सड़कों पर घूम रहे मगरमच्छ को पकड़ा गया
अलीगढ़ . अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती इलाके में आतंक का पर्याय बने मगरमच्छ को बुधवार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नई बस्ती इलाके में कुछ लोगों ने अपने घरों के आसपास एक पूर्ण विकसित मगरमच्छ के घूमने की सूचना दी थी आज वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पुराने शहर के बीच एक तालाब से उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि नई बस्ती में कुछ निवासियों के शोर मचाने पर वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम इलाके में पहुंची और पुलिस की मदद से मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाब रही। सूत्रों ने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मगरमच्छ शहर के बीचोबीच स्थित तालाब में कैसे पहुंचा।

.jpeg)





.jpg)

.jpg)
Leave A Comment