दुबई ट्रिप के दौरान अर्चना पूरन सिंह और उनका परिवार हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार
नई दिल्ली। अभिनेत्री और टेलीविजन हस्ती अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने पति परमीत सेठी और बेटों आर्यमान और आयुष्मान सेठी के साथ दुबई की यात्रा के दौरान एक ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने के बारे में खुलासा किया। अपने हालिया व्लॉग में अर्चना ने बताया कि उन्होंने iFly दुबई में इनडोर स्काईडाइविंग अनुभव के लिए स्लॉट बुक किए थे, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके नाम से कोई बुकिंग नहीं हुई थी। .
अर्चना अपने व्लॉग में खुलासा करते हुए कहती हैं कि हमने iFly दुबई में तीन स्लॉट बुक किए थे, लेकिन यह महिला कह रही है कि हमारी कोई बुकिंग नहीं है.। हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है क्योंकि जिस वेबसाइट से हमने भुगतान किया था, वह उनकी नहीं है। . दुबई में हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है। . हमने पहले ही भुगतान कर दिया है और टिकट सस्ते नहीं हैं... दुबई में हमारे पैसे डूब गए.। एक्ट्रेस ने अविश्वास जताते हुए कहा- ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि दुबई में ऐसा होगा,। वहां इतने सख्त नियम-कानून हैं। . लोग ऐसी हरकतें करने से डरते हैं।
वहीं उनके पति परमीत सेठी कहते हैं कि मैं स्तब्ध हूं… हजारों रुपए चले हो गए, पता चला यही स्कैम है। . उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि स्थिति पर भरोसा करना कठिन है। उनके बेटे आर्यमन ने भी बुकिंग प्रक्रिया के दौरान अपनी शंकाएं साझा कीं। . उन्होंने देखा कि वेबसाइट पर दिखाई गई यात्रा की अवधि भुगतान पृष्ठ पर चार मिनट से बदलकर दो मिनट हो गई थी। लेकिन उस समय उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा- मुझे लगा कि मुख्य वेबसाइट पर यह घोटाला नहीं हो सकता। इस व्लॉग ने कई दर्शकों को प्रभावित किया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे सतर्क यात्री भी, दुबई जैसे सख्त नियमों वाले स्थानों पर भी, परिष्कृत ऑनलाइन घोटालों का शिकार हो सकते हैं.। बहरहाल वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्चना को आखिरी बार 'नादानियां' में मिसेज ब्रगेंजा मल्होत्रा के रूप में देखा गया था और वह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एक स्थायी अतिथि के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करती रहती हैं।
Leave A Comment