दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी विक्रेताओं से मिले राहुल गांधी
नयी दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी की आजादपुर मंडी पहुंचे और वहां कुछ सब्जी व फल विक्रेताओं से मुलाकात की। गांधी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सब्जी विक्रेताओं से मिलते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शीर्षक देते हुए कहा, ''आज, भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, आजादपुर मंडी पहुंचकर वहां के विक्रेताओं-व्यापारियों से मुलाकात की। सभी से मिलकर उनके काम, उनकी समस्याओं एवं बढ़ती कीमतों पर चर्चा की तथा उनके भविष्य की आकांक्षाओं को जाना।'' कांग्रेस द्वारा साझा किए गए एक छोटे से वीडियो में राहुल गांधी को भीड़-भाड़ वाले बाजार में चलते हुए, लोगों से हाथ मिलाते हुए और वहां मौजूद लोगों से बात-चीत करते हुए देखा जा सकता है।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment