संविधान के अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी बनाने के चार वर्ष पूरे
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाने के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि केंद्र शासित प्रदेश अमृत काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से जम्मू-कश्मीर में एक व्यवस्था स्थापित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 के कार्यकाल में श्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और अब रोजगार और विकास को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। श्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि श्री मोदी ने हर दो महीने में लद्दाख के किश्तवाड़ और लेह के दूर-दराज के इलाकों सहित जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटा दिया गया था।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलगाववाद और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने वाली भेदभावपूर्ण व्यवस्था को समाप्त किया था।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment