संकट के समय राज्यों के साथ खड़ा है केंद्र: नड्डा
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा है कि केंद्र भारी बारिश के बाद के हालात से निपटने वाले राज्यों के साथ खड़ा है और उसने हिमाचल प्रदेश के लिए "181 करोड़ रुपये" की दूसरी किस्त "जारी" कर दी है। नड्डा ने शुक्रवार को कुल्लू और मंडी जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और कहा कि केंद्र के अनुदान से राज्य के कर्ज के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी जो बारिश से हुए नुकसान के कारण बढ़ गया है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश को अंतरिम राहत के रूप में 2023-24 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से की दूसरी किस्त की अग्रिम राशि 180.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है। बयान में कहा गया है कि धनराशि जारी किये जाने से राज्य सरकार को बारिश से प्रभावित लोगों के लिए राहत उपाय करने में मदद मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में प्रभावित लोगों को सहयोग देने के लिए, केंद्र सरकार ने 10 जुलाई को एसडीआरएफ से राज्य को 180.40 करोड़ रुपये की केंद्रीय हिस्सेदारी की पहली किस्त जारी की थी। नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 180 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की थी और कुछ ही दिनों के भीतर "181 करोड़ रुपये" की दूसरी किस्त "जारी" कर दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र संकट के इस समय में राज्यों के साथ खड़ा है। उन्होंने दावा किया कि अब तक केंद्र ने पहाड़ी राज्य को 361 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आपदा संबंधी मांगों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि आपदा के कारण हिमाचल प्रदेश सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र के अनुदान से यह बोझ कम होगा। नड्डा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कुछ दिनों तक राज्य में रहेंगे और राज्य को हुए नुकसान की जानकारी लेंगे। हिमाचल प्रदेश में कई दिनों की भारी बारिश के कारण सड़कें बह जाने और कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण अब तक कम से कम 91 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया है।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment