- Home
- करिअर
- बिलासपुर / आईटीआई कोनी के सीओई भवन मे 14 जुलाई को सवेरे 9.30 बजे से अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रेक्टर, वेेल्डर, टर्नर, कोपा व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस मेले में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए आदर्श आद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकतें हैं।
- अम्बिकापुर। रोजगार कार्यालय उपसंचालक ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 18 जुलाई 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी आश्रव फाउंडेशन/आश्रव सिक्युरिटी/एच.आर सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड मावा, रायपुर छत्तीसगढ़ के संचालक श्री सत्यम कुमार उपस्थित रहेंगे।प्लेसमेंट कैंप के अंतर्गत असिस्टेंट नर्स के 100 पद शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं एएनएम, संभावित वेतन 12000 हजार, एच.आर के 05 पद योग्यता एम.बी.ए संभावित वेतन 15000 हजार, ऑफिस असिस्टेंट के 02 पद योग्यता स्नातक, संभावित वेतन 12000 हजार, सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद योग्यता 8वीं, 10वीं एवं 12वी संभावित वेतन 10000 हजार, बिलिंग एक्सक्यूटिव के 02 पद योग्यता/स्नातक, संभावित वेतन 10000 हजार निर्धारित किया गया है। यह पद रायपुर जिले के लिए है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क हैनियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। जिले के इच्छुक, ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 18 जुलाई 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- 0- विभिन्न नियोजकों द्वारा 400 से अधिक पदों पर की जाएगी भर्तीबालोद, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में 16 जुलाई को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 03 नियोजकों द्वारा कुल 435 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप मंे जीएसएमआर सोलर प्राईवेट जेजे हाॅस्पिटल तोरवा नाका बिलासपुर के द्वारा फील्ड आॅफिसर के कुल 20 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास,आयु 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त पदों का कार्य स्थल गुरूर, बालोद, गुण्डरदेही, डौण्डी एवं डौण्डीलोहारा रहेगा। इसी तरह संसुर श्रुसंति इंडिया लिमिटेड बजरंग चैक तुलसीपुर राजनांदगांव के द्वारा ब्रांच मेनेजर के 33 पद तथा बिजनेस डेवेलमेंट आॅफिसर के 10 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक, आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।इसी तरह सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई दुर्ग के अंतर्गत सिक्यूरिटी गार्ड पुरूष के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता पांचवी एवं आठवी निर्धारित की गई है। सिक्यूरिटी गार्ड केवल पुरूष के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं एवं बारहवीं निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी सुपरवाईजर पुरूष के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या ग्रेजूएट पास एवं 02 वर्ष का अनुभव निर्धारित की गई है। इसी तरह महिला सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता पांचवी, आठवी से 12वीं निर्धारित की गई है। उक्त पद हेतु आयु सीमा 20 से 40 वर्ष एवं कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, भिलाई एवं राजनांदगांव रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।
- दंतेवाड़ा । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार लाईवलीहुड कॉलेज कारली में 10 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प हेतु एक्सिस बैंक दंतेवाड़ा में फील्ड ऑफिसर के 50 पद, ब्रांच रिलेशनशिप ऑफिसर की 30 पद की रिक्तियां प्राप्त हुई है, इस संबंध में इच्छुक आवेदक आवेदिका निर्धारित स्थल पर अपनी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति एक सेट छाया प्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। यह आयोजन पूर्णतः निशुल्क रहेगा।
-
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की उम्मीद कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. आरबीआई ने लाइजन ऑफिसर के पदों के लिए नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र में पूर्व अनुभव होना आवश्यक है.इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4 पदों को भरा जाएगा. यह विशेष अवसर उन लोगों के लिए है जो RBI या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी बैंक से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और प्रोटोकॉल तथा समन्वय कार्यों में अनुभव रखते हैं.
इस नौकरी के लिए जो आयु सीमा तय की गई है. वह काफी है. इस नौकरी के लिए 50 से लेकर 63 साल की उम्र सीमा तय की गई है.योग्यता और आयु सीमाइस नौकरी के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.इसके साथ ही उसकी उम्र 1 जुलाई 2025 को 50 से 63 वर्ष के बीच होनी चाहिए.भारतीय नागरिकों के अलावा नेपाल, भूटान के निवासी, 1962 से पहले भारत आए तिब्बती शरणार्थी, और भारतीय मूल के अप्रवासी भी आवेदन कर सकते हैं.चयन प्रक्रिया कैसे होगी?-प्रारंभिक स्क्रीनिंग।-दस्तावेज़ों का सत्यापन।-पर्सनालिटी टेस्ट।चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 3 वर्षों के अनुबंध पर की जाएगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर 5 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है.सैलरी और अतिरिक्त सुविधाएंइस पद पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को 1.64 लाख से 2.73 लाख प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके साथ-साथ निम्नलिखित सुविधाएं भी मिलेंगी:यात्रा भत्ता (TA/DA)।मोबाइल सुविधा।Sodexo मील कार्ड जैसी अन्य सुविधाएं।आवेदन कैसे करें?उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा:हार्ड कॉपी भेजें:RBI Services Board, मुंबई के पते पर डाक, कोरियर या हाथ से जमा करें।सॉफ्ट कॉपी भेजें:ईमेल के माध्यम से: [email protected]आवेदन की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2025, शाम 6:00 बजे तक। -
रायपुर । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ में यंग प्रोफेशनल के रूप में जुड़ने के लिए जोश और कौशल से भरे पेशेवरों को आमंत्रित किया जा रहा है!
पद के बारे में:सरकारी संचार, मीडिया आउटरीच, सोशल मीडिया अभियानों और जनसंपर्क से जुड़ी टीम का हिस्सा बनें। प्रेस विज्ञप्तियों, सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए जनता तक जानकारी पहुँचाने के लिए लेखन, अनुवाद, विश्लेषण और रचनात्मक सामग्री तैयार करना।क्या करना होगा?- हिंदी, अंग्रेज़ी और क्षेत्रीय भाषा में प्रेस विज्ञप्तियां, शोध दस्तावेज़ और ग्राफिक्स तैयार करना और अनुवाद करना।-सरकारी कार्यक्रमों और नीतियों से जुड़ा डेटा एकत्र करना, सत्यापित करना और विश्लेषण करना।-क्षेत्र के सरकारी वक्तव्यों, रिपोर्टों और मीडिया कवरेज की प्रतिक्रिया को संकलित और सारांशित करना।- नीतियों और कार्यक्रमों के प्रभाव पर आकर्षक दृश्य और लिखित सामग्री बनाना।-डेटा बेस बनाए रखना, डेटा को सत्यापित करना और सरकारी पहलों के लिए एक मज़बूत कथा तैयार करने में मदद करना।स्थान: रायपुर, छत्तीसगढ़⏳ नौकरी का प्रकार: अनुबंध आधारित- भाषाएं: हिंदी + अंग्रेज़ी + क्षेत्रीय भाषा में दक्षता अनिवार्य।पात्रता:-मास कम्युनिकेशन में स्नातक या किसी भी स्नातक के साथ मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा/प्रमाण पत्र।-आयु: 25–35 वर्ष।-मीडिया, पत्रकारिता, जनसंपर्क या संबंधित कार्य में 2+ वर्ष का अनुभव।-लेखन और संवाद कौशल में दक्ष।-MS Excel, Google Sheets और सोशल मीडिया की जानकारी।क्यों जुड़ें?सरकारी संचार के आधिकारिक विंग के साथ काम करें, जन-जागरूकता बढ़ाने में योगदान दें, और अपने पेशेवर कौशल को निखारें, साथ ही राष्ट्र निर्माण की कहानी का हिस्सा बनें।रुचि है? आज ही NISG पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें!आवेदन लिंक https://naukri.com/job-listings-Young-Professional-PIB-Raipur-National-Institute-for-Smart-Government-NISG--Raipur-2-to-5-years-030725026596… - नयी दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) इस साल होने वाली एनडीए और एनए तथा सीडीएस परीक्षाओं के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों की गलतियों को सुधारने के लिए सुधार ‘विंडो' खोलेगा। यूपीएससी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, यह ‘विंडो' तीन दिनों के लिए खुलेगी और इसमें एक बार सुधार का मौका मिलेगा। संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा-दो, 2025 और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए)-दो, 2025 की अधिसूचना 28 मई को जारी की गई और ये 14 सितंबर को आयोजित की जाएंगी।यूपीएससी ने कहा कि यह ‘विंडो' उम्मीदवारों को अपने विवरण को संपादित करने और 'सामान्य आवेदन पत्र' और 'परीक्षा आवेदन पत्र' में आवश्यक सुधार करने का अवसर देगी। यूपीएससी के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल किसी भी आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा करने से पहले बार-बार जांच की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने कहा, "इसके बावजूद, जाहिर तौर पर, आवेदकों द्वारा अपने दस्तावेज संलग्न करने और विवरण भरने में कुछ गलतियां की गई हैं। चूंकि पोर्टल नया है और आवेदक पहली बार जानकारी भर रहे हैं, इसलिए यूपीएससी एक बार के उपाय के रूप में आवेदन प्रक्रिया के दौरान भरी गई किसी भी गलत जानकारी को सही करने का अवसर दे रहा है।''
-
"करियर मार्गदर्शन"
रायपुर। हमारा देश विभिन्न कृषि जिंसो, जिसकी आवश्यकता खाद्य उत्पाद के निर्माण में होती है उनका प्रमुख उत्पादक है। इस कच्चे माल की उपलब्धता फूड इंडस्ट्री को एक मजबूत आधार प्रदान करती है। सर्वेक्षण के द्वारा यह मालूम किया गया है कि प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होने से एवं बदलते समय के अनुसार इस तेज तर्रार दुनिया में भोजन केवल एक बुनियादी आवश्यकता नहीं है अपितु यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है जो हमारी सेहत यहां तक कि पर्यावरण को प्रभावित करता है। जैसे-जैसे जनसंख्या में वृद्धि हो रही है सुरक्षित, पोषक और सतत भोजन की मांग भी बढ़ रही है। फूड प्रोसेसिंग टेक्नालॉजी इस मांग को पूरा करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा यह भी सुनिश्चित करता है कि भोजन उपभोक्ताओं के समक्ष सर्वोत्तम स्थिति में पहुंचे चाहे वे कहीं भी हों। छत्तीसगढ़ प्रदेश में विभिन्न फसलों की, सब्जियों की, फलों की, लघु अनाज एवं वनोपज की प्रचुर मात्रा देखते हुए इस प्रदेश में भी फूड टेक्नालॉजी से संबंधित तकनीकों का उपयोग कर अनेक प्रकार के डब्बा बंद, प्रोसेस्ड प्रोडेक्ट्स, इन्सटेन्ट नूडल्स, फ्रोजन फूड, रेडी टू इट प्रोडक्ट, मसाले, जैम, जैली, फ्रोजन सब्जियां, फ्रोजन फल, फोर्टीफाइड अनाज, ड्राइड एवं रेडिएशन टेक्नालॉजी आधारित उत्पाद आदि तैयार किए जा सकते हैं। ऐसे विषय की महत्ता को समझते हुए हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में अनेक फूड संबंधित शैक्षणिक एवं अनुसंधान केन्द्र खोले गये हैं।फूड टेक्नालॉजी विषय में छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी उपयुक्त मानव संसाधन विकसित हो इसलिए वर्ष 2020 में College of Food Technology, Raipur की स्थापना इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत की गई तथा यह छत्तीसगढ़ प्रदेश का एकमात्र शासकीय फूड टेक्नालॉजी कॉलेज है। इस कॉलेज में बीटेक (फूड टेक्नालॉजी) 4 वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित है तथा सिलेबस भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित है। कुल 36 सीटें प्रवेश हेतु उपलब्ध है। प्रवेश के लिए 12वीं गणित, भौतिक, रसायन एवं अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश की PET 2025 अथवा JEE Mains 2025 की प्रावीण्यता पर प्रवेश दिया जाता है। प्रदेश के आरक्षण नियमों के अनुरूप प्रवेश देने के पश्चात अगर स्थान रिक्त रहता है तो अन्य प्रदेशों के विद्यार्थी भी नियमानुसार प्रवेश पा सकते हैं।इस कोर्स मे कुल 8 सेमेस्टर निर्धारित है एवं प्रेक्ट्रिकल तथा स्क्लि डेवलपमेंट विषयों को महत्ता दी गई हैं। थ्योरी एवं प्रैक्ट्रिकल कोर्स के लिए महत्ता के अनुरूप अलग-अलग घण्टे तय किए गए हैं। छठवीं डीन्स समिति की अनुशंसा एवं NEP 2020 के प्रावधानों को शामिल करने से विद्यार्थी कुल 182 क्रेडिट का अध्ययन करते हैं। जिसमें 8वें सेमेस्टर की 5 माह की इन्टर्नशीप तथा 1 से 4 सेमेस्टर में 6 स्किल डेवलपमेंट कोर्स का कार्य अनिवार्य है। इस फूड टेक्नालॉजी कोर्स में विद्यार्थी फूड इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग टेक्नालॉजी, फूड केमेस्ट्री, फूड माइक्रोबायोलाजी, फूड क्वालिटी एसोयरेन्स, फूड प्लांट आपरेशन्स, फूड बिजनेस मैनेजमेंट विषय के साथ-साथ सामान्य मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का भी अध्ययन करते हैं। NEP 2020 के प्रावधानों के अनुरूप विद्यार्थी क्रमशः 2 एवं 4 सेमेस्टर के अध्ययन के पश्चात यदि सभी विषय उत्तीर्ण कर लेता है तथा 4 सप्ताह की इन्टर्नशीप करता है तो वह एक साल का सर्टिफिकेट एवं 2 साल का डिप्लोमा फूड टेक्नालाजी का प्राप्त कर विद्यार्थी किसी फूड इंडस्ट्री में रोजगार प्राप्त कर सकता है।महाविद्यालय की स्थापना के पश्चात से विद्यार्थियों के फूड इंडस्ट्री से निरन्तर संबंध सुदृढ़ किए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थी इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार हो सकें। स्नातक स्तर की प्रायोगिक आवश्यकताओं एवं सुदृढ़ प्रशिक्षण की पूर्ति के लिए फूड इंजीनियरिंग लैब, फूड टेक लैब, फूड माइक्रो बायोलाजी लैब, पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग लैब, फूड क्वालिटी टेस्टिंग लैब, फूड पैकेजिंग लैब, बेकरी एवं कनफैक्शनरी लैब, मिलेट प्रोसेसिंग लैब, ग्रेन प्रोसेसिंग लैब, सोया प्रोसेसिंग लैब, एग्रो प्रोसेसिंग लैब, फ्रूट राइपनिंग लैब, बेसिक इंजीनियरिंग एवं वर्कशाप तथा कम्प्यूटर लैब महाविद्यालय में विकसित किए जा चुके हैं। महाविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को देश की विभिन्न फूड इंडस्ट्री जैसे मदर डेयरी, वाडीलाल, गोयलडी, आकृति, इन्डस मेगा फूड पार्क, राक्वेट, एग्रोविजन, दूधधारा, ओसियानिक फूड्स, केप्स, वचन, एल्को, फ्रेस बेक्स, सुमूल, मनोरामा में अनुलग्न किया जाता है ताकि वे इंडस्ट्री की अलग-अलग यूनिट में रॉ मटेरियल, प्रोक्डशन, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, टेस्टिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग आदि का अनुभव प्राप्त कर तथा वास्तविक रूप में इंडस्ट्री रेडी मानव संसाधन बन सकें। इसी के साथ-साथ महाविद्यालय के पास स्वयं का कामन इक्यूबेशन सेंटर है जिसमें फ्रोजन फूड, स्पाइस प्रोसेसिंग, पास्ता एवं जेम जेली की प्रोसेसिंग सुविधा है। यह पी.एम.-एफ.एम.ई. भारत सरकार के सहयोग से स्थापित किया गया है ताकि विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट में लाभ हो सके एवं प्रदेश के कृषकों को आवश्यकता अनुरूप प्रशिक्षित किया जा सके।यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय के प्रयासों से प्रथम बैच 2024 के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को फूड इंडस्ट्री से प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 2025 बैच के विद्यार्थियों की उपाधि जून, 2025 के अंत तक पूर्ण होगी। इसके पूर्व ही 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को भी प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हो चुका है। विद्यार्थियों के लिए उच्च अध्ययन के भी अनेक अवसर देश/विदेश के नामी संस्थानों में उपलब्ध है जैसे निफ्टेम थंजावूर, निफ्टेम दिल्ली, सी एफ टी आर आई मैसूर, खड़गपुर, पंतनगर, आनंद, लुधियाना, बैंगलोर, अकोला, जूनागढ़, करनाल, हिसार, भुवनेशवर आदि विश्वविद्यालयों में है। इसी प्रकार इस रोजगार मूलक पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात फूड टेक्नालाजिस्ट, फूड माइक्रोबायोलाजिस्ट, फूड सेफ्टी आफिसर, फूड क्वालिटी एनालिस्ट, फूड साइंटिस्ट, फूड न्यूट्रिनिस्ट, फूड सुपरवाइजर, प्रोडक्शन एक्जीविटिव, प्रोडक्शन इंचार्ज आदि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। सामान्यतः सभी फूड इंडस्ट्री में बिना फूड टेक्नालाजिस्ट के कार्य पूर्ण नहीं होता है अतः यह पाठ्यक्रम सही मायनों में रोजगार प्रदान करने वाला है। इस पाठ्यक्रम की फीस प्रति सेमेस्टर लगभग रू. 15500/- है एवं रायपुर स्थित फूड टेक्नालॉजी कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया जून 2025 के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ होगी। अधिक जानकारी हेतु वाट्सएप नंबर 9425525249 पर संपर्क कर सकते हैं। - हैदराबाद। : अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार अवसर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 8 - 2025) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जल्द से जल्द http://aiimsexams.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लें.अंतिम तिथि: 17 मार्च 2025, शाम 5:00 बजेकौन कर सकता है आवेदन?-इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए, अथवा-बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट) / पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग पूरी की हो.-उम्मीदवार का राज्य/भारतीय नर्सिंग काउंसिल के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकरण होना चाहिए.-आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.-परीक्षा पैटर्न: NORCET 8 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी-प्रारंभिक परीक्षा: इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो नर्सिंग और नॉन-नर्सिंग विषयों से संबंधित होंगे.-मुख्य परीक्षा: यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी, जिसमें 4 सेक्शन में कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे.आवेदन शुल्क-जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 3000 रुपये-एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 2400 रुपये-शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।आवेदन कैसे करें? आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है- सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइटaiimsexams.ac.in पर जाएं.-"नवीनतम भर्ती" सेक्शन में जाएं और "AIIMS NORCET 2025" के लिंक पर क्लिक करें.-जरूरी जानकारियां भरकर ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा करें.-निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.-भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अवश्य लें.महत्वपूर्ण तिथियां:NORCET 8वीं परीक्षा (चरण I): 12 अप्रैल 2025NORCET 8वीं परीक्षा (चरण II): 2 मई 2025एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किए जाएंगे.परिणाम की घोषणा जल्द की जाएगी.
-
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 10,000 नई भर्तियां करने का ऐलान किया है। ये भर्तियां बैंक की सामान्य बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने और तकनीकी क्षमता को बढ़ाने के लिए की जाएंगी। बैंक ने अपने डिजिटल चैनलों को मजबूत करने और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रौद्योगिकी में बड़े पैमाने पर निवेश किया है।
1,500 तकनीकी विशेषज्ञों की पहले ही हो चुकी है भर्तीएसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने जानकारी दी कि बैंक ने हाल ही में 1,500 टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों की भर्ती की है। इनमें डेटा वैज्ञानिक, डेटा आर्किटेक्ट्स और नेटवर्क ऑपरेटर्स जैसी तकनीकी नौकरियों के लिए भर्तियां की गई हैं। शेट्टी ने कहा, “हम अपने कर्मचारियों को तकनीकी और सामान्य बैंकिंग दोनों पक्षों पर मजबूत कर रहे हैं। इस साल हमारी कुल भर्ती की आवश्यकता 8,000 से 10,000 लोगों की होगी।”कर्मचारियों के कौशल विकास पर भी जोरशेट्टी ने यह भी बताया कि एसबीआई अपने मौजूदा कर्मचारियों को लगातार बदलती तकनीक और ग्राहकों की नई जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण देता रहता है। उन्होंने कहा, “हम सभी स्तरों पर अपने कर्मचारियों को नए कौशल सिखा रहे हैं ताकि वे ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतर सकें।”600 नई शाखाएं खोलने की भी योजनाबैंक अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए चालू वित्त वर्ष में देशभर में 600 नई शाखाएं खोलने की भी योजना बना रहा है। मार्च 2024 तक एसबीआई के पास देशभर में 22,542 शाखाओं का नेटवर्क होगा। - भारतीय सेना ने की अधिसूचना जारीरायपुर,। सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने जानकारी दी है कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है जोकि भारतीय सेना की वेबसाइट- www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है । अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (08th & 10th Pass), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी. के पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है । सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 08 फरवरी से प्रारम्भ हो गई है, जो 21 मार्च, 2024 तक खुली रहेगी ।अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा । अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (CEE) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (CEE) 22 अप्रैल, 2024 के बाद आयोजित होने की संभावना है । इस साल बस्तर संभाग के लिए जगदलपुर में ऑनलाइन परीक्षा (CEE) केंद्र स्थापित किया जा रहा है । भर्ती संबंधी जानकारी और समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के टेलीफोन नंबर- 0771-2965212 अथवा 0771-2965213 पर संपर्क किया जा सकता है।file photo
-
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर की ओर से असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह इसी महीने के अंत तक चलेगी। इसलिए, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की आधिकारिक वेसबाइट https://highcourt.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जारी सूचना के अनुसार, कुल 143 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें यूआर में 72 और एससी कैटेगिरी में 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, एसटी में 28 और ओबीसी श्रेणी में 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023 है।आयु सीमा-21 वर्ष से 30 वर्ष। छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्षअसिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास आईटीआई या अन्य संस्थान से एक साल का कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 साल से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने असिस्टेंट ग्रेड-3 भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://highcourt.cg.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद, यहां होम पेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट सेक्शन पर लिंक करें। अब यहां असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती लिए दिख रहे अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब यहां पूछी गई सभी डिटेल्स एंटर करें। अब शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म को अच्छी तरह से क्रास चेक कर लें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।लिखित परीक्षा और स्किल टेस्टलिखित परीक्षा में 50 नंबर के 50 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। ये प्रश्न इंग्लिश लेंग्वेज, कंप्यूटर ऑपरेशन से होंगे। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्किल टेस्ट के बुलाया जाएगा। स्किल टेस्ट में कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग का टेस्ट होगा। 10 मिनट में 250 शब्द टाइप करने होंगे। ये 50 नंबर का होगा। कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग का टेस्ट भी होगा। 10 मिनट में 300 शब्द टाइप करने होंगे। ये भी 50 नंबर का होगा। प्रत्येक गलती के लिए आधा नंबर कटेगा।टाइपिंग टेस्ट में कम से कम 20 नंबर लाना अनिवार्य है।फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट के आधार पर बनेगी। - - एक महीने में 1200 से अधिक पदों के लिये जारी हुए भर्ती विज्ञापनरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए हैं। इस तरह एक महीने में पॉवर कंपनी ने 1200 से अधिक नियमित पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं। इन सभी पदों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल परीक्षा लेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के युवाओं के लिए रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए थे, जिसके पालनार्थ पॉवर कंपनी ने पहले एई और जेई के कुल 429 पद तथा अब डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र)के कुल 785 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये हैं। इस तरह पॉवर कंपनी में 1200 से अधिक नियमित पदों पर भर्ती हो रही है।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर के 285 पद एवं परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र) के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें डाटा एंट्री आपरेटर के लिए ट्रांसमिशन कंपनी के 104 पद एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 181 पद हैं। इसी तरह जनरेशन कंपनी में परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र)के 500 पदों में भर्ती की जाएगी। श्री वर्मा ने बताया कि जनरेशन कंपनी में परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र) के लिए विद्युतकार, फीटर, टर्नर, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक एवं इंस्टूमेंट मैकेनिक ट्रेड पर भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया के साथ वांछित अहर्ता, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि शर्तों की विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in तथा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन व्यापमं की वेबसाइट पर आमंत्रित किये गए हैं।
-
रायपुर । आकाशवाणी समाचार, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के सात जिलों- रायपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से अनुबंध के आधार पर अंशकालिक संवाददाताओं (Part Time Correspondents) के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं । आवेदन प्रपत्र, समाचार सेवा प्रभाग (News Service Division) की वेब साइट- www.newsonair.gov.in के वैकेंसी सेक्शन और आकाशवाणी समाचार, रायपुर के ट्विटर हैंडल (एक्स) CGAIRNEWS से भी डाउनलोड किया जा सकता है । पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र 12 अक्टूबर, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे ।
इच्छुक अभ्यर्थी, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, जन्मतिथि संबंधी स्व-अभिप्रमाणित प्रतियों और नवीनतम चार पासपोर्ट-साइज फोटोग्राफ सहित, लिफाफा के ऊपर ‘अंशकालिक-संवाददात हेतु आवेदन’ लिखककर अपना आवेदन-पत्र, रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से उप-महानिदेशक (अभियंत्रण) सह केन्द्राध्यक्ष के नाम से, आकाशवाणी केन्द्र, सिविल लाइन्स, रायपुर-492001 के पते पर प्रेषित कर सकते हैं ।आवेदक की आयु, 12 अक्टूबर, 2023 को 24 से 45 वर्ष की बीच होनी चाहिए । पत्रकारिता/जनसंचार में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा अथवा किसी भी विषय में स्नातक के साथ पत्रकारिता में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए । इसके अलावा आवेदक को संबंधित जिले के मुख्यालय अथवा नगर निगम सीमा के 10 किलोमीटर दायरे का निवासी होना चाहिए । साथ ही कम्प्यूटर और इंटरनेट का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए । उम्मीदवार के पास टेलीविजन कवरेज हेतु जरूरी कैमरा और उपकरण होने के साथ ही साथ कवरेज का अनुभव, कम्प्यूटर तथा वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान वांछनीय है । राज्य अथवा केन्द्र सरकार अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी और राजनैतिक दल के सदस्य, इस आवेदन हेतु पात्र नहीं हैं । - नई दिल्ली। एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत 439 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर स्पेशल एजुकेटिव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर इत्यादि पदों पर की जाएंगी। एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर से शुरू हो गए हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2023 है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें।आवेदन शुल्कसामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।आयु सीमाएसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 30 अप्रैल 2023 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।चयन प्रक्रियाअभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।शैक्षिक योग्यताअलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल्स पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि मानकों को पूरा करने वाले आवेदन को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आधा-अधूरा भरा हुआ फॉर्म भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।SBI SO भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।- आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें।- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख ले।
- -ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्तरायपुर। डीडी न्यूज महानिदेशालय, नई दिल्ली द्वारा दूरदर्शन केन्द्र, शंकर नगर, रायपुर के प्रादेशिक समाचार एकांश हेतु बुलेटिन एडिटर, सीनियर कॉरस्पॉन्डेंट, वीडियोग्राफर, वीडियो पोस्ट-प्रोडक्शन असिस्टेंट, पैकेजिंग असिस्टेंट, कॉपी एडिटर, कंटेंट एक्जीक्यूटीव, ब्रॉडकास्ट एक्जीक्यूटीव और एंकर-कम-कॉरस्पॉन्डेंट पदों पर दो साल की नियुक्ति के लिए संविदा आधार (कॉन्ट्रैक्ट) पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्त, 2023 (शनिवार) है ।आवेदन, नियुक्ति संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु प्रसार भारती की वेबसाईट- https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies का अवलोकन किया जा सकता है ।आरएनयू डीडीके में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले सभी आकस्मिक कर्मचारी आवेदन करने के पात्र हैं और उन्हें 10 वर्ष की आयु में छूट दी गई है। लेकिन उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.।एंकर और वरिष्ठ संवाददाता के पद के लिए आयु में कोई छूट नहीं है।
- नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। वायुसेना में भर्ती के लिए 27 जुलाई से आवेदन शुरू हो रहा है। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की तरफ से अग्निवीरवायु 2024 की भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से agnipathvayu.cdac.in पर किया जा सकता है। आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।अग्निवीरवायु पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष है, अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है। अभ्यर्थियों का जन्म 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 के बीच होना चाहिए। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।एयरफोर्स अग्निवीर 2023 भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदनचरण 1: IAF अग्निवीरवायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।चरण 2: होम पेज पर दिए गए भर्ती लिंक टैब का चयन करें।चरण 3: “अग्निवीरवायु जनवरी 2024 सत्र” लिंक पर क्लिक करें।चरण 4: अपना पंजीकरण करें और फिर अपने आवश्यक क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें।चरण 5: आवेदन पत्र भरें और निर्धारित आवेदन का भुगतान करें। एक बार हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।चरण 6: अब अग्निवीरवायु जनवरी 2024 सत्र आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।आवेदन शुल्कऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय IAF अग्निवीरवायु के इच्छुक अभ्यर्थियों को अग्निवीरवायु प्रणाली के तहत एक चयन परीक्षा देनी होगी। जिसके लिए उन्हें 250 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा।आवेदन करते समय इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरतकक्षा 10वीं की मार्कशीटकक्षा 12वीं की मार्कशीटउच्च शिक्षा या विशेषज्ञता के अतिरिक्त प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)यदि आवश्यक स्ट्रीम में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से तीन साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा के आधार पर आवेदन किया जाता है, तो अंतिम वर्ष की मार्कशीट भी जमा करनी होगीइंटरमीडिएट या मैट्रिक की मार्कशीट (यदि डिप्लोमा कार्यक्रम में अंग्रेजी एक विषय नहीं है) या अंग्रेजी, भौतिकी और गणित के क्षेत्र में दो साल के गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रम की मार्कशीट भी जमा करनी होगी।एक पासपोर्ट साइज की फोटोबाएं अंगूठे का निशानहस्ताक्षर की हुई एक फोटो
-
नई दिल्ली। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से अधिकारी स्केल II और III पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट Bankofmaharashtra.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 13 जुलाई से शुरू हो गए हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से भर्ती प्रक्रिया के जरिए 400 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिनमें 300 रिक्त पद ऑफिसर स्केल II के लिए हैं और बाकी 100 रिक्त पद ऑफिसर स्केल III के लिए हैं। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।शैक्षिक योग्यताआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त सरकारी विश्वविद्यालय या संस्थान या उसके नियामक निकायों से सभी सेमेस्टर या वर्षों में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। भर्ती में AIIB और CAIIB परीक्षा पूरी करने वाले अभ्यर्थियों प्राथमिकता दी जाएगी। भारत सरकार द्वारा अनुमोदित और सरकारी निकायों द्वारा विनियमित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सीए, सीएमए और सीएफए जैसी व्यावसायिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।आयु सीमाबैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर स्केल II पद के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच है। वहीं ऑफिसर स्केल III पद के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से 38 वर्ष के बीच है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।ऐसे करें महाराष्ट्र भर्ती के लिए अप्लाई- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।- फॉर्म भरें और फीस जमा करें।- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें। -
नई दिल्ली। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिद्धांत वैज्ञानिक अधिकारी (हथियार), सहायक निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ग्रेड 1 (हथियार शाखा), वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (परिचालन अनुसंधान), वरिष्ठ अन्वेषक, अनुसंधान सहायक, आशुलिपिक ग्रेड 1/पीए, कनिष्ठ अन्वेषक, स्टाफ कार चालक, प्रशिक्षक/संकाय (प्रशिक्षण), ड्रिल प्रशिक्षक, इंस्पेक्टर (डेमो), सब इंस्पेक्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ट्रेनिंग अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3, साइस, कांस्टेबल (स्वीपर), भिस्ती / आउटडोर ट्रेनिंग एक्टिवेट, कांस्टेबल (डेमो प्लाटून), ड्राइवर, पुलिस उपाधीक्षक, हिंदी अनुवादक, डिस्पैच राइडर, उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण)/ प्रशिक्षक, अनुभाग अधिकारी (प्रशिक्षण) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 सितम्बर 2023 तक चलेगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो भर्ती 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन www.bprd.nic.in Recruitment 2023 से जुड़ें समस्त जानकरी निचे प्राप्त कर सकते हैं.
पद की संख्या –
कुल 80 रिक्तियां
पद का नाम –
हिंदी संपादक, कंप्यूटर ऑपरेटर, पुस्तकालय सहायक, कांस्टेबल, आशुलिपिक, ड्राफ्ट्समैन, लेखा अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, निरीक्षक, स्टाफ कार चालक और अन्य
मुख्यालय का नाम/इकाई का नाम रिक्तियों की संख्या
बीपीआरएंडडी, नई दिल्ली 19
कैप्टन, भोपाल 51
सीडीटीआई, कोलकाता 03
सीडीटीआई, जयपुर 01
सीडीटीआई, गाजियाबाद 06
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
बीपीआरडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
विज्ञापन ढूंढें और उस पर क्लिक करें
अधिसूचना खुल जाएगी, इसे पढ़ें और पात्रता की जांच करें।
फॉर्म सही से भरें.
अंतिम तिथि से पहले जमा करें
-
नई दिल्ली। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मैनेजर के 1000 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी भर्ती के लिए 15 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म विभाग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्कसामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।आयु सीमासेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023 के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 31 मई 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।चयन प्रक्रियाअभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।सेंट्रल बैंक के लिए ऐसे करें अप्लाई- सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।- इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।- यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।- इसके बाद सेंट्रल बैंक मैनेजर का फॉर्म भरें।- संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।शैक्षिक योग्यतासेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही CAIIB होना चाहिए। इसके अलावा पीएसबी/ प्राइवेट सेक्टर बैंक/ आरआरबी में एक अधिकारी के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन करें। आधी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। -
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेट सेल वेस्टर्न रीजन (RRC WR) ने अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए बंपर भर्ती निकाली है। भर्ती के जरिए वेस्टर्न रीजन की ओर से 3624 अपरेंटिसशिप की नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से शुरू होगा। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमारेलवे में अपरेटिसशिप ट्रेनिंग के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों की आयु 15 से 24 साल होनी चाहिए। अधिक जानकारी जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।चयन प्रक्रियाआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट हाईस्कूल और आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।रेलवे भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे अप्लाई- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।- लॉग आईडी और पासवर्ड के माध्यम से फॉर्म भरें और फीस जमा करें।- इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें। - मुंबई। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - https://careers.ntpc.co.in पर 300 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना 2023 जारी की है। इन भर्तियों के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 19 मई, 2023 से शुरू हुई है और 02 जून, 2023 को समाप्त होगी। एनटीपीसी सहायक प्रबंधक के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयु सीमा, वेतन आदि की डिटेल्स इस आलेख में चेक कर सकते हैं।भर्ती अधिसूचना के मुताबिक सभी रिक्तियों को ट्रेड टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करने के बाद भरा जाएगा। अभ्यर्थी तकनीशियन पदों के लिए अधिक जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में सभी तरह की डिटेल्स दी गई है।चयन प्रक्रियाअभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है।महत्वपूर्ण तारीख- आवेदन की आखिरी तारीख 02 जून 2023।- लिखित परीक्षा की तारीख बाद में होगी जारी।फॉर्म फीस-जरनल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवदेन शुल्क 300 रुपए देनी होगी।- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।भर्ती डिटेल्स- इलेक्ट्रिकल के लिए कुल 120 पद- मकैनिकल के लिए कुल 120 पद- इलेक्ट्रॉनिक्स- इस्ट्रूमेंटेशन के लिए 60 पद- कुल पदों की संख्या 300 है।आवेदन की शैक्षिक योग्यतापद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60% के साथ इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में बीटेक किया होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों के पास 7 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।आयु सीमाआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।चयन प्रक्रियाअभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा।
-
नई दिल्ली। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में 4374 पदों पर भर्ती निकली है। ऐसे में यदि आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने 12वीं या फिर ग्रेजुएशन किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी, विभिन्न विभागों में टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट (फूड टेक्नोलॉजी / होम साइंस / न्यूट्रीशन) और टेक्निशियन (बॉयलर अटेंडेंट) के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के नोटिफिकेशन भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए आखिरी तारीख 22 मई 2023 निर्धारित है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि फॉर्म नोटिफिकेशन पढ़कर और सही-सही भरें, क्योंकि भरा हुआ भाभा का आवेदन एक्सेप्ट नहीं होगा।आवेदन शुल्कआवेदन के लिए टेक्निकल ऑफिसर अभ्यर्थियों को 500 रुपए, साइंटिफिक असिस्टेंट और स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी के लिए 150 रुपए और टेक्निशियन पदों के लिए 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।चयन प्रक्रियाअभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर जाएं।- भाभा भर्ती लिंक पर क्लिक करें।- यूजर आईडी सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।- भाभा भर्ती का फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।- इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें। -
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर भर्तियों (Sarkari Naukri 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी को नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के अंदर अप्लाई करना होगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बीएसएफ में कुल 1410 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1343 और महिला अभ्यर्थियों के लिए 67 पद शामिल हैं. अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. केलन ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार किए जाएंगे डाक या अन्य माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे.
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होनी चाहिए. वहीं आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए कांस्टेबल ट्रेड्समैन पोस्ट लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां अपना पंजीकरण कराना होगा.
मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
शैक्षणिक आदि दस्तावेज को अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
चयन प्रकिया---
इन पदों पर आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) शामिल है. इसके बाद ट्रेड टेस्ट आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के दूसरे चरण में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें हिंदी या अंग्रेजी में सामान्य जागरूकता, गणित आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. -
नयी दिल्ली। रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के लिए अधिकारियों की भर्ती 2023 से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के जरिए की जाएगी। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह पहले के एक आदेश से अलग है जिसमें कहा गया था कि सेवा के लिए भर्ती 2023 से यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली विशेष रूप से तैयार की गयी आईआरएमएस परीक्षा के जरिए की जाएगी। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूपीएससी और कार्मिक विभाग के साथ मशविरा कर निर्णय लिया गया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में भर्ती यूपीएससी द्वारा वर्ष 2023 के लिए आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के जरिए की जाएगी।
हालांकि मंत्रालय ने इस फैसले के पीछे के कारणों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि ऐसी संभावना है कि यह गैर-इंजीनियरिंग श्रेणी के अधिकारियों के दबाव में किया गया निर्णय है।