सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन अन्य घायल
जयपुर. राजस्थान में अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक एसयूवी कार पुलिया की दीवार को तोड़ 20 फुट नीचे गिर गई जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि यह वाहन पुलिया की दीवार को तोडते हुए 20 फुट नीचे जा गिरी, जिससे उसमें सवार अशोक चौधरी ऊर्फ आशू (32) और दिनेश जोगी (28) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गये। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment