अभिजीत चक्रवर्ती एसबीआई कार्ड के सीईओ नियुक्त
नयी दिल्ली. अभिजीत चक्रवर्ती एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी मूल कंपनी भारतीय स्टेट बैंक ने चक्रवर्ती को एसबीआई कार्ड का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति दो साल के लिये की गयी है। वह 11 अगस्त को प्रबंध निदेशक पद से मुक्त हो रहे राम मोहन राव का स्थान लेंगे। चक्रवर्ती की नियुक्ति 12 अगस्त से प्रभावी होगी। चक्रवर्ती 1988 में एसबीआई से बतौर प्रशिक्षु अधिकारी जुड़े थे। वह फिलहाल बैंक में उप-प्रबंध निदेशक हैं।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment