तालाब में डूबने से चार लड़कों की मौत
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रविवार को तालाब में नहाने गये चार लड़कों की डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि यह घटना स्लीमनाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के नैगवा गांव में शाम करीब चार बजे हुई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि 11 से 14 साल की उम्र के चार लड़के उस समय डूब गए जब वे एक तालाब के पास खेलने के बाद नहा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्य मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। रंजन ने बताया कि खोजबीन करने पर इन लड़कों के परिजन तालाब के पास पहुंचे और उन्हें उनके कपड़े और साइकिल मिली। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने तालाब में लड़कों की तलाश की और उनके शवों को बाहर निकाला।
-file photo



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment