मंदिर में लूट के दौरान बदमाशों ने महिला की हत्या की
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बदमाशों ने मंदिर में लूट के दौरान एक 50 वर्षीय महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर नरखेड पुलिस थाना क्षेत्र के मोवाड गांव में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मुन्नी उर्फ मंजूषा उर्फ मनीषा आप्टे के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने लूट के दौरान महिला के शोर मचाकर लोगों को सचेत करने से रोकने के लिए उस पर हमला किया। लुटेरों ने कथित तौर पर महिला के सिर को पकड़ उसे सड़क पर दे मारा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि इसके बाद लुटेरों ने शव को पास के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की सुबह सामने आई। मंदिर के ताले टूटे हुए थे और कुछ कीमती सामान गायब था।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment