मौसम विभाग ने अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित चार राज्यों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 39 टीमें तैनात
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल - एन.डी.आर.एफ. ने बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए है। एन.डी.आर.एफ. ने चार राज्यों में 39 दल तैनात किए है। पंजाब में 14, हिमाचल प्रदेश में 12, उत्तराखंड में 8 और हरियाणा में 5 टीमें तैनात की गई है।
उत्तर भारत के साथ ही यूपी में भी बारिश का कहर जारी है. राज्य में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं आईएमडी (IMD) ने राज्य के छह जिलों में मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 51 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं राज्य में कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.
मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस और आगरा में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की. विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी इन सभी छह जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा विभाग के ओर से राज्य के 51 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment