प्रधान ने किया कॉमिक बुक ‘लेट्स मूव फॉरवर्ड' का विमोचन
नयी दिल्ली।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) और यूनेस्को द्वारा विकसित कॉमिक बुक ‘लेट्स मूव फॉरवर्ड' का विमोचन किया और कहा कि कहानी के माध्यम से यह पुस्तक मनोरंजन के साथ-साथ छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य एवं कल्याण को प्रेरित करेगी। शिक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, प्रधान ने मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण संदेश देने में कहानियों के महत्व पर भी जोर दिया और उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की और अधिक कॉमिक पुस्तकें तैयार की जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान यूनेस्को के साथ साझेदारी के महत्व और बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान विषय का भी उल्लेख किया और कहा कि कॉमिक पुस्तकों की मदद से इसे फैलाया जा सकता है।
प्रधान ने कहा कि ‘अन्वेषण’, ‘प्रयोग’ और ‘अनुभव’ बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। इस समय में भारतीय ज्ञान को मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में पूरे विश्व में फैलाने का उत्साह पैदा करना है। बयान के अनुसार, यह कॉमिक बुक एनसीईआरटी और यूनेस्को, नई दिल्ली के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है।
‘लेट्स मूव फॉरवर्ड’ कॉमिक बुक किशोरों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है और स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के 11 विषयगत घटकों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को समाहित करती है। इस पुस्तक में भावनात्मक कल्याण, पारस्परिक संबंध, लैंगिक समानता, पोषण और स्वास्थ्य, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, स्वस्थ जीवनशैली, प्रजनन स्वास्थ्य, इंटरनेट सुरक्षा जैसे बहुत सारे विषय शामिल हैं।

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment