राष्ट्र 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयार, प्रधानमंत्री लाल किले से मुख्य समारोह में देश का नेतृत्व करेंगे
नई दिल्ली। 15 अगस्त को कल 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक लाल किला के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। श्री मोदी देशवासियों को संबोधित भी करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह का कल पूर्वाभ्यास किया गया।
इस वर्ष सरकार की जन-भागीदारी परिकल्पना के साथ कई नई पहल भी की जा रही हैं। देश भर से विभिन्न व्यवसायों के एक हजार आठ सौ से अधिक अतिथियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। इन अतिथियों में 660 से अधिक विशेष ग्राम पंचायतों के सरपंच और कृषि उत्पाद संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सैंट्रल विस्टा परियोजना और नये संसद भवन के श्रम योगियों को भी समारोह में बुलाया गया है। प्रत्येक राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश से 75 जोड़ों को अपनी पारंपरिक वेशभूषा में आमंत्रित किया गया है।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर दो वर्ष तक चला आजादी का अमृत महोत्सव का भी सम्पन्न हो जाएगा। इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू किया था।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment