विकी कौशल बने छत्रपति संभाजी महाराज, 'छावा' का ट्रेलर 22 जनवरी को होगा रिलीज !
नयी दिल्ली। विकी कौशल, जो अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, अब बड़े पर्दे पर छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने जा रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'छावा' का ट्रेलर 22 जनवरी 2025 को रिलीज़ होगा, और फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की वीरता और संघर्ष पर आधारित है. इस फिल्म को दिनेशविजान प्रोड्यूस कर रहे हैं और निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं. फिल्म में विकी कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज़ डेट 14 फरवरी 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (19 फरवरी) के करीब रखी गई है, जो इस ऐतिहासिक गाथा के महत्व को और भी खास बनाती है. फिल्म के ट्रेलर और रिलीज़ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. ‘छावा' विकी कौशल की एक और ऐतिहासिक भूमिका को दर्शाता है, जो उनके करियर का मील का पत्थर साबित हो सकता है.
Leave A Comment