अष्टधातु की मूर्ति बरामद, दो लोग गिरफ्तार
बाराबंकी . जिले के थाना कोठी पुलिस ने गोमती पुल के निकट अष्टधातु की मूर्ति बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना कोठी पुलिस ने 2 लोगों को हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर जांच पड़ताल के लिए रोका और इनके पास से एक झोले से अष्टधातु की मूर्ति बरामद की । उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में मूर्ति की कीमत करीब आठ करोड़ रुपये बतायी जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे कुछ दिन पूर्व औरवा भवानी गांव से अपने घर जा रहे थे तभी उन्होंने रास्ते में देखा कि चार-पांच लोग मूर्ति को लाल कपड़े में बांधकर जमीन में गाड़ रहे थे। उन्होंने बताया कि उन लोगों के चले जाने पर आरोपियों ने मूर्ति जमीन से निकाल ली और आज उसे बेचने जा रहे थे ।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment