सरकार अपराध प्रभावित क्षेत्रों में बाल देखभाल संस्थापित के लिए सहायता देगी- स्मृति ईरानी
नई दिल्ली। केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आश्वासन दिया है कि सरकार उन क्षेत्रों या जिलों में बाल देखभाल संस्थान स्थापित करने के लिए हर सहायता उपलब्ध कराएगी जहां बच्चों के खिलाफ अपराधों की संख्या अधिक है और जहां बाल देखभाल संस्थान नहीं हैं या अतिरिक्त संस्थानों की जरूरत है। श्रीमती ईरानी कल मुंबई में बाल संरक्षण, सुरक्षा और कल्याण पर क्षेत्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने सभी हितधारकों से मंत्रालय को पत्र लिखकर इस समस्या की ओर सरकार का ध्यान दिलाने को कहा ताकि नए या अतिरिक्त बाल देखभाल संस्थान खोले जा सकें। उन्होंने बताया कि सरकार उन बाल कल्याण समितियों के लिए कार्यालय स्थापित करने और उनका प्रबंधन करने की भी व्यवस्था करेगी जिनके अपने कार्यालय नहीं हैं।
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने मुंबई में बाल संरक्षण, सुरक्षा और कल्याण पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया था। इसमें महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और द्वीव ने भाग लिया।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment