कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के ’पहले मतदान फिर दुकान’ अभियान का किया शुभारंभ
व्यापारियों से अधिक से अधिक मतदान करने किया आग्रह
दुकानों में मिलेगा जागरूकता संदेश लिखा हुआ रसीद
रायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने आज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मतदाता जागरूकता अभियान ’’पहले मतदान फिर दुकान’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापारियों से अधिक से अधिक मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर ने व्यापारियों को इस अभियान के लिए बधाई एवं शुभकामना दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार मतदान समय प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 6 बजे तक चलेगी। डॉ. सिंह ने कहा कि हमें अपने लिए, जनहित कार्यों के क्रियान्वयन के लिए मतदान करना होगा। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठान में हर वर्ग के लोग अपनी आवश्यकता के वस्तु खरीदने प्रति दिन आते हैं, जिससे व्यापारी वर्ग आसानी से मतदान के लिए प्रेरित कर सकता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग, समाज का सबसे जिम्मेदार वर्ग होता है। यदि वह ठान ले तो हर कार्य को परिणाम तक पहुंचा सकता है। हम रायपुर में मतदान कर पूरे देश में यह संदेश देगें कि छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र कितना मजबूत है और यहां के लोकतंत्र की जड़ें कितनी गहरी हैं।
कलेक्टर ने कहा कि पहले के चुनाव में यह अनुभव रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग का प्रतिशत हमेशा अच्छा रहा है पर शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है। जिला प्रशासन स्वीप टीम द्वारा विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बराबर आ जाए। उन स्वतंत्रा संग्राम के सेनानियों जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर हमे स्वतंत्र मतदान अधिकार दिलाये उनको सच्ची श्रद्धांजलि देना है तो शतप्रतिशत मतदान अवश्य करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर ज़िला एसएसपी श्री संतोष सिंह ने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व इसको चरितार्थ करते हुए लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को हर मतदाता गर्व से मनाएँ इसमें हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो जिसके लिये चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स द्वारा किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि हमे काफ़ी संघर्ष के बाद हर वर्ग को मतदान करने का अधिकार मिला हैं उन संघर्ष को व्यर्थ नही जाने देना है।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी ने कहा कि लोकतंत्र के सुनहरे पर्व में व्यापारी समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा जिस प्रकार से हमने विधानसभा चुनाव के समय पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाये थे वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी हम मतदाता जागरूकता के लिए अभियान चलायेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए नवाचार करते हुए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के बिल पर लगने वाले मुहर में 7 मई मतदान के लिए जागरूक संदेश लिखवाया गया है जो ग्राहकों को दिया जाएगा जिससे उन्हें प्रेरणा मिले। श्री परवानी ने कहा कि हमारे सभी व्यापारी सबसे पहले मतदान करेंगे और अपने दुकान, व्यापारिक संस्थान के समस्त कर्मचारियों को मतदान करने के लिए आग्रह करेंगे उसके पश्चात व्यापार प्रारंभ करेंगे। जिला पंचायत के सीईओ ने संबोधित करते हुए स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment