सड़क दुर्घटना में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों की मौत, एक घायल
मुरैना . जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार और दोपहिया वाहन में हुई टक्कर में एक सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। रजोधा पुलिस चौकी के प्रभारी प्रज्ञा शील ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर रजोधा गांव के पास हुई दुर्घटना में बाइक पर सवार एक अन्य शिक्षक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित सीएम राइज स्कूल के तीन शिक्षक अपने कार्यस्थल से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पहचान कृष्णबिहारी चौबे और वीर बहादुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए तीसरे शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि बाइक से टकराने के बाद कार पलट गई और उसका चालक मौके से भाग गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment