सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' ट्रेलर हुआ रिलीज, 1 अगस्त को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
नई दिल्ली। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘धड़क 2’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है और यह एक इंटेंस लव स्टोरी के साथ कास्टिज्म जैसे सेंसिटिव मुद्दे को भी टच करती है. निर्माताओं ने जानकारी दी है कि फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर में सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री दमदार नजर आ रही है, जो फिल्म को खास बनाती है. कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां दो अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखने वाले युवा प्यार में पड़ते हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि उनका प्यार सिर्फ एक निजी रिश्ता नहीं बल्कि सामाजिक बंधनों और रुढ़ियों के खिलाफ बगावत भी है.
विजुअल्स खूबसूरत हैं, बैकग्राउंड म्यूजिक इमोशंस को और गहराई देता है. सिद्धांत चतुर्वेदी अपने इंटेंस अंदाज में इंप्रेस करते हैं, वहीं तृप्ति डिमरी का स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी स्ट्रॉन्ग है. डायरेक्शन शाजिया इकबाल का है, जिनकी नजर ट्रेलर में साफ नजर आती है – कहानी को सिर्फ लव स्टोरी तक सीमित नहीं रखा गया बल्कि समाज की जटिलताओं को भी दिखाने की कोशिश की गई है.
फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म दर्शकों के दिल को छू पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर पहले पार्ट जैसी सफलता दोहरा पाएगी या नहीं. फिलहाल ट्रेलर ने फैन्स की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ा दी है।
Leave A Comment