हुंदै की माइक्रो एसयूवी एक्स्टर की 50 हजार से ज्यादा बुकिंग
नयी दिल्ली. हुंदै मोटर इंडिया की हाल ही में बाजार में पेश शुरुआती स्तर की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूी) एक्स्टर की 50,000 से ज्यादा बुकिंग हो गई हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह मॉडल इसी साल 10 जुलाई को पेश किया गया था। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, “इस एसयूवी ने देश में मानकों की नई परिभाषा तय की है और ग्राहकों को छह एयरबैग्स के साथ बेहतरीन सुरक्षा प्रदान की है। एक्स्टर को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। बाजार में उतरने से पहले जहां इस मॉडल को 10,000 से ज्यादा बुकिंग हो गईं थीं तो वहीं अब बाजार में उतरने के सिर्फ 30 दिन के अंदर इसकी 50,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं।” एक्स्टर की शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक है।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment