पति की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े की नहर में फेंके...!
पीलीभीत . जिले के गजरौला इलाके में घरेलू हिंसा से परेशानी पत्नी ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काट कर पति की हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर सीमेंट की दो बोरियों में भरकर उन्हें नहर में फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी महिला की निशानदेही पर पति के शव के टुकड़े और खून से सने कपड़ों को घर से 10 किलोमीटर दूर बरामद कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गजरौला के शिवनगर गांव निवासी आरोपी दुलारो देवी ने अपने पति रामपाल (60) की कुल्हाड़ी से काट कर कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को बोरियों में भरकर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गजरौला थाने की पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का कहना है कि उसने घरेलू हिंसा से परेशान होकर यह कदम उठाया।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment