- Home
- छत्तीसगढ़
- - छत्तीसगढ़ आगमन से 72 घंटे के भीतर कराये गये आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्यरायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा रेल एवं हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों हेतु कोविड टेस्ट के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में राज्य के सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टरों एवएं पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस के नये वेरियन्ट के संक्रमण पर नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में रेल एवं हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पहुंचने से पूर्व 72 घंटे के भीतर कराये गये आर.टी.पी.सी.आर. जांच टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा। जिन यात्रियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होगी उन्हें घर जाने की अनुमति होगी। ऐसे यात्री जिनके पास निगेटिव रिपोर्ट नहीं है उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। पॉजिटिव आने की स्थिति में नियमानुसार उन्हें स्थानीय क्वॉरेंटीन सेंटर में रखा जाएगा।जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ऐसे यात्री जिनके पास निर्धारित समयावधि की आर.टी.पी.सी.आर. जांच टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी, उनकी कोविड टेस्ट जांच रेल्वे स्टेशन एवं एयरपोर्ट पर की जाएगी। कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एसओपी अनुसार संस्थागत क्वारेंटीन, कोविड केयर सेन्टर, अस्पताल में रखा जाएगा। यदि किसी हवाई यात्री द्वारा कोविड टेस्ट हेतु सहमति नहीं दी जाती है, तो ऐसी स्थिति में उसे स्वयं के व्यय पर 7 दिवस हेतु क्वारेंटीन होना होगा। छोटे बच्चों की कोविड टेस्टिंग के बारे में उनके पालकों की सहमति से टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। फ्लाइट में पॉजीटिव यात्री के कान्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु निर्धारित एसओपी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हवाई यात्रा से आने वाले ऐसे यात्री जिनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नेगेटिव है, उन्हें भी 7 दिवस होम आइसोलेशन में रहने तथा होम क्वारेंटीन नियम का पालन करने की सलाह दी जाएगी। ऐसे यात्रियों के फॉलोअप के लिए भी संबंधित जिलों के कलेक्टर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। एयरपोर्ट स्थल पर आवश्यक व्यवस्था एवं कोरोना जांच एवं नियंत्रण के संबंध में आवश्यक जानकारी आगमन स्थल पर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से आने वाले यात्रियों के लिए भारत सरकार द्वारा पूर्व में जारी एसओपी का पालन सुनिश्चित करने कहा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने रेल्वे स्टेशन पर कोविड टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को क्वॉरेंटीन सेंटर ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं।
- अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने और विकासखण्ड स्तर पर कोविड देखभाल केन्द्र की स्थापना के दिए निर्देशबिलासपुर, / लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व एवं पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज कोविड-19 वर्तमान स्थिति की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाएं। वैक्सीनेशन अधिक से अधिक करें, विकासखण्ड स्तर पर कोविड देखभाल केन्द्र की स्थापना की जाये।बैठक में कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किऐ जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 2021 तक सख्ती से लाॅक डाउन का पालन कराया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 3 लाख 16 हजार 697 सेम्पलों की जांच की जा चुकी है। प्रतिदिन 3 हजार 228 सेंपल टेस्ट किये जा रहे हैं, जो कि लक्ष्य का 142 प्रतिशत है। होम आइसोलेशन में 4 हजार 592 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिले में 100 बिस्तरों का डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल जिला चिकित्सालय में संचालित है। वैक्सीनेशन का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2 लाख 24 हजार 710 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सेंपल टेस्टिंग व्यापक पैमाने पर किया जाये। इसी प्रकार उन्होंने आईसीयू, वेन्टिलेटर एवं आॅक्सीजन बेड की संख्या भी बढ़ाने कहा। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।श्री साहू ने कहा कि लोग सावधानी बरतें और कोरोना गाईड लाईन का पालन करें, इसके लिए जिला प्रशासन आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों से भी मदद आवश्यकतानुसार लेने का प्रयास करें। लाॅक डाउन अवधि में भोजन एवं राशन सामग्री की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने ग्राम स्तर पर लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने एवं कोरोना गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी पटवारी एवं पंचायत सचिवों को सौंपने कहा। मेडिकल स्टाॅफ की कमी को दूर करने के लिए नर्सिंग काॅलेज के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मेडिकल काॅलेज के प्रोफेसर की भी सेवाएं लेने कहा। लाॅक डाउन की अवधि में थाना चैकी में सायरन वाली गाड़ियों की गस्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेरिस एस., एडीएम श्री बी.एस. उईके, अपर कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना, नगर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
सार्वजनिक क्षेत्र व आवाजाही वाले स्थानों को किया जा रहा सेनेटाइजभिलाईनगर / कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैनिटाइजिंग का कार्य निरंतर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला सैनेटाइज का कार्य सभी क्षेत्रों में कर रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लाॅकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घर से न निकले। संक्रमण मुक्त रखने के लिए सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिड़काव किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सभी जोन के टीम कोरोना पाॅजीटीव वाले मरीज के घर के साथ ही वार्डों, भीतरी गलियों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से सेनेटाइज कर संक्रमण की रोकथाम में जुटे हुए है। निगम क्षेत्र में सेनेटाइज कार्य को लेकर अधिकारी माॅनिटरिंग करते हुए फीडबैक ले रहे है। भिलाई निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार कोरोना पाॅजीटीव वाले मरीजों व आस-पास घरों तथा होम आईसोलेशन वाले मरीजों के घरों को सेनेटाइज किया जा रहा है। सभी जोन के स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने अपने क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सार्वजनिक स्थानों, अस्पताल, वैक्सीनेशन सेंटर, मुक्तिधाम, कोरोना जांच केन्द्र सहित लोगों की आवाजाही वाले स्थानों तथा घरों के खिड़की, दरवाजे को सेनेटाइज कर रहे है। सुबह 7 बजे से स्वास्थ्य विभाग का अमला सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से सेनेटाइज करने के कार्य में जुट रहे है। जिन स्थानों या भीतरी गलियों पर बड़ी वाहन नहीं जा पाती वहां कर्मचारी हैण्डस्प्रे के माध्यम से बार बार छूए जाने वाले स्थानों व सामानों को सेनेटाइज कर रहे है। जोन स्वास्थ्य अधिकारी स्वंय अपनी मौजूदगी में सेनेटाइज कार्य को संपादित करा रहे है तथा जोन आयुक्त प्रतिदिन सेनेटाइज कार्य का फीडबैक ले रहे है। निगम क्षेत्र के सभी शासकीय संस्थानों को प्रतिदिन सुबह सघन रूप से सेनेटाइज कर संक्रमण की रोकथाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
इन स्थानों पर किया गया सेनेटाइजबढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए टोटल लाॅकडाउन में भी निगम सेनेटाइज कार्य में जुटा हुआ है। सभी आवश्यक सेवा वाले स्थान, होम आईसोलेशन वाले घर, कोरोना पाॅजीटीव वाले घर, सभी स्वास्थ्य केन्द्र, कोरोना जांच केन्द्र, सभी वैक्सीनेशन सेंटर, निगम के मुख्य कार्यालय सहित सभी जोन कार्यालय, वार्ड 10 वैशालीनगर, वार्ड 15 शांतिनगर, शास्त्रीनगर, पशु चिकित्सालय, मुक्तिधाम, कब्रिस्तान, मार्केट एरिया, कैलाशनगर, प्रेमनगर, चैता मैदान, गोल मार्केट आदि स्थानों पर सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिड़काव किया गया। - - प्रति 10 लाख की आबादी पर रोज 1435 सैंपलों की जांच, राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 929- कुल सैंपल जांच में से 40 प्रतिशत आरटीपीसीआर से, 7 शासकीय और 5 निजी लैबों में आरटीपीसीआर जांच, 4 नए वायरोलॉजी लैब जल्द होंगे शुरूरायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए अभी प्रतिदिन 40 हजार से 50 हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों के मुताबिक राज्य की कुल टेस्टिंग में आरटीपीसीआर जांच की हिस्सेदारी लगातार बढ़ाई जा रही है। अभी 40 प्रतिशत जांच आरटीपीसीआर मशीनों से हो रही है। प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय औसत से काफी आगे है। अभी प्रदेश में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 1435 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 929 है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर अब तक प्रति दस लाख की आबादी में कुल कोरोना जांच राष्ट्रीय औसत से आगे है। यहां प्रति दस लाख की जनसंख्या में औसत सैंपल जांच दो लाख चार हजार 420 है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर अब तक औसत एक लाख 89 हजार 664 सैंपलों की जांच हुई है।प्रदेश में आरटीपीसीआर जांच के साथ ही ट्रू-नाट विधि से सैंपल जांच की क्षमता में लगातार वृद्धि की जा रही है। एम्स रायपुर और छह अन्य शासकीय मेडिकल कॉलेजों तथा निजी क्षेत्र के पांच लैबों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है। कोरबा, कोरिया, महासमुंद और कांकेर में भी जल्दी ही आरटीपीसीआर टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के समय मार्च-2020 में केवल एम्स रायपुर में ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा थी। पिछले साल अक्टूबर में कुल सैंपल जांच में आरटीपीसीआर की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत थी, जो बढ़ते-बढ़ते अब 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है। प्रदेश के 31 सरकारी और पांच निजी लैबों में ट्रू-नाट विधि से सैंपल जांच की जा रही है। सभी जिलों में अतिरिक्त मशीनें उपलब्ध कराकर ट्रू-नाट लैबों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।रैपिड एंटीजन किट से भी सभी जिलों में कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप स्वास्थ केंद्र तक कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कुछ महीनों पहले तक प्रदेश में प्रतिदिन सैंपल जांच की क्षमता 20 हजार थी, जिसे बढ़ाकर अब 50 हजार तक कर लिया गया है। प्रदेश में अभी पिछले कुछ दिनों से रोज दस हजार से लेकर 14 हजार तक की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इन सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच के साथ ही बड़ी संख्या में कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजों की जांच में स्वास्थ्य विभाग का अमला पूर्ण समर्पण के साथ लगा हुआ है। प्रदेश के सभी लैबों के तकनीशियन एवं अन्य स्टॉफ सैंपलों की तेजी से जांच और रिपोर्ट तैयार करने में दिन-रात जुटा हुआ है।
- -17 अप्रैल तक किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदनरायपुर । मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी, रायपुर ने बताया है कि संचालक, स्वास्थ्य सेवायें नया रायपुर द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत आगामी 03 माह के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा निर्धारित मापदंड एवं संविदा दर/ कलेक्टर दर पर रखे जाने हेतु डेंटल सर्जन एवंआयुष चिकित्सा अधिकारी के 75 पद की स्वीकृति प्रदान की गई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया कि जिले में उक्त पद की अस्थाई नियुक्ति काविड - 19 हेतु आगामी 03 माह के लिये किया जाना है। पदों की शैक्षणिक योग्यता, मानदेय एवं आवेदन प्रक्रिया रायपुर जिले की वेबसाईड www.raipur.gov.in में उपलब्ध है। इच्छुक अर्हताधारी अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 17 अप्रेल 2021 google doc के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है। इसे वेबसाईड https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeG8Ou0s_wUYiLkORrYnt_XVwxYeAOdgzacL3inJgB90mm-1g/viewform?usp=sf_link के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- भिलाईनगर / कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है, कोविड का टीका लगाने लोग अपने क्षेत्र के नजदीकी केन्द्रों में पहुंच रहे है। अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने पूरा निगम प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला लगा हुआ है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है, पिछले 13 दिनों में अभियान चलाकर 89971 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। निगम के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के नेतृत्व में भिलाई में विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केंद्र संचालित किया जा रहा है, जहां लोग स्वफूर्त टीका लगाकर संक्रमण की रोकथाम में अपनी सहभागिता दे रहे है। निगम क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों का जोन आयुक्त लगातार निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को बनाए रखने आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। कोविड प्रोटोकॉल 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जितना अधिक टीकाकरण होगा उतना ही जल्दी कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। विशेष अभियान के तहत 31 मार्च से शुरू हुए टीकाकरण के लिए अब तक कई सारे केन्द्र बनाए जा चुके है, जहां महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुरक्षित तरीके से टीका लगा रही है। टीकाकरण केन्द्रों में निगम क्षेत्र के पूरे 70 वार्डों के नागरिक पहुंच रहे है और बेझिझक टीका लगवाकर अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। निगम का अमला टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया में अपना सहयोग कर रहे है ताकि टीका लगवाने आए लोगों को बिना कोई देरी किए शीघ्रता से टीका लग जाए। सभी टीकाकरण केन्द्रों का कंट्रोल रूम से निगम आयुक्त लगातार माॅनिटरिंग करते हुए फीडबैक ले रहे है ताकि केन्द्रों में कोई परेशानी न आए और टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से संचालित होता रहे। लॉकडाउन के बावजूद प्रशासनिक अमला टीकाकरण केंद्रों में जुटे हुए है, ताकि लोगों को टीका लगाया जा सके। निगम क्षेत्र के नागरिक अपने-अपने क्षेत्र के नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। अभियान के तहत 13 दिनों में 89971 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। भिलाई के टीकाकरण केन्द्रों में विशेष टीकाकरण के लिये लोगों को प्रेरित करने आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं निगम कर्मचारी घर-घर सम्पर्क कर रहे है। कई केन्द्रों में कोविड का टीका लगवाने वालों का हौसला बढ़ाने सेल्फी पाइंट भी बनाए गए है।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल, शांति नगर रायपुर में श्रमिकों की सुविधा हेतु श्रमिक सुविधा केंद्र शुरु हो गया है। इसका संचालन श्रम विभाग द्वारा किया जा रहा है। श्रम विभाग के सहायक आयुक्त श्री अनिल कुजूर ने बताया कि इस श्रमिक सुविधा केंद्र में मोबाईल नंबर 9109849992 एवं दूरभाष नंबर 0771-2443809 के माध्यम से श्रमिको के कॉल सुने जा रहे हैं एवं उसको आवश्यक जानकारी प्रदान कर उसकी मदद की जा रही है। यह सुविधा श्रमिको हेतु 24 घंटे चालू रहेगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोराना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के कारण एवं इसमें उत्पन्न विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, प्रदेश के भीतर कार्यरत श्रमिक अथवा अन्य राज्यों में रोजगार हेतु प्रवास पर गए श्रमिक अथवा अपने जिले से अन्य जिलों पर रोजगार हेतु प्रवास पर जाने वाले श्रमिक, या उन्हें वर्तमान कार्यस्थल पर कोई समस्या हो, या रेलअथवा बस के माध्यम से छ.ग. मे वापसी पश्चात गृह नगर जाने में अथवा कोविड-19, कोरोना वायरस से संबंधी कोई समस्या हो तो ऐसे समस्या को आवश्यकता अनुसार सहयोग करने के लिए सुविधा केंद्र चालू किया गया है।
- दुर्ग। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दुर्ग जिले में जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने ई-पास, अंत्येष्टि और वैवाहिक अनुमति के लिए फोन नंबर जारी किए हैं।आम जन फोन नंबर 07882322009 से संपर्क कर सकते हैं। इस नंबर में नागरिकों की दुविधाओं का समाधान किया जाएगा।
- दुर्ग । कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज धमधा ब्लाक पहुँचे। यहाँ कोविड केयर के लिए आक्सीजन युक्त 20 बेड का सेंटर तैयार किया जा रहा है। एसडीएम श्री बृजेश कुमार क्षत्रिय ने बताया कि कोविड सेंटर के लिए चिकित्सकों का तथा नर्सिंग स्टाफ का चयन कर लिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि सेंटर में जरूरी दवाईयाँ रखें। साथ ही मरीजों के आक्सीजन लेवल पर पूरी नजर रखें। यदि आक्सीजन लेवल ड्राप होता है तो जिला मुख्यालय स्थित हायर सेंटर में रिफर करें। कलेक्टर ने कहा कि टेस्टिंग की व्यवस्था भी पुख्ता हो तथा टीकाकरण का कार्यक्रम भी लक्ष्य अनुरूप पूरा होता रहे।
- -विकासखंडों में भी मजबूत होगा कोविड केयर का इंफ्रास्ट्रक्चर-कंटेनमेंट जोन एवं हाटस्पाट में सख्त निगरानी के निर्देश, मास्क नहीं लगाने वालों को जुर्माना और मास्क भी दिया जाएगादुर्ग । अन्य राज्यों से जिले में आए यात्री 7 दिन के लिए क्वारंटीन होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्वारंटीन सेंटर प्रभावी होंगे। पूर्व की तरह स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की जाँच होती रहेगी। यह निर्देश कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों को कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर हुये एक महत्वपूर्ण बैठक में दिये। कलेक्टर ने कहा कि कंटेनमेंट जोन एवं हाटस्पाट में सख्त निगरानी की जरूरत है। लाकडाउन का पूरी तरह पालन हो, यह सुनिश्चित होता रहे। जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं उन पर जुर्माना लगाएं तथा उन्हें मास्क भी वितरित करें। बैठक में एसपी श्री प्रशांत ठाकुर ने भी अधिकारियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। टीकाकरण कार्य का लक्ष्य शीघ्र पूरा हो जाए। साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों का भी टीकाकरण कार्य हो जाए। ग्राम पंचायतों में भी क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था प्रभावी हो तथा यहाँ आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में पल्स आक्सीमीटर रखने कहा गया है साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पल्स आक्सीमीटर दिये गए हैं। कोविड के लक्षणों वाले मरीजों के संबंध में तुरंत बीएमओ को जानकारी दें ताकि उन्हें आइसोलेट किया जा सके और टेस्ट कराया जा सके। कलेक्टर ने अस्पतालों की प्रभावी व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सर्वोत्तम इलाज के साथ ही बेहतर साफसफाई और गुणवत्तायुक्त भोजन पर भी नजर रखें। इस संबंध में किसी भी तरह की जरूरत होने पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चैधरी, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, बीबी पंचभाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।विकासखंडों में भी कोविड केयर की होगी पुख्ता व्यवस्था- विकासखंड मुख्यालयों में भी कोविड केयर की पुख्ता व्यवस्था होगी। यहाँ आक्सीजन की व्यवस्था के साथ ही चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ मरीजों की स्थिति को मानिटरिंग करेगा। आक्सीजन लेवल में गिरावट होने पर या अन्य किसी प्रकार की गंभीर स्थिति होने पर मरीज को तुरंत जिला मुख्यालय रिफर किया जाएगा। इसके लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्था कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध होगी। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से इसकी पुख्ता व्यवस्था कर लेने के निर्देश दिये।
-
रायपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी, कोविड-19, नियंत्रण कक्ष डॉ गौरव कुमार सिंह ने रायपुर जिले के सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों में कोविड-19 के टेस्टिंग, होम आईसोलेशन में रह रहें मरीजो को दवाई वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हॉस्पिटल एलॉटेड मरीजों के शिफिटिंग, वैक्सीनेशन, कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मृतको के अंतिम संस्कार आदि सभी कार्यों के लिए श्री एच. के. जोशी, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रायपुर मो. 9425543148 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री जोशी, जनपद पंचायत क्षेत्रों के इनसिडेंट कमांडर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी आदि से आवश्यक समन्वय करके इन कार्यों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमानुसार संपादित करेंगे।
- - समस्या होने पर उचित मार्गदर्शन के लिए किया जा सकता है संपर्करायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने रायपुर जिले में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं बचाव कार्य हेतु संचालित कन्ट्रोल रुम मे होम आइसोलेशन के अलावा सामान्य पूछताछ और आपात कालीन खानपान के लिए भी दूरभाष पर सम्पर्क की व्यवस्था की है।उन्होंने बताया कि सामान्य पूछताछ के लिए 0771-4320202, होम आइसोलेशन में कोई समस्या होने पर 0771-2445785, 7880100313, 7880100314,7880100315, 7566100283, 7566100284 और 7566100285 से तथा आपातकालीन खानपान सहायता प्रकोष्ठ हेतु 0774055574 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।
- बिलासपुर । जिले में कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रमांक 25 में सहायता एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका टेलीफोन नंबर 07752-251000 है। नियंत्रण कक्ष में कर्मचारी 24 घंटे कार्य करेंगे। कर्मचारियों की ड्यूटी 16 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक लगाई गयी है।नियंत्रण कक्ष में नजूल शाखा जिला कार्यालय बिलासपुर के श्री देवीप्रसाद पैकरा राजस्व निरीक्षक को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनका मो.नं. 9977253388 है। अन्य कर्मचारियों में श्री विजय यादव सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 9301185592, श्री किसनलाल राठौर सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 9406123017, श्री सत्येन्द्र सिंह सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 999357516, श्री प्रहलाद कुमार उपाध्याय सहायक ग्रेड-3 मो.नं. 7987960887 की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। इसी तरह श्री पीयूष दीवान राजस्व निरीक्षक मो.नं. 9907060065 दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक कंट्रोल रूम में पर्यवेक्षण अधिकारी होंगे। अन्य कर्मचारी श्री आकाश तिवारी सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 8109111705, श्री सुभाष चन्द्र तिवारी सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 9827110989, श्री कौशल प्रसाद कौशिक सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 9907749368, श्री आशित कुमार यादव सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 9300210826 की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी। श्री मंयक शुक्ला राजस्व निरीक्षक को तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए कंट्रोल रूम का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनका मो.नं. 7000857436 है। अन्य कर्मचारियों में श्री अमित पाण्डेय सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 7869063658, श्री स्वतंत्र कुमार खरे सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 9893811733 है। श्री कोदूराम वर्मा सहायक ग्रेड 2 9301727686, श्री रवि जोगी सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 9827478995, श्री विजय कुमार महिलांगे सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 8269836807, श्री राजेश कुमार गुप्ता सहायक ग्रेड 3 मो.नं. 8349121006 शामिल हैं।- file photo
- -धमतरी निगम क्षेत्र की 34 उचित मूल्य दुकानों में खाद्य अधिकारी ने पुलिस बल तैनात करने की मांग कीधमतरी। कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर और ज़िला दंडाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने जिले में धारा 144 एवं आगामी 26 अप्रैल तक लाकडाउन घोषित किया है। उपभोक्ताओं को उनके राशनकार्डों पर खाद्यान्न की उपलब्धता बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर ने जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों को सुबह छह से सुबह दस बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है तथा इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।धमतरी नगरपालिक निगम क्षेत्र में स्थित 34 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में संभावित भीड़ के मद्देनजर जिला खाद्य अधिकारी ने पुलिस बल तैनात करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। गौरतलब है कि धमतरी नगरपालिक निगम क्षेत्र औद्योगिक वार्ड, मकेश्वर वार्ड, लाल बगीचा वार्ड, साल्हेवार पारा, बांसपारा, टिकरापारा, महंत घासीदास वार्ड, गोकुलपुर वार्ड, डाक बंगला वार्ड, सोदिभाठ वार्ड, रामसागर पारा, कोष्टापारा, बनियापारा, ब्राम्हण पारा, विंध्यवासिनी वार्ड, बठेना वार्ड, नवागांव वार्ड, महिमासागर वार्ड, हटकेशर वार्ड, रिसाईपारा पूर्व, दानीटोला वार्ड, सामुदायिक विकास समिति डूडा, श्री सेवा शैक्षणिक सेवा एवं कृषि विकास समिति, जोधापुर वार्ड, सुभाषनगर वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, नयापारा वार्ड, शीतलापारा वार्ड, जालमपुर वार्ड, सदर उत्तर वार्ड, रामपुर वार्ड, आमापारा वार्ड, मराठापारा वार्ड, सुंदरगंज वार्ड में उचित मूल्य दुकानें संचालित हैं। file photo
- एक्टिव सर्विलांस दल में अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगीकोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को दें सर्वोच्च प्राथमिकताकलेक्टर ने ली वर्चुअल बैठकरायपुर / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डां भारतीदासन ने आज जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर कोरोना के नियंत्रण एवं रोकथाम की जानकारी ली । कलेक्टर ने जिले के सभी जनपद जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों में शीध्र कोरेनटाइन सेंटर की व्यवस्था करने को कहा।कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के पहले लहर में रायपुर जिले में बाहर से आने वाले श्रमिकों तथा नागरिकों के लिए कोरेनटाइन सेंटर की अच्छी व्यवस्था की गई थी । उन्होंने इस बार भी जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के अधिकारियों - कर्मचारियों को ऐसे लोगों के आश्रय, भोजन, पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कोरेनटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन करने को कहा।कलेक्टर ने एक्टिव सर्विलांस दलों के माध्यम से किए जा रहे सर्वेक्षण तथा जनजागरूकता संबंधी कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने इसके लिए नोडल अधिकारी ,जोन कमिश्नर और इंसिडेंट कमांडरों को सर्विलेंस का कार्य पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए । उन्होंने एक्टिव सर्विलांस दल में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा ।जिला शिक्षा अधिकारी श्री बंजारा ने बताया कि ऐसे अनुपस्थिति 34 अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है ।कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसी अधिकारी - कर्मचारी या उसके परिवार के सदस्य को कोरोना होने की स्थिति में उनसे कोविड- पाज़िटिव होने का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की कॉपी ली जाए तथा उनके बदले में दूसरे अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए ।कलेक्टर में रायपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा । उन्होंने कहा अगर किसी वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की कमी होती है, उसकी तत्काल व्यवस्था चीफ मेडिकल अधिकारी के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने शत प्रतिशत पात्र नागरिकों को 20 अप्रेल तक टीका लगवाने को कहा। वर्चुअल बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
- पंचायतों में आइसोलेशन केंद्रों में आवश्यक सुविधा मरीजों को उपलब्ध करायेमरीज के परिजनों को रहेगी भोजन उपलब्ध कराने की सुविधारायपुर/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस. भारतीदासन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों के आंकड़े के मद्देनजर राजस्व, स्वास्थ्य, नगरीय निकाय और पंचायती राज के अमले को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो जाने पर अंतिम क्रियाकर्म के लिए 8-10 ग्रामो के बीच पहले से स्थित श्मशान भूमि का चिन्हांकन कोरोना श्मशान भूमि के रूप में पहले से कर लिया जाय।इस श्मशान भूमि में केवल कोरोना से मृत शरीर का ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।मृत व्यक्ति को अंतिम क्रियाकर्म के लिए श्मशान भूमि तक लाने के पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ परिवहन किया जाएगा।शासन द्वारा निर्धारित कोविड नियमो का पालन करते हुए अंतिम क्रियाकर्म करना अनिवार्य है।सरपंच, पंच का सहयोग तथा कोटवार और पटेल को इसमें लगाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं । इसी तरह उन्होंने कोविड मरीजों के लिए सभी ग्राम पंचायत में आइसोलेशन/क्वारेंटाइन केंद्रों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए हैं। सभी आइसोलेशन/क्वारेंटाइन सेंटर में जिन व्यवस्थाओ पर कलेक्टर ने विशेष जोर दिया है, वे हैं स्वच्छ पानी, टॉयलेट, पंखा, साफ-सफाई की व्यवस्था। उन्होंने साथ ही निर्देशित किया है कि इन आइसोलेशन/क्वारेंटाईन केंद्रों में मरीज को घर का भोजन करने की सुविधा दी जाए और मरीज के परिजनों द्वारा मरीज को भोजन उपलब्ध कराया जाए।सामुदायिक भवनों को आइसोलेशन/क्वारेंटाईन केंद्र की तरह इस्तेमाल किया जाए और कोविड के मरीजों को भोजन पहुंचाने वाले परिजनों को पास जारी किया जाए।
-
नगरीय प्रशासन मंत्री ने आरंग में ली आपातकालीन बैठक
कोविड सेंटर बनाने सहित डॉक्टर, स्वच्छता कमांडर नियुक्ति करने के दिए निर्देश
रायपुर / कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी से रोकथाम के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा आज आरंग में अधिकारियों की आपातकालीन बैठक ली गई और क्षेत्र के कोरोना पीड़ित लोगों के बेहतर उपचार के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री डॉ डहरिया ने नगर पालिका आरंग के टाऊनहाल में कोविड सेंटर बनाने, आरंग शहर में 20 ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था, आऊट सोर्सिंग के माध्यम से डाॅक्टर्स एवं चिकित्सा कर्मियों की संख्या बढ़ाने, आपात स्थिति से निपटने आरंग में 100 नग ऑक्सीजन सिलेन्डर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने श्रम विभाग अंतर्गत राज्य कर्मचारी बीमा निगम के चिकित्सकों को कोविड के उपचार हेतु आदेशित भी किया। बैठक में मंत्री डॉ डहरिया ने विधायक निधि से 50 लाख रुपए कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए खर्च करने की स्वीकृति भी प्रदान की। मंत्री डॉ डहरिया ने कोविड सेंटर में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था और 10 स्वच्छता कमांडो की नियुक्ति आरंग क्षेत्र में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना से होने वाली मौतों के बाद दाहसंस्कार में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए आरंग में विद्युत शवदाह गृह की स्थापना के भी निर्देश दिए हैं।
बैठक में जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, जिला व जनपद सदस्य, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, सीएमओ,तहसीलदार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। - रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, बैसाखी, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 13 अप्रैल से हिन्दू नववर्ष नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है, इस दिन बैसाखी, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड का पर्व भी मनाया जाएगा। कोरोना संकट के समय में सभी लोग घरों में ही त्यौहार मनाएं और भीड़-भाड़ में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि अनेक जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। सभी लोग इसका कड़ाई से पालन करें और घरों में रह कर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें। कोरोना से बचाव के सभी उपायों का सतर्कता से पालन करें।
- रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अब कोविड मरीजों के इलाज के लिए पंजीकृत निजी अस्पतालों में डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के हितग्राहियों के लिए 20 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित रहेंगे। यह आरक्षण निजी अस्पतालों के कोविड उपचार यूनिट के जनरल वार्ड, एच डी यू बेड आक्सीजन सहित ,आई सी यू वेन्टीलेटर सहित और बिना वेन्टीलेटर के आई सी यू में लागू होगा। इस संबंध में आज स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है।आदेश में कहा गया है कि जिन पंजीकृत अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है,वहां उपलब्ध कुल बिस्तरों में से 20 ्रप्रतिशत बिस्तर डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के हितग्राहियों के लिए आरक्षित रखा जाएगा।
- -87 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों और 84 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जा चुकी है पहली खुराक-प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 58.67 लाख नागरिकों के टीकाकरण का है लक्ष्यरायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक (11 अप्रैल तक) 45 वर्ष से अधिक उम्र के 33 लाख 52 हजार 706 लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 84 हजार 295 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक भी ले ली है। प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के कुल 58 लाख 66 हजार 599 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इस लक्ष्य के 57 प्रतिशत लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है। स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना के टीके का 43 लाख 13 हजार 141 डोज दिया जा चुका है।प्रदेश के दो लाख 96 हजार 431 स्वास्थ्य कर्मियों और दो लाख 45 हजार 198 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। इन दोनों श्रेणियों में लक्षित क्रमशः 87 प्रतिशत और 84 प्रतिशत कार्मिकों को पहली खुराक दी जा चुकी है। एक लाख 95 हजार 848 स्वास्थ्य कर्मी और एक लाख 38 हजार 663 फ्रंटलाइन वर्कर्स टीके की दूसरी खुराक भी ले चुके हैं। प्रदेश में शासकीय व निजी क्षेत्र के कुल तीन लाख 38 हजार 844 स्वास्थ्य कर्मियों और दो लाख 90 हजार 720 फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य है।
- रायपुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस. भारतीदासन ने जिला रायपुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव प्रकरणों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इन्डोर स्टेडियम, बूढातालाब को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई आईसोलेशन/ कोविड-19 केयर सेंटर बनाने हेतु अधिग्रहीत किया है। सेंटर के व्यवस्थित एवं निर्बाध संचालन हेतु आर. बी. सोनी, कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,रायपुर फोन नं 99777-04607 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेन्टर में अन्य व्यवस्था के लिए अन्य अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।सर्व संबंधित अधिकारीगण सौपे गये दायित्व कार्य हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी का सहयोग भी प्राप्त करेगें।
- महासमुंद। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन महासमुन्द द्वारा 14 अप्रैल प्रात: 06:00 बजे से 22 अप्रैल की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक जिले में संपूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन (लॉक डाउन) घोषित किया गया है।इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के संयोजन में पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आज मोटरसायकल से फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा गली एवं मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी। पुलिस द्वारा लोगों से लॉकडाउन के दौरान पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने और कोविड-19 की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की गई।
- - श्री डहरिया नोडल अधिकारी बनाए गएरायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर ने कोरोना वायरस कीे रोकथाम और नियंत्रण की दृष्टि से शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, रायपुर को अस्थाई आईसोलेशन/कोविड केयर सेंटर बनाने अधिग्रहित किया है ।सेंटर के व्यवस्थित एवं निर्वाध संचालन के लिए एस. के. डहरिया सहायक अभियंता जल प्रबंध संभाग क्रमांक -1 रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । इसी तरह अन्य अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा गया है, जो अपने अधीनस्थ अधिकारी -कर्मचारियों का सहयोग करने के साथ ही विनय अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रबंधक (प्रशासन), नया रायपुर विकास प्राधिकरण, नवा रायपुर से समुचित समन्वय करना सुनिश्चित करेंगे।
- -मध्यस्थ टीम के सदस्यों ने संकट के समय में जिम्मेदार नागरिक के दायित्वों का निर्वहन किया, बड़े साहस और सूझबूझ से जवान की सकुशल रिहाई कराई: मुख्यमंत्री- मध्यस्थ टीम के सदस्य, जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को उनके घर छोडऩे जम्मू जाएंगेरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में नक्सलियों के कब्जे से रिहा हुए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास और उन्हें रिहा कराने वाली मध्यस्थ टीम के सदस्यों पद्मश्री धर्मपाल सैनी, जय रुद्र करे, तेलम बौरैया, सुखमती हप्का और कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास तथा पत्रकार गणेश मिश्रा और मुकेश चंद्राकर ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनका शाल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोबरा बटालियन के जवान को रिहा कराने के लिए मध्यस्थ टीम ने संकट के समय में बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़े सहज रूप से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाया और जवान को सकुशल रिहा कराने में सफल हुए। इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है। इस पूरे घटनाक्रम पर पूरे देश की नजर थी। जवान के रिहा होने पर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश ने राहत की सांस ली। टीम के सदस्यों ने एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाया और साहस के साथ अपनी भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवान राकेश्वर सिंह मन्हास की माता जी को उन्होंने श्री मन्हास की सकुशल वापसी का वचन दिया था। मुझे संतोष है कि सभी के सहयोग से यह वचन पूरा हुआ। मध्यस्थ टीम के सदस्यों, स्थानीय सामाजिक नेताओं, सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, स्थानीय अधिकारियों की सूझबूझ और प्रयासों से श्री मन्हास की सकुशल वापसी हुई है। मध्यस्थ टीम राकेश्वर सिंह मन्हास को उनके घर तक सकुशल छोडऩे के लिए जम्मू जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस काम में सहयोग देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने मध्यस्थ टीम के सदस्यों द्वारा समाज में शांति स्थापना के लिए किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। मध्यस्थ टीम के सदस्य पद्मश्री धरमपाल सैनी, माता रूखमणी आश्रम डिमरापाल, बस्तर के संस्थापक हैं। जयरूद्र करे भी इसी आश्रम से जुड़े हुए हैं। तेलम बौरैया और सुखमती हप्का आदिवासी नेता हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजापुर की नक्सल घटना के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री भी बस्तर आए थे। जवान को रिहा कराने की हमारी रणनीति सफल रही। इस कार्य में पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन, महानिदेशक सीआरपीएफ, आईजी बस्तर, बीजापुर के एसपी और डीएसपी, मध्यस्थ टीम के सदस्यों, स्थानीय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बीजापुर और बस्तर अंचल के स्थानीय लोगों ने एक बड़ा चुनौतिपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कराने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री लगातार बस्तर पुलिस से संपर्क में थे और इस मामले में की जा रही कार्यवाही की लगातार जानकारी ले रहे थे। मुख्यमंत्री ने जवान की रिहाई पर मध्यस्थता करने वाली टीम और जवान राकेश्वर सिंह को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) अशोक जुनेजा, डीआईजी नक्सल ऑपरेशन ओ.पी. पाल, सीआरपीएफ के आईजी श्री प्रकाश डी. भी उपस्थित थे। बीजापुर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीजापुर के कलेक्टर रीतेश अग्रवाल, डीआईजी कोबरा ए.पी.सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप सहित पत्रकारगण सर्वश्री पी. रंजनदास, यूकेश चंद्राकर, चेतन कांपेवार और के.शंकरदास, जगदलपुर से कमिश्नर बस्तर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी बस्तर पी.सुंदरराज, डीआईजी कोबरा बटालियन अखिलेश सिंह और पत्रकार राजा राठौर जुड़े।
- -निजी अस्पतालों के बेड किये जाये 50 प्रतिशत आरक्षितरायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कोरोना के हालात के निपटने के लिये प्रदेश सरकार को जिलावार चिकित्सा दल की नियुक्ति को लेकर तत्काल फैसला लेना चाहिये।श्री कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना के निपटारे के लिये चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की ज़रूरत है, जिसके जिला कलेक्टर को नियुक्ति के लिए स्थानीय स्तर पर ही प्रयास करना चाहिये, इसके साथ ही अन्य राज्यों से भी स्टाफ की पूर्ति के लिये मदद ली जानी चाहिये। नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों से उत्तीर्ण हो चुके चिकित्सकों से सहयोग लिया जाना चाहिये जो वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोगी के तौर पर कार्य कर सकते हैं। इसलिये एक मानदेय भी सरकार को तय करना चाहिये। इसके साथ ही प्रदेश के सभी नर्सिंग महाविद्यालयों के प्रमुख से चर्चा करके वहां अध्ययरत छात्राओं से भी सहयोग ली जा सकती है।श्री कौशिक ने कहा कि जिस तरह की परिस्थितियाँ निर्मित होती रही हैं, उससे निपटने के लिये सबकी सहभागिता ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सारे निजी अस्पतालों में कोविड के लिये 50 प्रतिशत बेड आरक्षित किया जाना चाहिये। जिसके हालत से निपटने में मदद मिल सके। इन सबके बाद भी प्रदेश की सरकार केवल मात्र केन्द्र सरकार मदद नहीं करने की बात करके अपने ज़िम्मेदारियों से बच रही है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के छात्रावास व सामुदायिक भवनों को अधिगृहीत करके अस्थायी अस्पताल प्रारंभ करना चाहिये, यह कोरोना से निपटने के लिये क़ारगऱ क़दम होगा। नेता प्रतिपक्ष ने आम लोगों से भी अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिये वे नियमों का पालन करें ताकि हम कोरोना को परास्त कर सकें। file photo