जीडीपी में कृषि के योगदान को 22 प्रतिशत तक ले जाना एक बड़ी चुनौती: गडकरी
नागपुर,। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि फिलहाल देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती सकल घरेलू उत्पाद में कृषि के योगदान को 22 प्रतिशत तक ले जाना है। यहां डॉ. सी डी मयी पुरस्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उसके बाजार भाव से अधिक है जिसके कारण केंद्र को इस कृषि ऊपज को खरीदने के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये खर्च करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसानों को उपज बढ़ाने के लिए नयी प्रौद्योगिकी अपनानी चाहिए तथा उन्हें हरित हाइड्रोजन और इथेनॉल के उत्पादन में भी योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्रोन छिड़काव से किसानों के लिए व्यय घटेगा तथा इसे इस क्षेत्र द्वारा अपनाया जाना चाहिए।

.jpg)





.jpg)

.jpg)
Leave A Comment