एलपीजी की कीमतों में कटौती गरीबों, मध्यम वर्ग को तोहफा: गोयल
नयी दिल्ली। सरकार की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की घोषणा गरीब और मध्यम वर्ग के लिए तोहफा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही है। सरकार ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए। सरकार के इस कदम से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। अभी राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 1,103 रुपये है। यह कीमत मई, 2020 की तुलना में दोगुनी है। कीमत कटौती के बाद दिल्ली में सिलेंडर का दाम घटकर 903 रुपये रह गया है। गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती और उज्ज्वला लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी देकर गरीब तथा मध्यम वर्ग को तोहफा दिया है।

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment