प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुए व्यक्ति को सहायता मुहैया कराने के लिए अपना भाषण रोका
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां पालम हवाई अड्डे पर एक कार्यक्रम के दौरान अपना भाषण रोक दिया और अपनी टीम के चिकित्सकों से उस व्यक्ति का उपचार मुहैया कराने को कहा जो वहां बेहोश हो गया था। मोदी चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाने और दो देशों की यात्रा से लौटने पर उनके स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा यहां हवाई अड्डे पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने अपने भाषण के दौरान देखा कि भीड़ में एक व्यक्ति गर्मी के कारण बेहोश हो गया है तो उन्होंने अपना संबोधन रोक दिया। उन्होंने लोगों से उक्त व्यक्ति को एक तरफ ले जाकर और उसके जूते निकालकर उसकी सहायता करने को कहा। प्रधानमंत्री दो देशों की यात्रा से वापस लौटने पर चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए बेंगलुरु में एक संक्षिप्त समय के लिए रुकने के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट आए।

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment