ब्रेकिंग न्यूज़

रैंप योजना के तहत पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बिलासपुर/भारत सरकार की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) द्वारा संचालित रैंप योजना (RAMP – Raising and Accelerating MSME Performance) (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के प्रदर्शन को बढ़ाने की योजना )के अंतर्गत उद्यमियों एवं महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 30 जनवरी से 1 फरवरी तक सरकंडा स्थित एक निजी होटल में किया गया।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पर्यटन जैसे उभरते क्षेत्र में स्वरोजगार, उद्यम स्थापना एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना रहा, विशेष रूप से महिला उद्यमियों को आगे लाने पर विशेष जोर दिया गया।
  कार्यशाला के पहले दिन प्रतिभागियों को पर्यटन क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार एवं व्यवसायिक अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षक कृतेश हिरवानी ने पर्यटन उद्योग की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाएँ, होम-स्टे, ट्रैवल सर्विस, टूर गाइड, होटल प्रबंधन, स्थानीय उत्पादों के विपणन एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोजगार सृजन जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को यह भी बताया कि सीमित संसाधनों के साथ किस प्रकार छोटे स्तर पर पर्यटन आधारित उद्यम शुरू किए जा सकते हैं।
उद्यम पंजीयन एवं वित्तीय सहायता पर मार्गदर्शन
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों का उद्यम पंजीयन भी कराया गया, जिससे उन्हें भविष्य में उद्यम स्थापना, सरकारी योजनाओं का लाभ एवं बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने में सुविधा मिल सके। साथ ही एमएसएमई से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, अनुदान एवं सब्सिडी की जानकारी भी दी गई।
    कार्यक्रम का संयोजन गार्गी फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती बिंदु कच्छवाहा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रैंप योजना के माध्यम से उद्यमियों, विशेषकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने और सीखी गई जानकारियों को व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित किया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रतिभागियों में उद्यमशीलता की समझ विकसित हुई जो उन्हें पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों की पहचान करने में सहायक होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य   रोजगार  के अवसर की पहचान के साथ स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना भी रहा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english