2022-23 में अखिल भारतीय कोयला उत्पादन आठ सौ 93 मिलियन टन से अधिक-हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली। केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि देश में कोयले की कमी नहीं है। लोकसभा में आज एक लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि 2022-23 के दौरान अखिल भारतीय कोयला उत्पादन आठ सौ 93 मिलियन टन से अधिक था। इस उत्पादन से पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 14 दशमलव 77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। पांच सूत्रीय रणनीति अपनाकर मंत्रालय हाइड्रोकार्बन पर आयात निर्भरता कम कर रही है। मंत्रालय घरेलू उत्पादन, जैव ईंधन और नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाकर, ऊर्जा दक्षता नियमों को ग्रहण करके तथा परिशोधन प्रक्रियाओं और वैकल्पिक मांग को बढाने के प्रयास कर रहा है। सस्ती परिवहन पहल की दिशा में हाइड्रोकार्बन अन्वेषण तथा लाइसेंसिंग नीति और सतत विकल्प व्यापार की सुगमता बढायेंगे तथा कम्प्रेस्ड बायोगैस से उत्पादन के लिए पारिस्थितिकी तंत्र निर्मित करेंगे।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment