65 हजार सरकारी स्कूलों में बच्चों को समझाया गया 'बैड टच का अर्थ
जयपुर। राजस्थान के स्कूली शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के बच्चों में 'असुरक्षित स्पर्श' (बैड टच) की समझ विकसित करने के लिए शनिवार को वृहद अभियान चलाया। इसके तहत 65 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के 57,18,360 बच्चों को 'गुड टच बैड टच' के बारे में बताया गया। विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि राज्य सरकार की अनुकरणीय पहल के तहत शनिवार को एक ही दिन में सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी 50 जिलों के समस्त सरकारी स्कूलों में एक साथ विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुए। उन्होंने बताया कि 'सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान' अभियान के इस पहले चरण में राज्य के 65,284 सरकारी विद्यालयों में 1,00,905 प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, इनमें 57,18,360 विद्यार्थियों को 'गुड टच बैड टच' के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में इस अभियान के तहत फिर से अक्टूबर और जनवरी 2024 में सत्र आयोजित होंगे। विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, राजस्थान सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में अब निजी स्कूलों को भी शामिल किया जाएगा। इसकी शुरुआत भी शनिवार को यहां एक निजी स्कूल में प्रशिक्षण सत्र आयोजित करके किया गया।

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment