शाहिद कपूर की 'लव लाइफ' ने समुंदर किनारे ढाया कहर
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत एक बार फिर अपने लेटेस्ट वेकेशन फोटोज को लेकर चर्चा में हैं। मीरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर समुंदर किनारे की अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनके लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.।
मीरा राजपूत ने वेकेशन के दौरान समंदर की लहरों के बीच फूलों वाले आउटफिट में बेहद ग्लैमरस अवतार में पोज दिए, जिसे देखने के बाद फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि मीरा ने ओपन हेयर, स्टाइलिश चश्मा और नैचुरल ब्यूटी से अपने इस लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया है। फोटोज शेयर करते हुए, मीरा ने बेहद खास कैप्शन में लिखा, 'स्द्यश2द्य4 ष्ठह्म्द्बद्घह्लद्बठ्ठद्द' यानी धीरे-धीरे बहती जा रही हूं।
शाहिद कपूर लवलाइफ मीरा राजपूत की इन फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने उन्हें 'नेचुरल ब्यूटी' कहा तो किसी ने 'ऑसम' लिखकर उनकी तारीफ की। कई यूजर्स का कहना है, कि मीरा की खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइनें भी फीकी पड़ जाती हैं।
बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने इसी महीने 7 जुलाई को अपनी शादी की 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है.। दोनों ने साल 2015 में शादी की थी, और अब ये कपल दो बच्चों बेटी मीशा और बेटा जैन के पेरेंट्स है।
जहां शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारियों में बिजी हैं, वहीं मीरा राजपूत ने भी प्रोफेशनल फ्रंट पर नई शुरुआत की हैं. उन्होंने हाल ही में अपना खुद का ब्रांड 'धुन' लॉन्च किया है।
Leave A Comment