चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
जयपुर. राजस्थान के राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चार बच्चे तालाब में डूब गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि राजसेठी पंचायत में घर के पीछे बने तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गए। उन्होंने बताया कि आठ से 11 वर्ष की उम्र के चारों बच्चे एक ही परिवार के दो भाइयों के बच्चे थे, जो तालाब में नहाने के दौरान डूब गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मी, शकीना, लाछा और सुरेश के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment