रिश्वत लेने के आरोपी दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलम्बित
गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। गाजीपुर जिले में रिश्वत लेने के आरोप में एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली में तैनात दारोगा अविनाश मणि तिवारी तथा सिपाही राजेंद्र प्रसाद पांडेय को निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निलम्बित दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे महाहर क्षेत्र में एक कपड़ा व्यवसायी लवकुश प्रजापति से उसका बकाया धन दिलाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। दोनों पुलिसकर्मियों का पांच हजार रुपये की कथित रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल होने के बाद उसपर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गयी है। सिंह ने बताया कि इससे पहले, एक महिला ने इन्हीं दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ 30 हजार रूपए का रिश्वत मांगने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। उसकी भी जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में भी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment