ब्रेकिंग न्यूज़

 राजनांदगांव जिले को मिली 105 करोड़ 71 हजार रूपए के विकास कार्यों की सौगात
 -मुख्यमंत्री श्री बघेल छुरिया में कंवर महोत्सव एवं किसान सम्मेलन में हुए शामिल
  रायपुर /  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले के विकासखंड मुख्यालय छुरिया के हाईस्कूल मैदान में कंवर महोत्सव 2023 एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा आयोजित किसान महासम्मेलन में 105 करोड़ 71 हजार रूपए की लागत के 19 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 8 करोड़ 66 लाख 39 हजार रूपए की लागत के 6 कार्यों का लोकार्पण तथा 96 करोड़ 34 लाख 32 हजार रूपए की लागत के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजना अंतर्गत 165 हितग्राहियों को 2 करोड़ रूपए 56 लाख 40 हजार रूपए की सामग्री, वन अधिकार पट्टा, सामाजिक एवं अहाता निर्माण हेतु स्वीकृति आदेश तथा प्रशस्ति पत्र का वितरण किया।
 मुख्यमंत्री ने कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 29 लाख 93 हजार रूपए की लागत से राजनांदगांव फिश एक्वेरियम भवन सह गार्डन, लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव अंतर्गत 1 करोड़ 80 लाख 27 हजार रूपए की लागत से मोहारा ऑक्सीजन पहुंच मार्ग का निर्माण लंबाई 1.70 किलोमीटर, 1 करोड़ 75 लाख 46 हजार रूपए के ग्राम पंचायत पनेका रमेश बघेल के घर से बाईपास तक सड़क डामरीकरण कार्य लम्बाई 1.60 किलोमीटर, 2 करोड़ 47 लाख 17 हजार रूपए के गोपालपुर से गिधवा मार्ग लम्बाई 2.10 किलोमीटर में नया डामरीकरण कार्य पुल-पुलिया सहित, 4 करोड़ 20 लाख 96 हजार रूपए के सड़क चिरचारी से जोब रोड का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण का कार्य लंबाई 13 किलोमीटर, लोक निर्माण विभाग उप संभाग डोंगरगढ़ अंतर्गत 3 करोड़ 78 लाख 47 हजार रूपए की लागत से पुरैना से रूवातला पहुंच मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, 6 करोड़ 62 लाख 55 हजार रूपए के छिपा डोड़की पलान्दुर मार्ग का निर्माण लंबाई 5.20 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, 2 करोड़ 92 लाख 60 हजार रूपए के लाल बहादुर नगर से नारायणगढ़ पहुंच मार्ग लंबाई 2.90 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, 2 करोड़ 59 लाख 77 हजार रूपए के अलीवारा से टेकाहरदी मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रूपए के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला भवन (भू-तल) लालबहादुर नगर निर्माण कार्य, 1 करोड़ 23 लाख 34 हजार रूपए के लालबहादुर नगर बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रथम तल मल्टीपर्पस हाल एवं अन्य रिनोवेशन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। अति उच्च दाब निर्माण संभाग छŸाीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड भिलाई अंतर्गत 26 करोड़ 65 लाख रूपए के प्रस्तावित 13233 केव्ही उपकेन्द्र महाराजपुर ग्राम भंडारपुर तहसील छुरिया, 35 करोड़ 22 लाख रूपए के प्रस्तावित 13233 केव्ही डीसीडीएस ठेलकाडीह (राजनांदगांव) महाराजपुर (भंडारपुर) पारेषण लाईन लंबाई 52 किलोमीटर, 2 करोड़ 27 लाख रूपए के 2 नग 132 केव्ही फीडर बे 220132 केव्ही उपकेन्द्र ठेलकाडीह में 132 केव्ही ठेलकाडीह (राजनांदगांव) महाराजपुर (भंडारपुर) पारेषण लाईन, नगर पंचायत छुरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास अंतर्गत 3 करोड़ 28 लाख 64 हजार रूपए के अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्याे, विभिन्न वार्डों में रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 
 इसी तरह लोक निर्माण विभाग उप संभाग डोंगरगांव अंतर्गत 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रूपए के डोंगरगढ़ विकासखंड के मुसरा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन एवं 75 लाख 23 हजार रूपए के डोंगरगढ़ विकासखंड के आलीवारा में शासकीय हाईस्कूल भवन, मेडिकल बोर्ड राजनांदगांव अंतर्गत 1 करोड़ 46 लाख रूपए के छुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 2 नग 2 एफ आईप स्टाफ क्वांटर एवं 2 नग 2 जी टाईप स्टाफ क्वाटर, 2 करोड़ 8 लाख रूपए की लागत से घुमका के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 2 नग 2 एफ टाईप स्टाफ क्वाटर एवं 2 नग 2 जी टाईप स्टॉफ क्वाटर तथा पीएचसी सुरगी में 2 नग 2 जी टाईप स्टाफ क्वाटर और 75 लाख रूपए के लखोली में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, छŸाीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड डोंगरगढ़ अंतर्गत 2 करोड़ 41 लाख रूपए के 3311 केव्ही बम्हनी चारभाटा उपकेन्द्र का लोकार्पण किया।
 इस दौरान मुख्यमंत्री ने मछली पालन विभाग अंतर्गत 6 हितग्राहियों को 48 हजार रूपए के आईस बाक्स व मछली जाल, श्रम विभाग अंतर्गत 58 हितग्राहियों को 18 लाख रूपए के मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना अंतर्गत चेक वितरण, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना व मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के चेक वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 3 हितग्राहियों को 4 लाख रूपए के छत्तीसगढ़ महिला कोष व सक्षम योजना के चेक, कृषि विभाग अंतर्गत 3 हितग्राहियों को 1 लाख 92 हजार रूपए के इलेक्ट्रिक पंप, डीजल पंप व मिनी राइस मिल तथा राजस्व विभाग अंतर्गत 73 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया। राजस्व विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा के तहत सामाजिक भवन एवं अहाता निर्माण हेतु 12 निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 32 लाख रूपए के स्वीकृति आदेश एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोतियाबिंद मुक्त जिला घोषित होने पर निजी स्वास्थ्य संस्थानों को योगदान के लिए 11 नागरिकों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english