पोत ‘महेंद्रगिरि' का जलावतरण एक सितंबर को होगा
नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना ने बुधवार को कहा कि ‘प्रोजेक्ट 17ए' के तहत निर्मित अंतिम पोत ‘महेंद्रगिरि' का एक सितंबर को मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में जलावतरण किया जायेगा। नौसेना ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ द्वारा इसका जलावतरण किया जायेगा।
महेंद्रगिरि पोत का नाम ओडिशा स्थित पूर्वी घाट की एक पर्वत शिखर के नाम पर रखा गया है। यह 17ए फ्रिगेट का सातवां पोत है। यह युद्धपोत ‘प्रोजेक्ट 17 क्लास फ्रिगेट्स' के बाद के हैं, जिनमें बेहतर ‘स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर हैं। नौसेना ने कहा, “महेंद्रगिरि तकनीकी रूप से उन्नत जंगी पोत है और स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के भविष्य की दिशा में आगे बढ़ते हुए अपनी समृद्ध नौसैनिक विरासत को अपनाने संबंधी भारत के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।

.jpg)

.jpg)





.jpg)
Leave A Comment