भिलाई में सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं व दुर्ग प्रेस क्लब के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी है।