पति और बच्चों की मौत के सदमे में महिला ने तेजाब पीकर आत्महत्या की!
जूनागढ़ । गुजरात के जूनागढ़ शहर में एक जर्जर इमारत के ढह जाने की घटना में अपने पति और दो नाबालिग लड़कों की मौत के सदमे में 30 वर्षीय एक महिला ने तेजाब पीकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, महिला ने सोमवार को यहां एक इमारत ढह जाने की घटना में अपने पति और दो बच्चों को खो दिया था। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान मयूरी डाभी के रूप में हुई है, जिसकी मौत तेजाब पीने के कुछ घंटों बाद बुधवार तड़के यहां एक अस्पताल में हुई। पुलिस के मुताबिक, महिला अपने पति संजय डाभी (33) तथा बेटों तरुण (13) और दक्ष (सात) की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने तेजाब पी लिया। ए-खंड के थानाध्यक्ष निरीक्षक नीरव शाह ने बताया कि मंगलवार शाम में इस महिला ने अपने पति एवं दोनों बच्चों की मौत के गम में खुदकुशी करने के लिए शौचालय को साफ करने में प्रयोग होने वाले तेजाब को पी लिया। उन्होंने बताया कि मृतका का पति एक ऑटोरिक्शा चालक था और सोमवार को शहर के दातर मार्ग में दो मंजिला एक जर्जर इमारत के ढह जाने की घटना में जान गंवाने वाले चार लोगों में से एक था। तीन अन्य लोगों में महिला के बेटे तरूण और दक्ष तथा एक चाय दुकानदार शामिल थे। महिला सब्जी लाने गयी थी तथा उसके पति एवं दोनों बेटे इस इमारत के नीचे ऑटो रिक्शा में बैठकर उसका इंतजार कर रहे थे।

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment