पांच साल में सरकारी नौकरियों में 4.63 लाख से अधिक अभ्यर्थी भर्ती हुए: केंद्र सरकार
नयी दिल्ली. सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल मार्च तक पांच साल की अवधि में 4.63 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियों में भर्ती किया गया है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘01.04.2018 से 31.03.2023 तक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) की ओर से कुल 4,63,205 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की गयी जिनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी भी हैं।'' उन्होंने कहा इसके अलावा, एसएससी और आरआरबी ने 2023-24 की पहली तिमाही में नियुक्ति के लिए 1,03,196 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय पर रिक्त पदों को भरने के लिए सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश जारी कर दिये हैं। सिंह ने कहा, ‘‘भारत सरकार रोजगार मेले आयोजित कर रही है जो सभी खाली पदों को भरने के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम कर सकते हैं।'' केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि अनेक मंत्रालयों और विभागों में खाली पदों को भरने की एक सतत प्रक्रिया है।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment