मेट्रो रेल भर्ती 2021: 31 मेंटेनर, जेई एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी, सैलरी 2 लाख तक
नई दिल्ली। गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2021: गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसी) ने असिस्टेंट मैनेजर, जॉइंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियरऔर मेंटेनर सहित एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 नवंबर 2021
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:
असिस्टेंट मैनेजर (रोलिंग स्टॉक) - 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिग्नलिंग) - 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर (एल एंड ई) - 3 पद
जॉइंट जनरल मैनेजर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम))- 1 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम))- 1 पद
मैनेजर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम))- 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - 4 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - 3 पद
सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - 2 पद
असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - 4 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - 4 पद
मेंटेनर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - 4 पद
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
असिस्टेंट मैनेजर (रोलिंग स्टॉक) - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई/बी. टेक (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स / औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स / पावर इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रुमेंटेशन / मैकेनिकल या समकक्ष) इंजीनियरिंग ग्रेजुएट।
सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक/डिप्लोमा होना चाहिए।
असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (सिविल / ट्रैक (ओ एंड एम)) - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
जूनियर इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2021 वेतन:
असिस्टेंट मैनेजर (रोलिंग स्टॉक) - 50 हजार- 1 लाख 60 हजार
असिस्टेंट मैनेजर (सिग्नलिंग)- 50 हजार- 1 लाख 60 हजार
असिस्टेंट मैनेजर (एल एंड ई) - 50 हजार- 1 लाख 60 हजार
जॉइंट जनरल मैनेजर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) -90 हजार - 2 लाख 40 हजार
मैनेजर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम))- 60 हजार - 1 लाख 80 हजार
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल / ट्रैक (ओ एंड एम)) - 50 हजार- 1 लाख 60 हजार
डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल / ट्रैक (ओ एंड एम)) -70 हजार - 2 लाख
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल / ट्रैक (ओ एंड एम)) - 46 हजार - 1 लाख 45 हजार
सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) -40 हजार - 1 लाख 25 हजार
असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (सिविल / ट्रैक (ओ एंड एम)) - 35 हजार - 1 लाख 10 हजार
जूनियर इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम))- 33 हजार - एक लाख
रखरखाव (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम))- 20 हजार - 60 हजार
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2021 आयु सीमा:
असिस्टेंट मैनेजर (रोलिंग स्टॉक) -32 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर (सिग्नलिंग)- 32 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर (एल एंड ई) - 32 वर्ष
जॉइंट जनरल मैनेजर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) -50 वर्ष
मैनेजर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम))- 40 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल / ट्रैक (ओ एंड एम)) -32 वर्ष
डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल / ट्रैक (ओ एंड एम)) -45 वर्ष
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - 30 वर्ष
सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - 30 वर्ष
असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (सिविल / ट्रैक (ओ एंड एम)) - 28 वर्ष
जूनियर इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम))- 28 वर्ष
मेंटेनर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम))- - 28 वर्ष
गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.gujaratmetrorail.com/careers/ से 12 नवंबर को या उससे पहले जमा कर सकते हैं।
Leave A Comment