सीयूईटी-यूजी सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित नहीं है, छात्रों की समान स्तर पर जांच: शिक्षा मंत्रालय
नयी दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम पर आधारित नहीं है, बल्कि कक्षा 12 के विभिन्न विषयों की सामान्य समझ पर आधारित है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि यह परीक्षा विभिन्न बोर्डों के छात्रों की समान स्तर पर जांच करती है। उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों, विश्वविद्यालयों और संपूर्ण शिक्षा प्रणाली पर भार को कम करने के लिए शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी आयोजित किया जा रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘पाठ्यक्रम कक्षा 12 के स्तर पर विषय की सामान्य समझ पर आधारित है और इसलिए परीक्षा विभिन्न बोर्डों के छात्रों की समान स्तर पर जांच करती है। सीयूईटी, सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित नहीं है।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment