नया ‘एयर मॉनिटर' लगभग पांच मिनट में कोविड के स्वरूपों का पता लगा सकता है
नयी दिल्ली ।अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसा ‘एयर मॉनिटर' विकसित किया है जिसके बारे में उनका कहना है कि यह किसी कमरे में लगभग पांच मिनट में सार्स-कोव-2 वायरस के किसी भी स्वरूप का पता लगा सकता है। संबंधित उपकरण अमेरिका के सेंट लुइस स्थित वाशिंगटन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने तैयार किया है। इस उपकरण का उपयोग अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल प्रतिष्ठानों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर सार्स-कोव-2 का पता लगाने और इन्फ्लूएंजा एवं ‘रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस' (आरएसवी) जैसे अन्य श्वसन वायरस एरोसोल की संभावित निगरानी के लिए किया जा सकता है। उपकरण से संबंधित रिपोर्ट पत्रिका ‘नेचर कम्युनिकेशंस' में प्रकाशित हुई है। वाशिंगटन विश्वविद्यालय में तंत्रिका तंत्र के प्रोफेसर जॉन सिरिटो ने कहा, "फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है जो हमें बताता हो कि कोई कमरा कितना सुरक्षित है।" सिरिटो ने कहा, "यदि आप 100 लोगों के साथ एक कमरे में हैं, तो आप पांच दिन बाद यह पता नहीं लगाना चाहेंगे कि आप बीमार हो सकते हैं या नहीं। इस उपकरण को लेकर विचार यह है कि आप अनिवार्य रूप से हर पांच मिनट में जान सकते हैं कि कहीं किसी प्रकार का जीवित वायरस तो नहीं है।"

.jpg)





.jpg)

.jpg)
Leave A Comment