चोट से वापसी करते हुए सर्बिया ओपन में हारे थीम
बेलग्रेड। जॉन मिलमैन ने चोट के बाद वापसी कर रहे आस्ट्रिया के डोमीनिक थीम को मंगलवार को यहां सर्बिया ओपन के पहले दौर में 6-3, 3-6, 6-4 से हराया। पिछले साल जून में दाईं कलाई में चोट के बाद टूर स्तर पर पहला मुकाबला खेल रहे दुनिया के तीसरे नंबर के पूर्व खिलाड़ी थीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन मिलमैन ढाई घंटे से कुछ अधिक देर चले मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे। आस्ट्रेलिया का दुनिया के 80वें नंबर का खिलाड़ी दूसरे दौर में सर्बिया के मियोमिर केकमानोविच से भिड़ेगा। चेक गणराज्य के जिरी लेहेका ने हेनरी लाकसोनेन को 6-2, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना दूसरे वरीय आंद्रे रूबलेव से होगा। अन्य मुकाबलों में सर्बिया के लास्लो जेयर ने हमवतन हमाद मेदजेदोविच को 6-4, 7-5 से, रोमन सफियुलिन ने मिखाइल यमेर को 7-5, 6-0 और ब्राजील के क्वालीफायर थियागो मोंटेइरो ने पुर्तगाल के जाओ सोसा को 6-4, 6-3 से हराया।
Leave A Comment