फ्यूचर रिटेल ने रिलायंस रिटेल के साथ सौदे की मंजूरी को लेकर शेयरधारकों की बैठक की
नयी दिल्ली। फ्यूचर समूह की इकाई फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) ने कंपनी की खुदरा संपत्तियां मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने को लेकर बुधवार को शेयरधारकों के साथ बैठक की। एफआरएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैठक की अध्यक्षता शैलेश हरिभक्ति ने की। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने बैठक की अध्यक्षता के लिये उनकी नियुक्ति की है। सूचना के अनुसार मतदान के परिणाम की घोषणा उपयुक्त समय पर की जाएगी। बैठक वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये हुई। कंपनी ने कहा, ‘‘एनसीएलटी की मुंबई पीठ के निर्देश के अनुसार एफआरएल के शेयरधारकों की बैठक 20 अप्रैल को वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये हुई।'' बैठक के दौरान सौदे पर कुछ सवाल उठे। बैठक में शेयरधारकों के समक्ष सभी पहलुओं को साफ किया गया।
Leave A Comment