केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रसोई गैस की कीमत घटाने के सरकार के फैसले की सराहना की
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने के सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन से पहले देश की महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से एक उपहार है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय लिया गया। सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा, ''रक्षाबंधन के एक दिन पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने देश की 33 करोड़ बहनों को एक उपहार दिया।'' उन्होंने कहा, "घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती बहनों के लिए राखी के शगुन से कम नहीं है।" ईरानी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ महिलाओं को पहले ही प्रति सिलेंडर 200 रुपये मिल रहे हैं और "राखी पर इतना बड़ा उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद।" देश में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ है वहीं करीब 31 करोड़ उपभोक्ता खाना पकाने के लिये रसोई गैस का उपयोग करते हैं।

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment