पांच हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये नकद से भरा बैग लूटा
जयपुर. राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह बाइक सवार पांच अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी बैंक कर्मी से पांच लाख रुपये नकद से भरा बैग लूट लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि फूलेटी घाटी के पास दो बाइकों पर सवार पांच हथियार बंद बदमाशों ने ‘ए यू स्मॉल बैंक' के कर्मचारी श्याम गौतम से पांच लाख रुपये नकद से भरा बैग लूट लिया। उन्होंने बताया, ‘‘बैंक कर्मचारी प्रतिदिन 10 किलोमीटर दूर शाखा में रकम जमा कराने के लिए जाया करता था। बदमाशों ने इसकी टोह लेने के बाद घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों की तलाश के लिये पुलिस दल गठित किए गए हैं।'' मीणा ने बताया कि पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

.jpeg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment