भारतीय दवा उद्योग विश्व स्तर पर 'संकटमोचक' रहा है: नकवी
नयी दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि भारतीय दवा उद्योग ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ''संकटमोचक'' की भूमिका निभाई और इसके लिए पूरी दुनिया ने उसकी तारीफ की है। नकवी ने यहां पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम में कहा कि जब कोविड महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था, तब भारतीय दवा उद्योग ने देशवासियों को सुरक्षित रखने के साथ ही पूरी मानवता की सेहत और कल्याण को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सभी के लिए खुशी और समृद्धि सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता के चलते भारत निस्वार्थ भाव से सफलतापूर्वक पूरी मानवता की सेहत का रक्षक बन गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय दवा उद्योग को कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए विश्व स्तर पर ''संकटमोचक'' के रूप में तारीफ मिली है। नकवी के कार्यालय ने एक बयान में उनके हवाले से कहा कि मोदी सरकार ने सभी के लिए, विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment