जंगल में हाथियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई
चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य में हाथियों की गणना के लिये किये सर्वेक्षण की रिपोर्ट मंगलवार को यहां जारी की, जिसके अनुसार राज्य में हाथियों की संख्या में वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 2,961 हाथी हैं, जो 2017 की संख्या 2,761 से 200 अधिक है। इस साल 17 से 19 मई के बीच किए गए समकालिक सर्वेक्षण में तमिलनाडु के साथ-साथ केरल और कर्नाटक को भी शामिल किया गया। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों से जंगल में हाथियों की संख्या में वृद्धि हुई है।” रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 वन प्रभागों में से, मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या सबसे अधिक है। इसके बाद एमटीआर मासिनागुडी प्रभाग और एसटीआर हसनूर प्रभाग का स्थान आता है। रिपोर्ट के अनुसार, पांच हाथी अभयारण्यों में, नीलगिरी पूर्वी घाट हाथी अभयारण्य में हाथियों की संख्या सबसे अधिक है। इसके बाद अगस्त्यमलाई हाथी अभयारण्य, नीलांबर साइलेंट वैली-कोयंबटूर हाथी अभयारण्य और पेरियार हाथी अभयारण्य रहे।
- file photo



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment