अमरनाथ यात्रा: श्रीनगर के मंदिर में छड़ी पूजन किया गया
श्रीनगर. नाग पंचमी के मौके पर सोमवार को यहां महादेव गिर दशनामी अखाड़ा स्थित श्री अमरेश्वर मंदिर में छड़ी मुबारक का पूजन किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच, छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने अन्य साधुओं के साथ पूजन किया। अधिकारियों ने कहा कि गिरि अब 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा की सुबह छड़ी मुबारक को पूजन और दर्शन के लिए अमरनाथ गुफा मंदिर लेकर जाएंगे। गिरि ने कहा कि यात्रा का 26-27 अगस्त को पहलगाम, 28 अगस्त को चंदनवारी, 29 अगस्त को शेषनाग और 30 अगस्त को पंचतरणी में रात्रि विश्राम होगा। एक जुलाई को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से 4.43 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ की यात्रा की है। कठिन यात्रा के दौरान 48 तीर्थयात्रियों की प्राकृतिक कारणों या दुर्घटनाओं से मृत्यु हो गई। वार्षिक तीर्थयात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment