- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नानुसार महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:-*
*#राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन पाॅलिसी 2022 का अनुमोदन किया गया।*छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति में कमर्शियल एवं नाॅन कमर्शियल दोनों प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन के परिचालन को बढ़ावा देना शामिल है। इसके तहत राज्य में दो पहिया, तिपहिया, चार पहिया, माल वाहक, यात्री वाहन एवं अन्य श्रेणी के इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर विभिन्न छूट एवं सुविधाएं मिलेंगी। इस नीति के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की आसान चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। ईवी मालिकों को नेशनल और स्टेट हाइवे में एक निश्चित अंतराल पर चार्जिंग प्वाईंट उपलब्ध होंगे।*#राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और राज्य में दलहन फसलों की पैदाबार बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में अरहर, उड़द एवं मूंग फसलों का उपार्जन किया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।**#राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाॅफ योजना का विस्तार करते हुए इसमें नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना के तहत स्थापित किए जा रहे गौठानों एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश में घरेलु उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक विद्युत की खपत पर देय बिजली बिल की राशि को आधा किए जाने की योजना को विस्तार करते हुए नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना के तहत स्थापित किए जा रहे गौठानों एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क में राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रदाय किए गए विद्युत कनेक्शन हेतु विद्युत देयक में 50 प्रतिशत की रियायत देने का निर्णय लिया गया।**#छत्तीसगढ़ के निवास प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को और तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया ताकि राज्य के बाहर के लोग इसका अनावश्यक लाभ न उठा सके। इसके लिए पूर्व निर्धारित प्रावधानों में संशोधन का निर्णय लिया गया।*जिसके तहत किसी संस्था में प्रवेश के लिए अथवा शासन के अधीन सेवा के लिए निर्धारित योग्यता के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य के किसी शैक्षणिक संस्थाएं से कक्षा 8वीं की परीक्षा के स्थान पर पहली, चैथी और पांचवी कक्षा की परीक्षा को शामिल किया गया है। अन्य मामलों में भी पहली, चैथी, पांचवी की परीक्षा शैक्षणिक योग्यता में जोड़ने का निर्णय लिया गया है।*#छत्तीसगढ़ राज्य में मेगा और अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स की स्थापना को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य की औद्योगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत इस्पात (स्पंज आयरन एण्ड स्टील) उद्योगों में निवेश हेतु विशेष प्रोत्साहन पैकेज के निर्धारण का निर्णय लिया गया।**#आवास एवं पर्यावरण विभाग अथवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित रहवासी कालोनियों के प्रमोटर द्वारा आबंटियों के संघ /सोसायटी को कालोनी के सामान्य क्षेत्र अंतरित करने पर लगने वाले स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क में छूट देते हुए स्टाॅप ड्यूटी 10 हजार एवं पंजीयन शुल्क 5 हजार रूपए अधिरोपित करने का निर्णय लिया गया। उक्त छूट संचालक नगर तथा ग्राम निवेश या उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा प्रमाणित काॅलोनी के सामान्य क्षेत्र के पंजीयन पर दी जाएगी।**#नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शासकीय भूमि का आबंटन, अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन तथा गैर रियायती एवं रियायती स्थाई पट्टो को भूमि स्वामी अधिकार में परिवर्तित करते समय देय राशि के आधार पर स्टाम्प शुल्क, पंजीयन शुल्क तथा नगरीय निकाय शुल्क में बड़ी राहत देते हुए छूट की अवधि को 31 मार्च 2022 से बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तक करने का निर्णय लिया गया।*साथ ही नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि का आबंटन, व्यवस्थापन तथा भूमि स्वामी अधिकार में हस्तान्तरित किए जाने वाले विलेखों पर देय स्टाम्प शुल्क 5 प्रतिशत तथा उपकर में छूट प्रदान की जाकर अधिकतम 2 हजार रूपए निर्धारित किया गया।इसी तरह आबंटन, व्यवस्थापन तथा भूमि स्वामी अधिकार में हस्तान्तरित किए जाने वाले विलेखों पर देय पंजीयन शुल्क 4 प्रतिशत में छूट प्रदान की जाकर अधिकतम 2 हजार रूपए निर्धारित किया गया।आबंटन, व्यवस्थापन तथा भूमि स्वामी अधिकार में परिवर्तन पर देय स्टाम्प शुल्क पर एक प्रतिशत अतिरिक्त (नगरीय निकाय) शुल्क को पूर्णतः माफ करने का निर्णय लिया गया।*#गोधन न्याय योजना अंतर्गत प्रदेश के गौठानों में जनभागीदारिता हेतु गोठान प्रबंधन समितियों का चयनित एनजीआई और एनजीओ के माध्यम से केन्द्र प्रवर्तित एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना के प्रावधान अनुसार प्रशिक्षण, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार प्रदान करने एवं गोठान के विकास एवं रख-रखाव के लिए गोधन न्याय योजना अंतर्गत बजट प्रावधान में से 3 प्रतिशत राशि प्रशासकीय मद में निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।**गोठानों से संबद्ध स्व सहायता समूहों एवं प्राथमिक सहकारी समितियों को कम्पोस्ट विक्रय पर प्रोत्साहन राशि और वार्षिक कम्पोस्ट विक्रय पर बोनस राशि प्रदाय करने का निर्णय लिया गया।**खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में राईस मिलों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि प्रोत्साहन की 50 प्रतिशत राशि का भुगतान कस्टम मिलिंग शुल्क के साथ किया जाएगा तथा शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान केन्द्रीय पुल में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ण मात्रा के जमा होने के पश्चात किया जाएगा।**छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) (पेसा) नियम-2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।**मानवीय एवं संवेदनशील पहल करते हुए वरिष्ठ पायलट (हेली) स्वर्गीय कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा की पत्नी डाॅ. श्रीमती अलका पंडा को स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत व्याख्याता के पद पर विशेष अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का निर्णय लिया गया।**संविदा नियम 2012 में शिथिलता प्रदान करते हुए कर्नल रजनीश शर्मा तत्का. पुलिस उप महानिरीक्षक (एसटीएफ) बघेरा जिला दुर्ग की संविदा अवधि एक वर्ष बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया।**छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का बीसवां वार्षिक प्रतिवेदन ( 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि का अनुमोदन किया गया।**राज्य प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2013 बैच के अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान से प्रवर श्रेणी वेतनमान में क्रमोन्नति का निर्णय लिया गया।**छत्तीसगढ़ में मोलासिस (शीरा) के उपयोग को विनियमित करने के लिए छत्तीसगढ़ मोलासिस (शीरा) नियंत्रण एवं विनियमन नियम 2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।**छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन तथा राजीव मितान क्लब योजना हेतु उपकर राशि लिए जाने हेतु छत्तीसगढ़ उपकर (संशोधन) विधेयक 2022 के प्रारूप अनुमोदन किया गया।**लोक सेवा आयोग के माध्यम से खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत खेल अधिकारी, प्रशासक, सहायक संचालक एवं युवा कल्याण अधिकारी के कुल 5 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची को विशेष प्रकरण मानते हुए वैद्यता अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया।**छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन)(संशोधन) विधेयक 2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।**छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय वन सेवा के 30 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूर्ण कर चुके 1988 से 1991 बैच तक के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थ अधिकारियों को गैर कार्यात्मक आधार पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के समकक्ष स्केल प्रदाय करने का निर्णय लिया गया।* -
रायपुर/ स्कूली बच्चे हर शनिवार को अब खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे। स्कूली शिक्षा को रोचक, व्यावहारिक और अपने आस-पास के माहौल से जोड़ने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह कदम उठाए गए हैं। स्कूलों में शनिवार का दिन बैगलेस डे में होगा। प्रायमरी और मिडिल स्कूल के बच्चे इस दिन बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे। शनिवार को स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद सांस्कृतिक आदि गतिविधियां करायी जाएंगी। इस नए कदम से बच्चों को स्कूल आने के प्रति रूचि जागृत होगी वहीं उन्हें स्कूल से जोड़े रखने में भी मदद मिलेगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा ज्ञानवर्धक के साथ मनोरंजक भी लगेगी।
जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि बेगलेस डे के दिन स्कूलों में शनिवार को प्रार्थना के बाद अलग -अलग कालखण्ड में योग एवं व्यायाम, एक दूसरे से सीखना समूह अधिगम, क्रीड़ा एवं पुस्तकालय, एक दूसरे से सीखना एवं समूह कार्यक्रम, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधि होगी। कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों में व्यायाम, योग, क्रीड़ा प्रतियोगिता, साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियां, मूल्य-शिक्षा, कला-शिक्षा, पुस्तकों के अतिरिक्त पुस्तकालय एवं अन्य पठन सामग्रियों के गतिविधियों का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता है।
प्रत्येक प्राचार्य एवं प्रधानपाठक अपने स्कूल के लिए माह के प्रत्येक शनिवार की गतिविधियों की पूर्वायोजना बनाएं और इसे सूचना फलक पर प्रदर्शित किया जाएगा। शनिवार की विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों द्वारा किए गए या बनाए गए कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। उदाहरण के लिए प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शकों के नाम का डिसप्ले, विद्यार्थियों की कृतियों जैसे कि ड्राईंग, पेंटिंग, निबंध, कलाकृति का प्रदर्शन।
साहित्यिक गतिविधि में वाचन अंतर्गत छत्तीसगढ़ की विभूतियों, भारतीय संविधान, हम भारत के लोग, शारीरिक शिक्षा और मूल्य शिक्षा आदि को शामिल किया गया हैं। कहानी-कथन के अलावा, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, तात्कालीक भाषण, प्रश्नमंच, समूह परिचर्या आदि। निबंध, कविता, कहानी, संवाद लेखन, और चार्ट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित करने कहा गया है। स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों, उद्यमियों, विभिन्न विभागों में कार्यरत नौकरी पेश व्यक्तियों को विद्यालय में बुलाकर उनके कार्यों से अवगत कराएं और बच्चों को इन कार्यों के लिए प्रेरणा दें। कृषि, जल, पर्यावरण, ऊर्जा, पशु संरक्षण एवं संवर्धन पर परिचर्चा आयोजित की जाए। गणित क्लब, विज्ञान क्लब, अंग्रेजी क्लब आदि की गतिविधियों का आयोजन किया जाए और इन पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की जाए। इस संबंध में मॉडलों का निर्माण एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। बच्चों को प्रत्येक स्तर के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के संदर्भ में जागृत और प्रेरित किया जाए। बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए कैरियर एंड काउंसिलिंग के सत्र आयोजित किया जाए।
स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत रंगोली, मेहंदी, पुष्प सज्जा, ग्रीटिंग कार्ड बनाना सिखाया जाए। लोग गीत, लोक नृत्य, लोक कथा, नाटक-मंचन, अभिनय, एकल अभिनय, देशभक्ति गीत, गायन-वादन की गतिविधि की जा सकती हैं। बच्चों को सांस्कृतिक धरोहर के परिचित कराया जाए। बच्चों को लोक कला संस्कृति से जुड़े स्थानीय कलाकारों से परिचित कराएं। इन कलाकारों द्वारा अपनी कला की प्रस्तुति भी दी जाए। स्कूलों में बाल संसद और बाल मेला का आयोजन किया जाए।
पुस्तकालय के अंतर्गत मुस्कान पुस्तकालयों का पठन बच्चे करें। विद्यार्थियों द्वारा पढ़ी गई पुस्तकों पर शिक्षकों और समूह के साथ चर्चा की जाए। क्रीड़ा गतिविधि के अंतर्गत स्थानीय खेल का आयोजन संस्था में उपलब्ध संसाधन के अनुसार किया जाए। -
आरंग/लखोली । एनसीसी का एडवांस लीडरशिप कैम्प एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी लखोली, आरंग में 06 जुलाई को प्रारंभ हुआ। 12 दिवसीय इस कैम्प में उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 250 महाविद्यालयीन एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। जिन्हे फौज की नियमित दिनचर्या के साथ विविध सैन्य विषयों का सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं उनके व्यक्तित्व विकास हेतु मार्गदर्शी व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे ।
इस कैम्प के आयोजन की जिम्मेदारी कमान अधिकारी, 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव को दी गई है। छत्तीसगढ़ एनसीसी प्रमुख ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास ने कैम्प कमाण्डेंट कर्नल रोहित कौशिक एवं डिप्टी कमाण्डेण्ट कर्नल विवेक के साथ कैम्प का निरीक्षण किया।
कैंप के द्वितीय दिवस ओपनिंग एड्रेस करते हुए कैंप कमांडेंट ने कैडेट्स को कैंप का अधिकतम लाभ उठाने उत्प्रेरित किया। सैन्य अधिकारी बनने हेतु एस.एस.बी परीक्षाओं हेतु विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के विभिन्न चरणों में सफल होने के लिए हमारे व्यक्तित्व के किन किन गुणों का विकास करना होगा।
विशिष्ट मार्गदर्शन के अन्तर्गत एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर रायपुर के कर्नल सिकरवार ने कैडेट्स को आत्मसतर्कता व आत्मजागरुकता विषय पर उल्लेखनीय व्याख्यान दिया व कैडेट्स की शंकाओं का समाधान किया।
इस कैम्प को सफल बनाने हेतु सुबेदार मेजर मुख्तियार सिंह के साथ सैन्य अधिकारी गण व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेण्ट एलपी चांद (उड़ीसा), लेफ्टिनेण्ट गौतम (आन्ध्रप्रदेश), लेफ्टिनेण्ट प्रदीप (उड़ीसा) व फर्स्ट ऑफिसर जे.के.सिंह कवर्धा (छत्तीसगढ़) प्रशिक्षण कार्यों का संयोजन कर रहे हैं। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को कराने के लिए 22 करोड़ 84 लाख सात हजार रूपए स्वीकृत किए है।
जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड-डभरा के अंतर्गत कोतरी नाला पर प्रस्तावित मिरौनी कुदुरूझांज एनीकट निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 56 लाख 77 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 10 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड मालखरौदा अंतर्गत बधान नाला में नगझर में स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 94 लाख 81 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 85 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-मालखरौदा अंतर्गत हसदेव बांगो परियोजना के अंतर्गत पोता से जमगहन नवीन नहर निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 10 लाख 22 हजार रूपए रूपए स्वीकृत हुए है। कार्य के पूरा होने से 185 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड डभरा अंतर्गत घटोई नाला में पुरैना-सकराली के बीच स्टापडेम सह पुलिया के निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 21 लाख 49 हजार रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के पूरा होने से 97 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-मालखरौदा अंतर्गत बधान नाला में जमगहन स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 84 लाख 77 हजार रूपए रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के कार्य पूरा होने से 80 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत तिराईन नाला पर हरेठी स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 69 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के पूरा होने से 45 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
जांजगीर चांपा जिले के हसदेव बांगो परियोजना की सक्ती शाखा नहर के अंतर्गत कांशीगढ़ माईनर, बावनबुड़ी माईनर एवं गुचकुलिया माईनर, सी.सी. लाईनिंग का पुनर्निर्माण कार्य, नहर पार सुदृढ़ीकरण पक्के संरचनाओं का निर्माण कार्य एवं कोलाबा लगाने के कार्य के लिए दो करोड़ 35 लाख 72 हजार रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के पूरा होने से 1295 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड पामगढ़ अंतर्गत ससहा वितरक नहर, खरखोद वितरक नहर, ढाबाडीह वितरक नहर एवं इसके अंतर्गत माईनरों के पक्के कार्य एवं लाईनिंग मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 75 लाख 26 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। विकासखण्ड अकलतरा अंतर्गत कंजीनाला पर परसदा एनीकट निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 76 लाख 90 हजार रूपए स्वीकृत हुए है। कार्यांे के पूरा होने से 97 हेक्टेयर क्षेत्र मंे सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत सिपाहीमुड़ा स्टापडेम कम काजवे निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ नौ लाख 11 हजार रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के पूरा होने से एक सौ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत करवार नाला में पासीद स्टापडेम सह काजवे निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ एक लाख पांच हजार रूपए स्वीकृत हुए है। कार्य के पूरा होने से 95 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड अकलतरा अंतर्गत लीलागर नदी पर अमोरा एनीकट (नवापारा बस्ती) निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 48 लाख 47 हजार रूपए स्वीकृत हुए है। योजना के कार्य पूरा होने से 80 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। -
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू (केबिनेट मंत्री दर्जा) 11 जुलाई सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में दोपहर 2 बजे सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर एन वर्मा (राज्य मंत्री दर्जा) एवं सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी भी उपस्थिति रहेंगे।बैठक में शासन के समस्त विभागों द्वारा अन्य पिछड़े वर्गों के हित में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थिति होने कहा गया है।
-
नाली और कचरा सफाई कार्य में लापरवाही के लिए नाराजगी जाहिर कर व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश
जगदलपुर। कलेक्टर श्री चंदन कुमार गुरुवार की सुबह शहर के डेंगू प्रभावित क्षेत्र महारानी वार्ड का औचक निरीक्षण कर नाली और कचरा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए निगम के सफाई टीम के अधिकारी-कर्मचारी को व्यवस्था में आवश्यक सुधार कर नियमित नालीयों की सफाई करवाने के निर्देश दिए साथ ही कचरा का उठाव समय पर करने कहा। आयुक्त नगर निगम को सफाई कार्यों के लिए मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में बढ़ते डेंगू के मामलों के देखते हुए सभी वार्डों में घर-घर सर्वे और जागरूकता अभियान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निगम आयुक्त को फॉगिंग मशीन के माध्यम से दवाई का छिड़काव करने तथा कीचड़ नुमा स्थानों में चुना का छिड़काव करवाने कहा। निरीक्षण के दौरान रहवासियों से जल भराव, सफाई व्यवस्था व कचरा उठाव के सम्बंध में चर्चा भी किए। कचरा उठाने वाले गाड़ी के चालक से नियमित रूप से वार्ड में कचरा उठाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होने चंद्रशेखरवार्ड का भी निरीक्षण किया और डेंगू से प्रभावित मरीज के परिजनों से मुलाकात कर मरीज की तबियत की जानकारी ली । परिजन ने बताया कि उनकी दुकान गोल बाजार में है जहां पर सम्भावित मच्छर हो सकता है वहाँ पर दवाई का छिड़काव और सफाई की आवश्यकता है।इस पर कलेक्टर ने तुरंत निगम आयुक्त को गोलबाजार में दवाई छिड़काव करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में आयुक्त नगर निगम दिनेश नाग, सीएमएचओ डॉक्टर आरके चतुर्वेदी, डॉक्टर बस्तिया, मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
ऋणी किसान फसल बीमा में शामिल नहीं होना चाहते वे 08 जुलाई तक घोषणा पत्र जमा कर सकते है
महासमुंद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत् जिले में खरीफ वर्ष 2022 में धान सिंचित, धान असिंचित एवं मूंग फसलों को अधिसूचित किया गया है। जिसका बीमा 15 जुलाई 2022 तक कराया जा सकता है। इसी प्रकार रबी वर्ष 2022-23 में गेहूं सिंचित फसल को अधिसूचित किया गया है, जिसका बीमा 15 दिसम्बर 2022 तक कराया जा सकता है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष ऋणी किसानों के लिए भी फसल बीमा ऐच्छिक कर दिया गया है। ऋणी किसान जो फसल बीमा में शामिल नहीं होना चाहते उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी घोषणा पत्र (ऑप्ट आउट फार्म) खरीफ फसल के लिए 08 जुलाई 2022 तक संबंधित संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। घोषणा पत्र (ऑप्ट आउट फार्म) नियत तिथि तक जमा नहीं करने पर कृषक द्वारा ली गई ऋण राशि को अनिवार्य रूप से बीमाकृत कर दिया जाएगा।
विगत 1 जुलाई 2022 को फसल बीमा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि विभाग के उप संचालक श्री अमित कुमार मोहन्ती द्वारा फसल बीमा रथ को कृषि विभाग उप संचालक कार्यालय के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर बीमा कंपनी के प्रतिनिधि श्री पुरुषोत्तम पटेल, श्री के.एस. साहू एवं श्री बी.एल. चंद्राकर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा कृषि विभाग एवं बीमा कंपनी के कर्मचारी, प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक द्वारा फसल बीमा सप्ताह आयोजन के महत्व के बारे में बताया गया तथा किसानों से अपील करते हुए कहा कि नजदीकी बैंक एवं सहकारी समितियों से सम्पर्क कर फसल बीमा जरूर कराए और योजना का लाभ उठाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2022 का सुगमता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए फसल बीमा आच्छादन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 है। इसके लिए कृषकों की जानकारी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में इन्द्राज करने के लिए पोर्टल को लाईव किया गया है। इस संबंध में वित्तीय संस्था, सी.एस.सी., बीमा कम्पनी, कृषकों को जानकारी से अवगत कराने के निर्देश उच्च कार्यालय से प्राप्त हुआ है, ताकि समय-सीमा में कृषकों की जानकारी पोर्टल में इन्द्राज की जा सकें।
इस बारे में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के बैंक, समिति, वित्तीय संस्था, लोक सेवा केन्द्र, सामान्य सेवा केन्द्र को खरीफ 2022 योजना अंतर्गत कृषकों के पंजीयन के लिए राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल लाइव होने की जानकारी से अवगत कराते हुए ऋणी एवं अऋणी कृषकों की पंजीयन की कार्रवाई करने को कहा गया है। जिससे की बीमा आच्छादन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 तक कृषकों की जानकारी सुगमतापूर्वक बीमा पोर्टल में इन्द्राज किया जा सकें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, शिकायत, समस्या के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड पंडरी रायपुर के दूरभाष क्रमांक +91-0771-4316023, +91-4316032, +91-4316034 एवं टोल फ्री नम्बर +91-18004190344 पर संपर्क कर सकते है।
= -
महासमुंद। युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत महासमुंद जिले में वर्ष 2022-23 के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से क्रमशः विनिर्माण के लिए अधिकतम 50 लाख रुपए तक एवं सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 20 लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत वर्गवार शहरी क्षेत्रों में 15 से 25 प्रतिशत तक एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 से 35 प्रतिशत तक मार्जिन मनी अनुदान शासन द्वारा दी जाती है।
उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम न हो एवं 8 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं बैंक/वित्तीय संस्थान का चूककर्ता न हो तथा भारत शासन या राज्य शासन से पूर्व में अनुदान का लाभ न लिया हो। स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पासपोर्ट साईज फोटो एवं ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग एवं सेवा स्थापित करने पर संबंधित ग्राम का जनसंख्या प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है। वेबसाईट www.kviconline.gov.in में लॉगईन कर एजेंसी-डीआईसी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद, पुराना तहसील ऑफिस परिसर, महासमुंद में या कार्यालय के दूरभाष +91-07723-223115 पर कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है। -
कलेक्टर ने समूह की महिलाओं को फोटोकॉपी मशीन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
जनपद, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय परिसर को समतलीकरण कराने के दिए निर्देश
महासमुंद। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आकस्मिक भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने जनपद, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय पहुंचकर देखा कि कार्यालय के सामने परिसर में बारिश के समय गड्ढों में कीचड़ एवं पानी का जमाव हो रहा है। इस पर उन्होंने कार्यालय परिसर के सामने समतलीकरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यालय परिसर को साफ-सफाई एवं जर्जर भवनों को डिस्मेंटल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में संचालित बिहान कैंटीन का भी अवलोकन किया। यहां आदर्श महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती पूनम राजपूत एवं सचिव श्रीमती रजनी यादव ने बताया कि बिहान कैंटीन में भोजन, चाय-नास्ता सहित अन्य खाने की चीजें बनाई जाती है। जिससे वे बिक्री कर अच्छी आमदनी कर रही है। इस दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक सहित अन्य अधिकारियों को चाय-नाश्ता करने का आग्रह किया। उनके द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट नाश्ते एवं बनाए गए चाय की तारीफ की और उन्होंने नगद भुगतान किया। कलेक्टर ने अन्य स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए फोटोकॉपी मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे कि कार्यालय आने वाले लोगों को परिसर में ही फोटोकॉपी कराने की सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस दौरान कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने पिथौरा के नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत सवा दो एकड़ भूमि पर बनने वाले कृष्ण कुंज एवं गौठान के लिए वार्ड क्रमांक 04 के एसआरएलएम मणिकंचन केन्द्र के सामने लगभग सवा दो एकड़ चिन्हांकित भूमि का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस भूमि की अग्रिम आधिपत्य नगरीय निकाय के पास है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा पूर्व में घास भूमि के खलिहान को अतिक्रमण कर लिया गया है। कलेक्टर ने इस भूमि पर किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए और कहा कि कृष्ण कुंज और गौठान क्षेत्र के लिए आरक्षित जमीन को आवश्यक फेसिंग एवं निर्माण कार्य शीघ्र कराएं। जिससे की पौधे लगाने पर पौधों की सुरक्षा हो सके। उन्होंने फेसिंग के साथ ही प्रवेश द्वार बनाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि कृष्ण कुंज बनने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही नगरीय क्षेत्र के लिए एक मनोरम केन्द्र भी बनेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी जरूरी कार्य अति शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश गोलछा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
जगदलपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम बैठक दिनांक 15 जुलाई 2022 को दोपहर 01 बजे प्रेरणा हॉल में आयोजित की जाएगी।
-
दुर्ग / दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ.एन.पी. दक्षिणकर के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी की अध्यक्षता में पशुचिकित्सा ए्वं पशुपालन महाविद्यालय के पशु लोक स्वास्थ्य एवं महामारी विज्ञान विभाग द्वारा वर्ल्ड जूनोसिस दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस आयोजन के आयोजक सचिव डॉ.संजय शाक्य, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष तथा सह-आयोजक सचिव डॉ.अनिल पटियाल ने बताया कि इस वेयरनेस ऑन जूनोसिस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आसाम, त्रिपुरा,पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार से 300 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर, शोधार्थी, महाविद्यालय/विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा प्रक्षेत्र पशु चिकित्सक प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इस क्विज प्रतियोगिता में 50ः से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ही प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस आयोजन के आयोजक सचिव डॉ.संजय शाक्य ने बताया कि वर्ल्ड जूनोसिस दिवस प्रतिवर्ष 6 जुलाई को वैज्ञानिक लुईस पाश्चर की उपलब्धियों की स्मृति में मनाया जाता है । इसी दिन पाश्चर द्वारा प्रथम बार मनुष्यों में रेबीज़ वैक्सीन प्रयोग में लाया गया था। वर्तमान में भारत में मुख्यतः रेबीज, ब्रूसेलोसिस, लैप्टोस्पारोसिस, निपाह वायरस जैसे घातक पशुजन्य रोग मनुष्यों में विद्यमान है। इन पशुजन्य रोगों से बचाव अत्यंत आवश्यक है। कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर ने इस अवसर पर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि 1415 मानव रोगों में से 863 रोग ऐसे हैं जो पशुओं से मानव में फैलते हैं इसलिए लोगों में इन पशुजन्य रोगों के प्रति जागरूकता की और आवश्यकता है जिसके लिए यह दिन उपयुक्त है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी की इस कार्यक्रम में महती भूमिका रही। -
- खुर्सीपार में बैकलेन और नाली की सफाई पर रहेगा विशेष जोर
दुर्ग। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने खुर्सीपार का दौरा किया। जहां उन्होंने वार्ड क्रमांक 29, वार्ड क्रमांक 30 में सफाई व्यवस्था को लेकर, वार्ड क्रमांक 33 बापू नगर जोन -02, वार्ड क्रमांक 49 (सुभाष मार्केट) और वार्ड क्रमांक 50 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड के लोकल नागरिकों से वार्ड की समस्याओं को लेकर गहन चर्चा की। जिसमें नालियों के ब्लाक होने, नाली के पाईप लाईन में रिसाव और कचरे की डंपिंग को लेकर समस्यायें सामने आई। जिस पर कलेक्टर ने वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार मॉनीटरिंग कर युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को सभी समस्याओं को चिन्हीत कर एक प्रोपर लेआउट बनाने के लिए कहा और समस्या के अनुरूप छोटे-छोटे टार्गेट सेट कर स्थायी कार्य करने का अपना सुझाव दिया। उन्होंने उपस्थित वार्डवासियों से सहभागिता के माध्यम से अपना योगदान देने के लिए भी कहा ताकि आसपास के क्षेत्र का कायाकल्प हो सके। कचड़े के बेहतर प्रबंधंन के लिए उन्होंने वार्डवासियों को कचड़ा लेने आने वाली गाड़ी में ही घरेलु अवशिष्ट पदार्थों को डंप करने के लिए कहा।
खाली जगहों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण- अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्ट ने पाया कि वार्ड में स्थित खाली जगह को लोग डंपिंग यार्ड के रूप में तबदील कर रहे है। इसलिए उन्होंने उपस्थित जोन कश्निर और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस स्थानों के सौंदर्यीकरण के लिए इनका घेराव कर इसमें वृक्षारोपण करने के लिए कहा।
गोकुल नगर के सार्वजनिक शौचलय का होगा जीर्णोद्धार - गोकुल नगर की महिलाओं द्वारा कलेक्टर को वहां के सार्वजनिक शौचलय की समस्या से अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने क्षेत्र के सुपरवाईजर को इसके शीघ्र मेंटेनेंस के निर्देश दिये।
आम सड़क के घेराव की स्थिति पे वसूला जाएगा अर्थदंड- वार्ड के आम सड़कों पर कई स्थानों में निरीक्षण के दौरान घेराव की स्थिति दिखी। जिस पर कलेक्टर ने प्रथमा समझाइश के माध्यम से इसका निपटारा करने की बात कही और बात न मानने की स्थिति पर घेराव करने वाले असामाजिक तत्वों पर अर्थदंड लगाये जाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।
नालियों की लेवलिंग के साथ, चेंबर पर लगाए जाएंगे ढक्कन- कलेक्टर ने जोन कमिश्नर को नालियों के ब्लॉकेज से छुटकारा पाने के लिए नालियों के लेवलिंग करने की सलाह दी। इसके साथ साथ उन्होंने नालियों के लिए बनाये गये खुले चेंबरों में कोई पशु आहात न हो इसके लिए नालियों के चेंबर को सीमेंट्रीकृत ढक्कन से ढकने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर श्री लोकेश चंद्राकर आयुक्त, भिलाई निगम उपस्थित थे।
- -
तीन दिन में निपटेगा टाटीबंध फ्लाईओवर का जमीन अधिग्रहण मामला
बीरगांव की जल आवर्धन योजना के काम में देरी पर ठेकेदार को मिलेगा नोटिस
रायपुर / रायपुर जिले के नव नियुक्त कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज सुबह से शाम तक टाटीबंध से लेकर खरोरा तक का सघन दौरा किया और शासन की योजनाओं तथा निर्माण कार्यो की प्रगति देखी। उन्होंने नगरीय निकायों के कार्याेलयों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने टाटीबंद फ्लाईओवर निर्माण कार्य, बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में विकास योजनाओं की प्रगति, धरसीवां और तिल्दा सी.एस.सी, नगर पंचायत कुंरा और खरोरा, नगर पालका तिल्दा कार्यालय सहित तिल्दा और खरोरा तहसील कार्योलयों का भी आज औचक निरीक्षण किया। एस.एस.पी श्री प्रशांत अग्रवाल के साथ सुबह सबसे पहले रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर डॉ भुरे ने टाटीबंध पहुंच कर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मौजुद राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और काम करने वाले ठेकेदार से मौके पर ही पूरी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि एक जमीन के टुकड़े के अधिग्रहण संबंधी प्रकरण के कारण फ्लाईओवर निर्माण की गति धीमी हो गई है। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद एस.डी.एम को अगले तीन दिनों में इस प्रकरण को निराकृत करने के निर्देश दिए। डॉ भूरे ने फ्लाईओवर के काम में तेजी लाने के लिए बिजली के खंबे हटाने की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने भिलाई की तरफ से फ्लाईओवर के रेम्प बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने फ्लाईओवर के काम के साथ-साथ बारिश के मौसम को देखते हुए पानी निकासी की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने फ्लाईओवर बनाने के काम की प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
- -
अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश
समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित हो :कलेक्टर
*राजीव गांधी आश्रय पट्टा योजना के तहत सूची का प्रकाशन शीघ्र करने के दिए निर्देश
रायपुर /कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से राजस्व प्रकरणों का निराकरण शासन द्वारा निर्धारित समय अवधि में करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में चल रहे अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम एवम तहसीलदार को दिए। उन्होंने अवैध प्लाटिंग में संलग्न कॉलोनाइजर एवं संबंधित फर्म पर कार्यवाही करते हुए उनका लाइसेंस निरस्त करने कहा। साथ ही उन्होंने जिला पंजीयक को निर्देशित किया कि उनका खसरा नंबर भी ब्लॉक किया जाए। उन्होंने 2 वर्ष एवं उससे ऊपर के लंबित प्रकरणों के निराकरण पर जोर देने कहा। उन्होंने राजीव गांधी आश्रम पट्टा योजना के संबंध में सभी प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूची का प्रकाशन शीघ्र ही किया जाए।
कलेक्टर ने नामांतरण ,बंटवारा डायवर्सन एवम सीमांकन के विवादित और अविवादित मामले समय सीमा के अंतर्गत निराकृत किए जाने वाले प्रकरणों का तहसील वार समीक्षा किया। अपील,पुनरीक्षण एवम पुनर्विलोकन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किए।
उन्होंने अभिलेख शुद्धता के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली एवं अभिलेख दुरुस्तीकरण के कड़े निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अनुशंसा किए बिना कोई भी प्रकरण नहीं भेजना है। उन्होंने अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई को निर्देशित किया कि तहसीलदारों के बीच कार्य विभाजन करें।
कलेक्टर ने जिले के विभिन्न गांव में लगाए गए ग्रामीण राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लें और आय ,जाति ,निवास एवम अन्य प्रमाण पत्र वितरण भी सुनिश्चित करें।
इसी तरह कलेक्टर ने ऑनलाइन पंजीयन पर नामांतरण की जानकारी एवं ऑनलाइन स्थिति, भूमि आवंटन एवम व्यवस्थापन संबंधी आवेदनों के निराकरण, नजूल नामांतरण एवमनवीनीकरण , व्यपवर्तन की वसूली एवं राजस्व वसूली,कृष्ण कुंज , आरबीसी 6(4) जनक्षति मुआवजा राशि वितरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना ,मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत आय ,जाति निवास प्रमाण पत्रों का निराकरण, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण ,चिटफंड प्रकरणोंकी नीलामी की जानकारी सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन आर साहू ,अपर कलेक्टर श्री बी सी साहू ,सभी एसडीएम ,सभी तहसीलदार ,नायब तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
-
-
कलेक्टर डॉ भुरे ने किया निरीक्षण, रीडर की एक वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश
रायपुर / कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे कार्यालय निरीक्षण पर आज तिल्दा तहसील पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में राजस्व प्रकरणों और रिकॉर्ड का औचक निरीक्षण किया। डॉ भुरे ने अविवादित नामातंरण, अविवादित बंटवारा, अविवादित सीमाकंन से लेकर किसान किताब बनाने जैसे कामों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। इस दौरान जब कलेक्टर ने तहसीलदार कोर्ट में रीडर की बंद अलमारी खुलवाई तो उससे कई ऐसे राजस्व प्रकरण मिले जिन्हे ई-कोर्ट में निपटारे के लिए दर्ज ही नहीं किया गया था। कलेक्टर ने रीडर श्री गणेश राम दिलहरे से इन प्रकरणों को दर्ज नही करने का कारण पूछा। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के स्पष्ट निर्देश है कि राजस्व प्रकरण प्राप्त होते ही उसे ई-कोर्ट में दर्ज किया जाना अनिवार्य है। राजस्व प्रकरणों को निपटारे के लिए ई-कोर्ट में दर्ज नही करते हुए उन्हें कार्यालय में बिना दर्ज किए लंबित रखने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई। डॉ भुरे ने शासकीय काम में लापरवाही और शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर तहसीलदार तिल्दा के रीडर श्री गणेश राम दिलहरे को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश एस.डी.एम श्री प्रकाश टंडन को दिए। उन्होंने एस.डी.एम को अपने अधीनस्थ सभी राजस्व न्यायालयों का नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने अपने दौरे पर नगर पालिका परिषद तिल्दा कार्यालय का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से क्षेत्र में संचालित योजनाओं तथा किए जा रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। सी.एम.ओ ने नगर पालिका क्षेत्र में बनी दुकानों का भूमि आधिपत्य नही मिलने के कारण दुकानों का बिक्री नही हो पाने की समस्या बताई। सी.एम.ओ ने एस.आर.एल.एम सेंटर और सब्जी मार्केट में दुकानों की भूमि आधिपत्य नही होने की जानकारी दी। डॉ भुरे ने इन प्रकरणों पर गंभीरता से निरीक्षण करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश एस.डी.एम को दिए।
- -
अवैध प्लाटिंग का मामला, कलेक्टर डॉ भुरे ने रजिस्ट्री पर लगाई रोक
रायपुर / नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने सेरीखेड़ी के दो खसरों 235 और 238 में दर्ज जमीन की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र में हो रही जमीनों की रजिस्ट्री में उप पंजीयक को गंभीरता से सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। राज्य शासन ने नया रायपुर विकास योजना में लेयर-2 के तहत छोटे-छोटे भूखण्डों में भूमि का उपविभाजन किया जाकर कॉलोनी का निर्माण अथवा बहुमंजिलीय फ्लैट का निर्माण प्रतिबंधित किया है।
राज्य शासन के निर्देश के बाद भी नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र के सेरीखेड़ी में विकास योजना के प्रावधानों के विपरीत अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण की शिकायत एन.आर.डी.ए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी की थी। कलेक्टर डॉ भुरे को सेरीखेड़ी में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खसरा नंबर 235 और 238 के भूखण्डों के छोटे-छोटे प्लाटों में विभाजित कर अवैध प्लाटिंग की भी शिकायत मिली थी। कलेक्टर ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सेरीखेड़ी के खसरा नंबर 235 और 238 की भूमि की खरीदी-बिक्री रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। कलेक्टर के निर्देश पर नवा रायपुर, अटल नगर के उप पंजीयक ने इन दोनों खसरों को ई-पंजीयन सॉफ्टवेयर में प्रतिबंधित खसरों की श्रेणी में दर्ज कर दिया है। अब इन दोनों खसरों की भूमि की खरीदी-बिक्री रजिस्ट्री नही हो पाएगी। कलेक्टर डॉ भुरे ने नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश भी संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए है। - -स्किल्ड ह्युमन रिसोर्स से सी-मार्ट का होगा संचालनदुर्ग । आज कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा भिलाई नगर के दौरे पर निकले थे, जहां उन्होंने आकाशगंगा सब्जी मंडी का मुआयना किया और पार्किंग व सफाई व्यवस्था को लेकर लोकल दुकानदारों से चर्चा की। मंडी में उन्हें कुछ जगह सफाई को लेकर अव्यवस्था दिखाई दी, जिस पर उन्होंने अपने साथ उपस्थित अधिकारियों को कार्य की प्रगति पर पैनी नजर रखने के लिए फोटोग्राफी और विडियोग्राफी जैसी टेक्नॉलाजी का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने अधिकारियों को कार्य के प्रोग्रेस की स्थिति जानने के लिए प्री व पोस्ट फोटोग्राफी तथा विडियोग्राफी करवाने के लिए कहा ताकि तुलनात्मक आधार पर आसानी से वस्तु स्थिति की समीक्षा की जा सके। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान पब्लिक प्लेस का दुरूपयोग न हो इसके लिए भी उपस्थित अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा।उचित प्रबंधन के लिए अकाशगंगा की सब्जी मंडी होगी शिफ्ट- कलेक्टर ने सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी के अध्यक्ष एवं वहां के व्यापारियों के साथ चर्चा की। जिसमें अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सीमित क्षेत्र होने के चलते सब्जी मंडी के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। सब्जी मंडी में पार्किंग व लोडिंग अनलोडिंग के लिए उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने उपस्थित जोन कमिश्नर को सब्जी मंडी के 110 व्यापारियों के साथ अवकाश के दिन मीटिंग लेने के लिए कहा। जहां व्यापारियों के साथ ही चर्चा करके प्लान बनाने व जमीन चिन्हित करने की बात कही ताकि भविष्य में शीघ्र से शीघ्र सब्जी मंडी को शिफ्ट कर उनकी समस्या का निराकरण किया जा सके।कलेक्टर नगर पालिका निगम भिलाई में स्थित सी-मार्ट भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने सी मार्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए स्किल्ड ह्युमन रिसोर्स द्वारा इसके संचालन कराने की बात कही। स्व-सहायता समूह के उत्पादों की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो उसके लिए बेहतर प्लान बनाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि समूह की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सके।पैकेजिंग और ब्रांडिंग मॉल के उत्पादों को देगी टक्कर - सी मार्ट में बेचे जाने वाले उत्पादों की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए यहां के उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।सीसी टी.वी. कैमरा से रखी जाएगी पैनी नजर- सी मार्ट में सुरक्षा के उद्देश्य से सीसी टी.वी कैमरा युक्त बनाया गया है। जिसे सी-मार्ट के अंदर बने कंट्रोल रूम से कंट्रोल किया जाएगा। इसमें लगे कैमरे नाईट विजन को भी सपोर्ट करते हैं इस कारण कम रोशनी में भी ये बेहतर से बेहतर फीचर क्वालिटी प्रदान करेंगे। इससे सी मार्ट में रखे गए उत्पादों की निगरानी के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी आसानी से पैनी नजर रखी जा सकेगी। 5 फूड काउंटर स्टॉल का ग्राहक उठाएंगे लुप्त- सी मार्ट के मेन एन्ट्री पर 5 फूड स्टॉल की व्यवस्था भी की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से लेकर चायनिज व चाट जैसे काउंटरों की व्यवस्था होगी। इन फूड स्टॉल काउंटर का संचालन कुकिंग एक्सपर्टस के द्वारा किया जाएगा ताकि आने वाले नागरिकों को साफ-सुथरा और लजीज व्यंजन प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने मदर टेरेसा जोन 03 वार्ड नंबर 33 में स्थित मंगल भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को इसे प्राइवेट मैरिज गार्डन के तर्ज पर डेवलप करने के लिए कुछ दिशा निर्देश दिए। भवन के बाहरी क्षेत्र में प्लांटेशन के लिए कहा, ताकि भवन का स्वरूप ज्यादा से ज्यादा ईको फ्रेंडली लगे।इस मंगल भवन में 25 कमरे और एक हॉल है जिसमें 12 कमरे ग्राउंड फ्लोर पर और 13 कमरे प्रथम तल पर हैं। यहां सभी समाज के लोग शादी एवं अन्य कार्यक्रम के लिए इसकी बुकिंग करा सकते हैं।इस अवसर पर दुर्ग के नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम भिलाई आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर और संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- भिलाई नगर/ 6 जुलाई दिन बुधवार को आज वन होम वन ट्री अभियान के तहत समस्त जोन क्षेत्रों के माध्यम से पौधों का वितरण किया गया। घरों तक पौधे पहुंचाने के लिए सभी जोन से पौधों की व्यवस्था निगम प्रशासन ने की थी। इसी के तहत निगम मुख्य कार्यालय में भी पौधे वितरण के लिए स्टॉल लगाकर निःशुल्क पौधा दिया गया। वितरण के लिए बदाम, आंवला, नीम, करंज, कदंब, कटहल, आम, पुत्रजीवा जैसे छायादार एवं फलदार पौधे प्रदान किए गए। नगर निगम के मुख्य कार्यालय के स्टॉल से महापौर नीरज पाल, नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने शहरवासियों को पौधों का वितरण अपने हाथों से किया और पौधे लगाकर इसे सहेजने की अपील की। वन होम वन ट्री के तहत निगम के समस्त जोन क्षेत्र में भी पौधे रोपित किए गए। वहीं जनप्रतिनिधियों की भी बढ़-चढ़कर भागीदारी रही। इसी के तहत पथ वृक्षारोपण को भी आज प्रारंभ किया गया। पथ वृक्षारोपण के तहत कुरूद शासकीय स्कूल के सामने से सड़क के किनारे महापौर नीरज पाल, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी एकांश बंछोर, पर्यावरण एवं उद्यानिकी प्रभारी नेहा साहू, वैशाली नगर, निगम जोन कार्यालय के जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या, महापौर परिषद के सदस्य आदित्य सिंह, पार्षद अभिषेक मिश्रा, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता डी.के. वर्मा, सहायक अभियंता आर एस राजपूत ने पौधे रोपित किए। पथ वृक्षारोपण के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम निगम द्वारा किया गया। इधर महापौर ने स्कूली बच्चों एवं स्टाफ के साथ मिलकर भी पौधे रोपित किए। महापौर के निर्देश पर स्कूल के बच्चों को अपने घरों में लगाने के लिए सभी को पौधे वितरण किया गया। शहर में हरियाली लाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का वितरण तथा पौधे रोपित किए गए तथा इसकी सुरक्षा एवं इसे सहेजने की अपील सभी से की गई।
- बिलासपुर। ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक एडीएम श्री ए.आर. कुरूवंशी की अध्यक्षता में आज यहां मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 10 जुलाई को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पुलिस, नगर निगम, सिम्स अस्पताल एवं बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिये गये। एडीएम ने शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सदभावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।बैठक में एडीशनल एसपी श्री उमेश कश्यप, एसडीएम श्री तुलाराम भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट श्री एस.एस.दुबे, शांति समिति के सदस्य नगर निगम सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, श्री हबीब मेमन सहित अन्य सदस्य एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर। छ.ग. शासन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा कराने हेतु 15 जुलाई तक समय सीमा तय किया गया है। उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे किसानों को विपरीत मौसम जैसे कम तापमान, अधिक तापमान, बीमारी अनुकूल मौसम, कीट व्याधियों का प्रकोप, कम या अधिक वर्षा की स्थिति निर्मित होना, ओला वृष्टि, चक्रवाती हवाएं आदि से उद्यानिकी फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा लागू की गई है।खरीफ वर्ष 2022 में रायपुर जिला अन्तर्गत बीमा कराने वाले कृषकों को अधिसूचित फसल के अनुसार निर्धारित ऋणमान का 5 प्रतिशत प्रीमियम राशि कृषक अंश के रूप में ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के कृषकों को जमा करने होंगे। खरीफ 2022 मौसम हेतु टमाटर, केला, बैंगन, मिर्च, अदरक, पपीता एवं अमरूद अधिसूचित फसल हैं। अऋणी कृषक फसल लगाने का प्रमाण पत्र, नक्शा, खसरा, आधार कार्ड अपने बैक पासबुक की छायाप्रति जिसमें आईएफएससी कोड, शाखा, खाता क्रमांक इत्यादि का स्पष्ट उल्लेख हो, जमा कर बीमा करा सकते हैं।बीमा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए बीमा कंपनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला स्तर पर अधिकृत श्री संतोष कुमार (मो. नं. 91563-16735) एवं विकासखण्ड स्तर पर अधिकृत धरसींवा के लिए श्री तुकाराम (मो. नं 9109533975) तिल्दा के लिए श्री कुलेश्वर चौहान (मो. नं. 7987171653), आरंग के लिए श्री विनय वर्मा ( मो. नं. 7440338737) एवं अभनपुर के लिए श्री विनोद कुमार साहू ( मो. नं. 9575235113) से संपंर्क किया जा सकता है। इसी तरह उद्यान विभाग के विकासखण्ड अधिकारियो धरसींवा विकासखण्ड़ हेतु श्री परमजीत सिंह गुरूदत्ता ( मो. नं. 76940-40000), तिल्दा हेतु श्री एन.के. सरकार (मो. नं. 94252-02821), आरंग के लिए श्री व्ही.के. ठाकुर (62643-36541) एवं अभनपुर के लिए श्री बी.पी. नायक ( मो. नं. 62645-44933) से भी संपर्क किया जा सकता है। उद्यान विभाग जिला रायपुर के उपसंचालक ने बताया कि बीमा कराने हेतु च्वाईस सेंटर, बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि, लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा एवं सहकारी समिति को अधिकृत संस्था बनाया गया है।
- रायपुर । संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कम्बाईण्ड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली सबेरे 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित की जायेगी। परीक्षा में 496 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू संचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शर्मा, को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिग सेनेटाइजेशन मास्क पहनना एवं सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
- दुर्ग । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के तत्वावधान में 08 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पावर हाउस भिलाई में रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 07 निजी नियोक्ताओं द्वारा 242 पदों के लिये नियुक्तियां की जाएगी। जिसमें एस.बी.लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड दुर्ग-भिलाई में डेवलपमेंट मेनेजर की 05 पद, लाईफ मित्रा हेतु 50 पद जिसके लिये अर्हता स्नातक, आयुसीमा, 18-40, वेतनमान 10000 से 15000 रुपये, नियुक्ति स्ािल -दुर्ग भिलाई में होगा। चोला एम. एस जनरल इंश्योरेंस रायपुर में डी.एस.टी. हेतु 10 पद, जिसके लिये अर्हता- 12वीं पास आयुसीमा- 20-32, वेतनमान 10000 रुपये, नियुक्ति स्थल-भिलाई, रायपुर, अभनपुर, कोरबा में होगा। विनीता इंडस्ट्रिज भिलाई में ऑफिस एग्जीक्यूटीव हेतु 01 पद, जिसके लिये अर्हता- स्नातक, कम्प्यूटर एवं इंग्लिश मीडियम योग्य, आयुसीमा 35-40, वेतनमान 5000 से 10000 रुपये, नियुक्ति स्थल भिलाई में होगा। रोप्पेन ट्रांसर्पाेटेशन प्रा.लि. भिलाई में बाईक राइडर हेतु 100 पद, जिसके लिये अर्हता- 10वीं पास ड्राइविंग लाइसेंस बाइक अथवा स्कूटी अनिवार्य, आयुसीमा 18-40, वेतनमान 10000 से 15000 रुपये, नियुक्ति स्थल - भिलाई, दुर्ग में होगा। एस. बी. लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड दुर्ग- भिलाई में लाईफ मित्रा हेतु 05 पद जिसके लिये अर्हता 10वीं, स्नातक, आयुसीमा 18-40, अनुभव 1 साल, वेतनमान 10000 से 30000 रुपये, नियुक्ति स्थल-दुर्ग में होगा। सुख किशन बायो प्लॉनटेक प्रा.लि. बिलासपुर में फील्ड ऑफिसर 21 पद, जिसके लिये अर्हता 12वी, स्नातकोत्तर एवं बाईक अनिवार्य आयुसीमा 20-32 वेतनमान 9500 से 18900 रुपये, नियुक्ति स्थल-कवर्धा, बेमेतरा में होगा। एन.आई.आई.टी.भिलाई में डाटा एन्ट्री आपरेटर 3 पद एवं बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटीव हेतु 02 पद, जिसके लिये अर्हता- स्नातक ( 50 प्रतिशत) एवं अंग्रेजी अनिवार्य आयुसीमा- 25 प्लस, वेतनमान 8000 से 10000 रुपये, नियुक्ति स्थल-भिलाई में होगा।इच्छुक आवेदक 08 जुलाई, शुक्रवार को समय प्रातः 11 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस एवं समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पावरहाउस भिलाई में उपस्थित हो सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg का अवलोकन कर सकते है।
- - राजस्व विभाग के रिकार्ड रूम में पड़ी पुरानी फाइलों का स्कैन कर किया जाएगा संरक्षण- पाटन ब्लाक में अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय, नगर पंचायत, जनपद पंचायत और पंजीयन कार्यालय का क्रमवार किया निरीक्षणदुर्ग। जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा यहां की संरचना और कार्य प्रणाली को बेहतर तरीके से समझने के लिए लगातार जिले का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने पाटन ब्लाक में अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय, नगर पंचायत, जनपद पंचायत और पंजीयन कार्यालय का क्रमवार निरीक्षण किया। जनता को मिलने वाली सेवाएं कितने सुलभ तरीके से मिल पा रही हैं यही इस निरीक्षण का उददेश्य था। कलेक्टर ने सभी कार्यालयों में संचालित विभिन्न शाखाओं का बारी-बारी अवलोकन अधिकारियों के उपस्थिति में किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय से संबंधित रिर्काडों को वर्गीकरण के अनुरूप मेन्टेन करने और लंबित प्रकरणों का शीघ्र से शीघ्र निराकरण करने को कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने तहसील, नगर व जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा, तकनीकी शाखा, पेंशन शाखा, जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा, लोक सेवा केंद्र, कांनूनगो शाखा, नाजिर एवं प्रतिलिपि शाखा, आवक-जावक शाखा, वाचक शाखा, स्वच्छ भारत मिशन शाखा और बिहान शाखा का बारिकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री अश्विनी देवांगन सीईओ जिला पंचायत, श्री विपुल गुप्ता एसडीएम पाटन उपस्थित थे।अनुविभागीय व तहसील कार्यालय में आए हुए आवेदकों से की मुलाकात - कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय व तहसील कार्यालय में आए हुए आवेदकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। आवेदक सीमांकन, पंजीयन व जाति- निवास प्रमाण पत्र जैसे कार्यों के लिए कार्यालय पहुंचे थे। जिसमें एक आवेदक ने अपने सीमांकन की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा कर रकबे के सीमांकन के तुलनात्मक आंकड़ों के आधार पर आवेदक की समस्या का तुरंत निदान करने का निर्देश तहसीलदार को दिया।रिकार्ड रूम में पड़ी फाईलों का स्कैन कर किया जाएगा संरक्षण- कलेक्टर ने अपने अवलोकन में पाया कि रिकार्ड रूम में विगत कई वर्षों का जमावड़ा है। क्योंकि राजस्व विभाग की फाइलों का डेटा बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन रिकार्डों को स्कैन कर व फाईलों को बाइंडिंग कराकर वर्गीकरण के आधार पर संरक्षित करने के लिए कहा।आमजनों के लिए सर्व-सुविधायुक्त और साफ-सुथरे रहेंगे कार्यालय- कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कार्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने और जनता के लिए सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए कहा। नागरिकों के लिए उचित बैठक व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था पर उन्होंने विशेष जोर दिया।कलेक्टर ने पोटिया में मोबाईल मेडिकल यूनिट से रोस्टर प्लान की जानकारी ली- दौरे के दौरान कलेक्टर पोटिया में संचालित हो रहे मोबाईल मेडिकल यूनिट में भी रूके, जहां उन्होंने मोबाईल मेडिकल यूनिट के डॉक्टर और स्टॉफ से आज के मरीजों की कुल संख्या के बारे में जानकारी ली और कैलेंडर आधारित रोस्टर प्लान के बारे में जाना।
-
- *बिलासपुर शहर में लगेगी स्व. रामाधार कश्यप की प्रतिमा: मुख्यमंत्री ने की घोषणा*
-*छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में रामाधार कश्यप की थी अग्रणी भूमिका: श्री भूपेश बघेल*बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के महान योद्धा एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण एवं विमोचन किया। उन्होंने प्रथम पुण्यतिथि पर स्वर्गीय रामाधार कश्यप की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिलासपुर शहर के किसी प्रमुख चौक पर स्वर्गीय रामाधार कश्यप की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरणदास मंहत ने की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय रामाधार कश्यप के अनन्य सहयोगी श्री मन्नूलाल साहू एवं श्री सुशील भोले का आयोजन समिति की ओर से शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप के जीवन संघर्ष पर आधारित पुस्तक ‘‘पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन के दुर्धर्ष नायक रामाधार कश्यप’’ का विमोचन एवं लोकार्पण किया। इस पुस्तक का संपादन साहित्यकार श्री डी. डी. महंत ने किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप जी बहुत ही सरल और सहज स्वभाव के व्यक्तित्व थे और पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए संचालित आंदोलन में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कश्यप ने राज्य निर्माण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई तथा अन्य लोगों को भी इस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्वर्गीय कश्यप जी राज्य निर्माण के स्वप्नद्रष्टा डॉ. खूबचंद बघेल से काफी प्रभावित थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के संरक्षण के महत्व को उजागर किया तथा आम जनता को शोषण और अन्याय से मुक्ति दिलाने के लिए पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का उद्घोष किया। कश्यप जी ने 1969 में पृथक छतीसगढ़ राज्य निर्माण को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में पर्चा फेंककर कर पूरे देश का ध्यान छत्तीसगढ़ की समस्याओं की ओर आकृष्ट किया था।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत ने कहा कि दुर्धर्ष का अर्थ है जिसको परास्त न किया जा सके और स्वर्गीय कश्यप जी ऐसे ही शख्शियत के मालिक थे। श्री कश्यप बहुत ही सहज, सरल और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए उनकी लड़ाई और संघर्ष अविस्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रभा देवी मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, बिलासपुर सांसद श्री अरुण साव, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पाण्डेय, मस्तूरी विधायक श्री कृष्णमूर्ति बांधी, लोरमी विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर महापौर श्री रामशरण यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थेे। -
-गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को मिल रही है खुशियां, अब पैसों की नहीं सताती है चिंता, गोबर बेच कर रहे हैं सपनों को साकार*
-*गोधन न्याय योजना में अब तक 283.10 करोड़ रूपए का हो चुका है भुगतान,गौठानों से जुड़ी महिला समूहों को हो चुकी 72.19 करोड़ की आय*रायपुर । बैकुण्ठपुर के भर्रा की रहने वाली मीनल का एक सपना था कि उनका खुद का एक घर हो, लेकिन ये सपना लंबे समय से सपना ही बना हुआ था। मीनल के पास पैसे नहीं थे कि वो अपने लिए घर बनाए। मीनल ने गांव में दूसरे की घरों की दीवारों को मजबूत करने के लिए अक्सर उनपर गोबर की पुताई करती थी, लेकिन आज इसी गोबर को बेचकर मीनल ने अपने लिए मजबूत घर बना लिया है। गोधन न्याय योजना की मदद से मीनल ने 140 क्विंटल गोबर बेचकर 28 हजार रूपए कमाए और गोबर से 500 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर बेचने से 5 लाख रूपए की आय अर्जित की। मीनल का ये कारवां अभी थमा नहीं है और वो इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहती है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा शुरू की गयी गोधन न्याय योजना की ये कहानी सिर्फ मीनल की ही नही है, छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के शुरू होने के बाद से ऐसे कई जीवंत उदाहरण सामने आए हैं जिसमें गोबर बेचकर लोगों ने अपने सपनों को साकार किया है। किसी ने गोबर बेचकर मोबाइल खरीदा, किसी ने मोटरसायकिल, किसी ने गहने तो किसी ने अपने बेटी की शादी की है।मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना के शुरू करने के पीछे का उद्देश्य पशुपालकों की आय में वृद्धि, पशुधन की खुली चराई में रोक लगाकर फसलों की सुरक्षा, द्विफसली क्षेत्र का विस्तार करना, जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देना, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना, भूमि की उर्वरता में सुधार करना और सुपोषण को बढ़ावा देना है।छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना पूरे देश में लोकप्रिय योजना का रूप ले चुकी है जिसकी प्रशंसा भारत सरकार ने भी की है। इस योजना से ग्रामीण और शहरी इलाकों में गौ पालकों को आमदनी का अतिरिक्त जरिया मिला है।गोधन न्याय योजना देश दुनिया की इकलौती ऐसी योजना है जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में 2 रूपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गौठानों में 15 जून तक खरीदे गए गोबर के एवज में गोबर बेचने वाले ग्रामीणों को 147.06 करोड़ रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है। गौठान समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को अब तक 136.04 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।गौठानों में महिला समूहों द्वारा गोधन न्याय योजना के अंतर्गत क्रय गोबर से बड़े पैमाने पर वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट एवं सुपर कंपोस्ट प्लस खाद का निर्माण किया जा रहा है।गौठानों में महिला स्वसहायता समूहों अन्य आयमूलक गतिविधियों का भी संचालन किया जा रहा है जिससे महिला समूहों को अब तक 72.19 करोड़ रूपए की आय हो चुकी है। राज्य में अब तक गौठानों से 13,969 महिला स्वसहायता समूह सीधे जुड़ चुके हैं जिनकी सदस्य संख्या 82,874 है ।