बहू ने ससुर की हत्या की ! प्राथमिकी दर्ज
सुल्तानपुर (उप्र)। सुल्तानपुर जिले के करौंदीकलां थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति की डंडे से कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में उसकी बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के करौंदीकलां थाना क्षेत्र के असलाहुद्दीनपुर गांव निवासी खेताऊ (68) की रविवार को उसके छोटे बेटे रामजीत की पत्नी आरोपी निक्कू ने डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि रामजीत की करीब नौ साल पहले मौत हो चुकी है। उसकीआरोपी पत्नी निक्कू की अपने ससुर खेताऊ से घरेलू मामलों को लेकर अक्सर विवाद होता था। सूत्रों ने बताया कि रविवार को विवाद बढ़ने पर आरोपी निक्कू ने खेताऊ के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। गम्भीर रूप से घायल खेताऊ को कादीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आरोपी महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment