तीन हथियारबंद लोगों ने जौहरी से पांच लाख रुपये के गहने लूटे
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में तीन बदमाशों ने बंदूक दिखा कर एक महिला व्यवसायी से कथित तौर पर पांच लाख रुपये का कीमती सामान लूट लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। महिला की आभूषण की एक दूकान है । एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर के रामेश्वरी इलाके में शनिवार की रात हुई। उन्होंने बताया कि शशि सोनी, रात के करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर कीमती सामानों का बैग लेकर अपने दुपहिया वाहन से घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी उसका पीछा करने लगे। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उसे रोक लिया और पिस्तौल दिखा कर बैग उनके हवाले करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश बैग लेकर फरार हो गए जिसमें 50 ग्राम सोना, छह किलोग्राम चांदी और 30,000 रुपये नगद थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment