व्यापारी से 10 लाख रुपये से ज्यादा की लूट
व्यापारी से 10 लाख रुपये से ज्यादा की लूट
नयी दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात 20 वर्षीय एक युवक से उसके घर के बाहर बंदूक दिखाकर 10 लाख से ज्यादा रुपये कथित तौर पर लूट लिए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, न्यू सीलमपुर के रहने वाले उरुज से बुधवार देर रात एक बजकर 10 मिनट पर दो संदिग्ध लुटेरों ने बंदूक दिखाकर एक बैग लूट लिया जिसमें 10 लाख 80 हजार रुपये नकद थे। उन्होंने बताया कि उरुज धातु की शीट काटने का काम करता है और वह दूसरे पक्ष को पैसे पहुंचाने के लिए अपने चालक को रुपये देने जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, घटना न्यू सीलमपुर में उसके घर के ठीक बाहर हुई। पुलिस ने कहा कि सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास जारी है।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment