बाइकसवार बदमाशों ने स्कूल की शिक्षिका से फोन छीना, घायल
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साकेत इलाके में तीन लोगों ने 24 वर्षीय महिला शिक्षिका से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और इस दौरान वह ऑटोरिक्शा से गिरकर घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को दोपहर में घटना के बारे में सूचना मिली थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देवली के जवाहर पार्क की रहने वाली महिला शिक्षिका स्कूल से ऑटोरिक्शा करके घर लौट रही थी कि तभी साकेत के खोखा बाजार के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। अधिकारी ने बताया कि महिला ऑटो से गिर गई और उसे चोट आई है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है। पुलिस के मुताबिक, इलाके की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment